हल्द्वानी: वनभूलपुरा क्षेत्र में लॉकडाउन के दौरान दो पक्षों में विवाद का मामला सामने आया है. मौके पर पहुंची पुलिस पर भी आरोपियों ने हमला किया है. फिलहाल पुलिस ने मामला शांत कराते हुए एक युवक को गिरफ्तार कर लिया है.
मिली जानकारी के अनुसार, लॉकडाउन के चलते बनभूलपुरा क्षेत्र को पुलिस ने पूरी तरह से सील किया हुआ है. उसके बाद भी कुछ लोग लॉकडाउन का उल्लंघन कर रहे थे. बताया जा रहा है कि लाइन नंबर 8 में रहने वाले पार्षद मोहम्मद गुफरान लॉकडाउन का उल्लंघन करने पर कुछ युवकों को समझा रहे थे, जिसके बाद युवकों से उनकी बहस हो गई और विवाद बढ़ना शुरू हो गया. बताया जा रहा है कि इस दौरान एक महिला ने पार्षद को थप्पड़ जड़ दिया. जिसके बाद दोनों पक्ष आमने-सामने आ गए और जमकर बवाल शुरू हो गया.
पढ़े- लॉकडाउन में मजदूर और व्यापारी कितने 'डाउन', ग्राउंड जीरो से रिपोर्ट
वहीं, सूचना के बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने मामले को शांत कराने की कोशिश की लेकिन, कुछ लोगों ने पुलिस पर भी हमला बोल दिया. जिसके बाद पुलिस ने बल प्रयोग कर लोगों को भगाया. फिलहाल पुलिस एक युवक को गिरफ्तार कर आगे की कार्रवाई कर रही है.