ETV Bharat / state

आज बंद होगा कॉर्बेट नेशनल पार्क का ढिकाला जोन, 5 माह बाद होगी बुकिंग

मानसून को देखते हुए कॉर्बेट पार्क का मुख्य ढिकाला जोन हर साल की तरह 15 जून को यानी आज होगा बंद.

कॉर्बेट नेशनल पार्क का ढिकाला जोन.
author img

By

Published : Jun 15, 2019, 5:19 AM IST

रामनगर: कॉर्बेट नेशनल पार्क का ढिकाला जोन आज 15 जून की शाम को सैलानियों के लिए बन्द कर दिया जायेग. 6 महीने तक सैलानियों से गुलजार रहा ढिकाला जोन मानसून को देखते हुए पांच महीने के लिए बंद किया जा रहा है. इसी के साथ ही कॉर्बेट पार्क के सभी पर्यटन जोनों में रात्रि विश्राम की सुविधा भी बंद हो जाएगी. दोबारा ढिकाला जोन पर्यटकों के लिए 15 नवंबर को खोला जाएगा.

कॉर्बेट नेशनल पार्क का ढिकाला जोन.

कॉर्बेट नेशनल पार्क के ढिकाला जोन में रात्रि विश्राम या दिवसीय भ्रमण का प्रोग्राम अगर आप बना रहे हैं तो आपको यह प्रोग्राम अगले 5 माह के लिए स्थगित करना पड़ेगा. यह जोन हर साल की तरह 15 जून को मानसून सीजन के लिए बंद कर दिया जाएगा. हालांकि पार्क का बिजरानी जोन 30 जून को बंद होगा, जबकि झिरना और ढेला जोन साल भर सैलानियों के लिए खुला रहेगा. यदि बारिश अधिक होने की वजह से रास्ते खराब हुए तो झिरना और ढेला पर्यटन को भी कुछ समय बन्द रखने के बाद, मौसम और रास्ते दुरुस्त होते ही फिर से खोल दिए जायेंगे.

पढ़ें- शनिवार को बीजेपी कार्यालय में 'निशंक' का होगा जोरदार स्वागत, पार्टी नेताओं से भी करेंगे मुलाकात

आज बिजरानी, ढेला, झिरना, खिनानौली, सुल्तान, गैरल में स्थित वन विश्राम गृहों में भी पर्यटकों के लिए रात को ठहरने की सुविधा भी बंद हो जाएगी. क्योंकि, बारिश के दौरान जंगल में नदी नाले उफान पर रहते हैं, जिससे कच्ची सड़क क्षतिग्रस्त हो जाती हैं, जिस कारण कॉर्बेट पार्क में वाहनों का आवागमन ठप हो जाता है. इसलिए कॉर्बेट पार्क के ढिकाला पर्यटन जोन को सबसे पहले बंद कर दिया जाता है. मानसून सत्र बीत जाने के बाद 15 नवंबर को पुनः कॉर्बेट पार्क के ढिकाला जोन को सैलानियों के रात्रि विश्राम और दिवसीय जंगल भ्रमण के लिए खोल दिया जाता है.

रामनगर: कॉर्बेट नेशनल पार्क का ढिकाला जोन आज 15 जून की शाम को सैलानियों के लिए बन्द कर दिया जायेग. 6 महीने तक सैलानियों से गुलजार रहा ढिकाला जोन मानसून को देखते हुए पांच महीने के लिए बंद किया जा रहा है. इसी के साथ ही कॉर्बेट पार्क के सभी पर्यटन जोनों में रात्रि विश्राम की सुविधा भी बंद हो जाएगी. दोबारा ढिकाला जोन पर्यटकों के लिए 15 नवंबर को खोला जाएगा.

कॉर्बेट नेशनल पार्क का ढिकाला जोन.

कॉर्बेट नेशनल पार्क के ढिकाला जोन में रात्रि विश्राम या दिवसीय भ्रमण का प्रोग्राम अगर आप बना रहे हैं तो आपको यह प्रोग्राम अगले 5 माह के लिए स्थगित करना पड़ेगा. यह जोन हर साल की तरह 15 जून को मानसून सीजन के लिए बंद कर दिया जाएगा. हालांकि पार्क का बिजरानी जोन 30 जून को बंद होगा, जबकि झिरना और ढेला जोन साल भर सैलानियों के लिए खुला रहेगा. यदि बारिश अधिक होने की वजह से रास्ते खराब हुए तो झिरना और ढेला पर्यटन को भी कुछ समय बन्द रखने के बाद, मौसम और रास्ते दुरुस्त होते ही फिर से खोल दिए जायेंगे.

पढ़ें- शनिवार को बीजेपी कार्यालय में 'निशंक' का होगा जोरदार स्वागत, पार्टी नेताओं से भी करेंगे मुलाकात

आज बिजरानी, ढेला, झिरना, खिनानौली, सुल्तान, गैरल में स्थित वन विश्राम गृहों में भी पर्यटकों के लिए रात को ठहरने की सुविधा भी बंद हो जाएगी. क्योंकि, बारिश के दौरान जंगल में नदी नाले उफान पर रहते हैं, जिससे कच्ची सड़क क्षतिग्रस्त हो जाती हैं, जिस कारण कॉर्बेट पार्क में वाहनों का आवागमन ठप हो जाता है. इसलिए कॉर्बेट पार्क के ढिकाला पर्यटन जोन को सबसे पहले बंद कर दिया जाता है. मानसून सत्र बीत जाने के बाद 15 नवंबर को पुनः कॉर्बेट पार्क के ढिकाला जोन को सैलानियों के रात्रि विश्राम और दिवसीय जंगल भ्रमण के लिए खोल दिया जाता है.

Intro:नोट-कॉर्बेट पार्क के विजुअल अभी मोजो से नही सूट किये गये है। जब पार्क में जाने का मौका मिलेगा तब सूट किये जायेंगे।अतः इस खबर से सम्बन्धित विजुअल मेल से भेजे गये है । जबकि स्क्रिप्ट और बाइट मोजो से भेजी गई है।कृपया डेस्क खबर पर मेल से विजुअल उठा कर लगा लें।

एंकर-कॉर्बेट नेशनल पार्क का ढिकाला जोन आज 15 जून दोपहर बाद से सैलानियों के लिए बन्द कर दिया जायेग।5माह के लम्बे अंतराल के बाद सैलानियों के लिए पुनः15 नवम्बर को खोला जायेगा।हर साल कॉर्बेट प्रशासन मानसून सत्र को देखते हुए इस जोन को बंद कर देता है।


Body:वीओ- वन्य जीव व प्रकृति प्रेमियों के लिए एक बुरी खबर है।यदि आप कॉर्बेट नेशनल पार्क के ढिकाला जोन में रात्रि विश्राम या दिवसीय भ्रमण का प्रोग्राम बना रहे हैं तो आपको यह प्रोग्राम अगले 5 माह के लिए स्थगित करना पड़ेगा।क्योंकि कॉर्बेट नेशनल पार्क का ढिकाला जोन आज 15 जून दोपहर से पर्यटकों के लिए बंद कर दिया जाएगा। यह जोन हर साल 15 जून को मानसून सीजन के चलते बंद कर दिया जाता है। जो सैलानी ढिकाला में 15 जून से पहले रात्रि विश्राम का आनंद ले रहे थे।उन्हें आज दोपहर तक पार्क से वापस भेज दिया जाएगा।इस जोन के बंद होते ही पार्क में रात्रि विश्राम की सुविधा भी पर्यटकों के लिए बंद हो जाएगी ।पार्क का यह जोन सैलानियों के लिए फिर से 15 नवंबर को खोला जाएगा।हालांकि पार्क का बिजरानी जोन 30 जून को बंद होगा।जबकि पार्क का झिरना और ढेला जोन साल भर सैलानियों के लिए खुला रहेगा।यदि बारिश अधिक होने की वजह से रास्ते खराब हुए तो झिरना और ढेला पर्यटन को भी कुछ समय बन्द रखने के बाद, मौसम और रास्ते दुरुस्त होते ही फिर से खोल दिया जायेगा।आपको बता दें कि मानसून सत्र के चलते कॉर्बेट पार्क का ढिकाला जोन को सैलानियों की सुरक्षा के लिहाज से बंद कर दिया जाता है। क्योंकि बारिश के चलते कॉर्बेट पार्क में पढ़ने वाले नदी व बरसाती नाले उफान पर आ जाते हैं। जिस कारण रास्ते भी पूरी तरह ध्वस्त हो जाते हैं जिस कारण कॉर्बेट पार्क में वाहनों का आवागमन ठप हो जाता है।इसलिए कॉर्बेट पार्क के ढिकाला पर्यटन जोन को सबसे पहले बंद कर दिया जाता है।और मानसून सत्र बीत जाने के बाद 15 नवंबर को पुनः कॉर्बेट पार्क के ढिकाला जोन को सैलानियों के रात्रि विश्राम और दिवसीय जंगल भ्रमण के लिए खोल दिया जाता है ।

बाइट-संजीव चतुर्वेदी(कार्यवाहक निदेशक,कॉर्बेट नेशनल पार्क)


Conclusion:
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.