रामनगर: पहाड़ों में लगातार हो रही बारिश से धनगढ़ी नाले में दोपहर अचानक उफान आ गया. वहीं, इस उफान में जान जोखिम में डालकर चालक वाहनों को पार करते दिखे. मौके पर प्रशासन का कोई नुमाइंदा नजर नहीं आया.
बता दें कि रामनगर से 17 किलोमीटर दूर कुमाऊं और गढ़वाल को जोड़ने वाले धनगढ़ी नाले पर पुल निर्माण का कार्य प्रगति पर है. इस नाले में हर साल कोई ना कोई बड़ा हादसा होता है. पिछले वर्ष भी एक इनोवा कार इस नाले में बहने से एक ही परिवार के तीन लोगों की मौत हो गई थी.
ये भी पढ़ें: श्रीनगर में रेलवे की ब्लास्टिंग से दरक रही पहाड़ियां!, बाधित हो रहा NH-58
वहीं, आज दोपहर पहाड़ों पर हो रही बारिश से अचानक नाले में उफान आ गया. जिसकी वजह से नाले में दोपहिया और चार पहिया वाहन स्वामी जान जोखिम में डालकर पार करते हुए दिखाई दिए.
इस दौरान एक बाइक सवार महिला के साथ नाले को पार करता हुआ दिखा. इस दौरान नाले के बीचों बीच उसकी बाइक लड़खड़ाने लगी. हालांकि, गनीमत रही कि कोई बड़ा हादसा नहीं हुआ. वहीं, पीछे से आ रहे दो बाइक सवार मोबाइल से वीडियो बनाने में व्यस्त दिखे.