हल्द्वानी: डीआईजी कुमाऊं जगतराम जोशी ने हल्द्वानी कैंप कार्यालय में कुमाऊं मंडल के सभी पुलिस अधिकारियों के साथ बैठक की. बैठक के दौरान उन्होंने अपराध रिपोर्ट की समीक्षा की. इस दौरान डीआईजी ने हत्या से जुड़े मामलों का जल्द खुलासा करने के निर्देश दिए हैं.
डीआईजी कुमाऊं जगतराम जोशी ने बैठक के दौरान पुलिस अधिकारियों को रेंज के सभी जनपदों में नशे के खिलाफ जागरुकता अभियान चलाने और स्कूलों में छात्राओं की सुरक्षा में तेजी लाने के निर्देश दिए. साथ ही महिला पुलिस को और अधिक बड़े पैमाने पर विस्तार करने पर भी जोर दिया.
ये भी पढ़ें: 15 फरवरी का इतिहास : जब टैडी बियर से दुनिया की पहली मुलाकात हुई
डीआईजी ने सभी पुलिस अधिकारियों को निर्देशित किया कि उनके क्षेत्र में जो भी अपराधिक मामले लंबित हैं, उनका तुरंत निस्तारण किया जाए. बैठक के दौरान डीआईजी ने पिथौरागढ़ पुलिस के एसओजी जवान संदीप चंद्र को बेस्ट पुलिस मैन ऑफ द मंथ का अवार्ड भी दिया.