हल्द्वानी: जिला कांग्रेस कमेटी बैठक में कार्यकर्ताओं को बूथ स्तर पर लोगों को पार्टी से जोड़ने के लिए के साथ 2022 विधानसभा चुनाव में बहुमत के साथ कांग्रेस को लाने का आह्वान किया गया है. उत्तराखंड में विधानसभा 2022 को देखते हुए कांग्रेस अपनी तैयारियों में जुट गई है. ऐसे में कांग्रेस अभी से अपने कार्यकर्ताओं में जोश भरने का काम कर रही है.
हल्द्वानी के कांग्रेस स्वराज भवन में जिला कांग्रेस कमेटी की बैठक हुई. जिसमें जिले के कांग्रेस कमेटी के पदाधिकारी और बूथ स्तर तक के पदाधिकारी मौजूद रहे. जिसमें कार्यकर्ताओं को आगामी चुनाव में पूर्ण बहुमत के साथ जीत दिलाने और लोगों को कांग्रेस से जोड़ने का आह्वान किया गया.
कांग्रेस जिलाध्यक्ष सतीश नैनवाल ने बताया कि चुनावी वर्ष है, ऐसे में बीजेपी ने प्रदेश नया मुख्यमंत्री दिया है. नए मुख्यमंत्री अभी से महिलाओं पर विवादित बयान देकर उनका अपमान करने का काम कर रहे हैं. उत्तराखंड की जनता अब बीजेपी को पूरी तरह से सबक सिखाने का मन बना लिया है.
पढ़ें: राज्यमंत्री रेखा आर्य के बदले सुर! गैरसैंण कमिश्नरी को बताया जनभावनाओं के खिलाफ
इसी को ध्यान में रखते हुए बूथ स्तर के कार्यकर्ताओं और पदाधिकारियों के साथ बैठक की गई. जिसमें आगामी चुनाव को लेकर रणनीति तय की गई. सतीश नैनवाल ने कहा कि कांग्रेस कार्यकर्ताओं को बूथ स्तर पर काम करने के निर्देश दिए गए हैं और कांग्रेस के कार्यकर्ता बीजेपी के नाकामियों को लोगों तक पहुंचा रहे हैं, जिससे आगामी विधानसभा चुनाव में कांग्रेस को मजबूती मिले.