रामनगरः गर्मी का मौसम शुरू होते ही डायरिया का प्रकोप बढ़ने लगा है. इन दिनों रामनगर के कई अस्पतालों में लगातार डायरिया पीड़ित मरीज पहुंच रहे हैं. डायरिया की बीमारी से बच्चे, बुजुर्ग, महिलाएं और पुरुष सभी प्रभावित हैं. वहीं, डॉक्टरों ने बीमारी से बचने के लिए परहेज करने की सलाह दी है.
गर्मियों की शुरुआत होते ही उल्टी-दस्त से पीड़ित मरीजों की संख्या लगातार बढ़ने लगी है. रामनगर के संयुक्त चिकित्सालय में डायरिया और अतिसार से पीड़ित मरीजों की संख्या सबसे ज्यादा देखने को मिल रही है. अस्पताल के बाहर मरीजों की लंबी कतारें लग रही हैं.
ये भी पढे़ंःये क्या! लोकसभा चुनाव से पहले अपने ही घर में बेगाने हुए सीएम त्रिवेंद्र, बैनर-पोस्टर से तस्वीर गायब
संयुक्त चिकित्सालय के सीएमएस डॉ. टीके पंत ने बताया कि अस्पताल में सबसे ज्यादा डायरिया के मरीज पहुंच रहे हैं. लोगों को गंदा पानी पीने से परहेज करने की सलाह दी जा रही है. उनके मुताबिक डायरिया बीमारी जगह-जगह का गंदा पानी पीना और फास्ट फूड का सेवन करना मुख्य वजह है.
डॉ. टीके पंत के मुताबिक डायरिया से बचने के उपायः
- पानी हमेशा उबालकर पीना चाहिए.
- खुले में रखा खाना नहीं खाना चाहिए.
- शरीर में मिनरल की मात्रा बराबर रहनी चाहिए.
- किसी भी चीज को खाने से पहले अपने हाथों को अच्छी तरह से धो लेना चाहिए.
- डायरिया के दौरान ओआरएस का घोल पीना चाहिए.