ETV Bharat / state

महिला आयोग की उपाध्यक्ष ने किया औचक निरीक्षण, नारी निकेतन का लिया जायजा - Nainital Women News

राज्य महिला आयोग की उपाध्यक्ष ज्योति शाह ने नारी निकेतन का औचक निरीक्षण किया. उन्होंने व्यवस्थाएं दुरुस्त करने का आदेश दिया.

Jyoti Shah Nari Niketan Inspection
महिला आयोग की उपाध्यक्ष का दौरा
author img

By

Published : Jan 19, 2021, 5:27 PM IST

हल्द्वानी: महिला आयोग उपाध्यक्ष ज्योति शाह मिश्र मंगलवार को हल्द्वानी दौरे पर थीं. उन्होंने नारी निकेतन और बाल सुधार गृह का औचक निरीक्षण किया. ज्योति शाह ने संप्रेषण गृह में महिलाओं और बच्चों की सुरक्षा और उनके रहन-सहन को लेकर दी जाने वाली सुविधाओं के बारे में जानकारी ली. निरीक्षण के बाद उन्होंने व्यवस्थाएं दुुरुस्त करने का आदेश दिया.

ज्योति शाह ने नारी निकेतन का निरीक्षण किया.

महिलाओं और बच्चों से की बात

महिला आयोग की उपाध्यक्ष ने बाल गृह के बच्चों और संप्रेषण गृह की महिलाओं से बातचीत भी की. सभी ने वहां मिल रही सुविधाओं को बेहतर बताया. ज्योति शाह ने महिलाओं द्वारा बनाए गए मास्क की सराहना करते हुए इनकी खरीददारी भी की. बच्चों के द्वारा बनाई गई मोमबत्तियां भी उन्होंने खरीदीं.

साफ-सफाई रखने के निर्देश
उन्होंने कर्मचारियों और अधिकारियों को निर्देशित किया कि साफ-सफाई के साथ सभी व्यवस्थाओं को दुरुस्त रखा जाए. नारी निकेतन और बाल सुधार गृह में रहने वालों को कोई दिक्कत नहीं होनी चाहिए. गौरतलब है कि हल्द्वानी बाल सुधार गृह में वर्तमान में पांच बच्चे हैं. महिला संप्रेषण गृह में दस महिलाएं हैं.
जिला प्रोबेशन अधिकारी व्योमा जैन ने बताया कि केंद्र में लगे सीसीटीवी कैमरों की फुटेज की बैकअप छह माह की है. ताकि जरूरत पड़ने पर सीसीटीवी कैमरों की फुटेज का प्रयोग किया जा सके.

ये भी पढ़ें: गढ़वाल कमिश्नर ऑफिस में CM की छापेमारी, फाइलें देखने के लिए तोड़ना पड़ा ताला

ज्योति शाह ने बताया कि वर्तमान भाजपा सरकार नारी निकेतन और आश्रय गृहों की सुरक्षा और व्यवस्थाओं को लेकर काफी गंभीर है. समय-समय पर इन संस्थानों का औचक निरीक्षण किया जा रहा है.

हल्द्वानी: महिला आयोग उपाध्यक्ष ज्योति शाह मिश्र मंगलवार को हल्द्वानी दौरे पर थीं. उन्होंने नारी निकेतन और बाल सुधार गृह का औचक निरीक्षण किया. ज्योति शाह ने संप्रेषण गृह में महिलाओं और बच्चों की सुरक्षा और उनके रहन-सहन को लेकर दी जाने वाली सुविधाओं के बारे में जानकारी ली. निरीक्षण के बाद उन्होंने व्यवस्थाएं दुुरुस्त करने का आदेश दिया.

ज्योति शाह ने नारी निकेतन का निरीक्षण किया.

महिलाओं और बच्चों से की बात

महिला आयोग की उपाध्यक्ष ने बाल गृह के बच्चों और संप्रेषण गृह की महिलाओं से बातचीत भी की. सभी ने वहां मिल रही सुविधाओं को बेहतर बताया. ज्योति शाह ने महिलाओं द्वारा बनाए गए मास्क की सराहना करते हुए इनकी खरीददारी भी की. बच्चों के द्वारा बनाई गई मोमबत्तियां भी उन्होंने खरीदीं.

साफ-सफाई रखने के निर्देश
उन्होंने कर्मचारियों और अधिकारियों को निर्देशित किया कि साफ-सफाई के साथ सभी व्यवस्थाओं को दुरुस्त रखा जाए. नारी निकेतन और बाल सुधार गृह में रहने वालों को कोई दिक्कत नहीं होनी चाहिए. गौरतलब है कि हल्द्वानी बाल सुधार गृह में वर्तमान में पांच बच्चे हैं. महिला संप्रेषण गृह में दस महिलाएं हैं.
जिला प्रोबेशन अधिकारी व्योमा जैन ने बताया कि केंद्र में लगे सीसीटीवी कैमरों की फुटेज की बैकअप छह माह की है. ताकि जरूरत पड़ने पर सीसीटीवी कैमरों की फुटेज का प्रयोग किया जा सके.

ये भी पढ़ें: गढ़वाल कमिश्नर ऑफिस में CM की छापेमारी, फाइलें देखने के लिए तोड़ना पड़ा ताला

ज्योति शाह ने बताया कि वर्तमान भाजपा सरकार नारी निकेतन और आश्रय गृहों की सुरक्षा और व्यवस्थाओं को लेकर काफी गंभीर है. समय-समय पर इन संस्थानों का औचक निरीक्षण किया जा रहा है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.