ETV Bharat / state

ठंड-कोहरे से जनजीवन अस्त व्यस्त, जौलीग्रांट नहीं पहुंची चार उड़ानें, रेंंग रहे वाहन

हल्द्वानी में दो दिन पहले हुई बरसात के बाद ठंड बढ़ गई है. रात में पारा जहां 5 डिग्री सेल्सियस से नीचे पहुंच गया है वहीं, कोहरे ने आम जनता की और मुसीबत बढ़ा दी है. ठंड से बचने के लिए लोग गर्म कपड़े और अलाव का सहारा ले रहे हैं.

हल्द्वानी
ठंड और घने कोहरे ने बढ़ाई मुसीबत
author img

By

Published : Dec 15, 2020, 9:28 AM IST

Updated : Dec 15, 2020, 3:11 PM IST

हल्द्वानी/डोईवाला/खटीमा: सर्दी के मौसम के साथ कोहरे ने भी दस्तक दे दी है. ठंड और कोहरे से जनजीवन अस्त-व्यस्त है. हल्द्वानी और आसपास के क्षेत्र में पिछले कई दिनों से कड़ाके की ठंड पड़ रही है. वहीं, सोमवार रात से क्षेत्र में कोहरा छाया हुआ है. देर रात से हल्द्वानी और उसके आसपास के इलाकों में घना कोहरा देखा जा रहा है. वहीं, कोहरे के चलते सड़कों पर वाहन रेंग कर चल रहे हैं.

दो दिन पहले हुई बरसात के बाद ठंड बढ़ गई है. रात में पारा जहां 5 डिग्री सेल्सियस से नीचे पहुंच गया है वहीं, कोहरे ने आम जनता की और मुसीबत बढ़ा दी है. देर रात से घने कोहरे के चलते जहां सड़कों पर वाहन रेंग कर चल रहे हैं वहीं, ठंड से बचने के लिए लोग गर्म कपड़े और अलाव का सहारा ले रहे हैं. कोहरे का असर ट्रेनों पर भी देखा जा रहा है. काठगोदाम को आने वाली ट्रेन कोहरे के चलते काफी देरी से पहुंच रही है.

ठंड और घने कोहरे से बढ़ी मुसीबत

ये भी पढ़ें: फसाड लाइट से जगमगाएगी मसूरी, 280 लाख रुपए की योजना का शिलान्यास

कड़ाके की ठंड और कोहरे के चलते सबसे ज्यादा परेशानी राहगीरों को हो रही है. फुटपाथ पर सोने वाले और पैदल चलने वाले राहगीर जहां ठंड से बेहाल हैं वहीं, अलाव के नाम पर नगर निगम केवल खानापूर्ति कर अपना पल्ला झाड़ रहा है.

जौलीग्रांट में भी उड़ानों पर कोहरे की मार

घने कोहरे के चलते जौलीग्रांट एयरपोर्ट पर भी सुबह की फ्लाइट नहीं आई. विजिबिलिटी कम होने के कारण 4 निर्धारित फ्लाइट जौलीग्रांट एयरपोर्ट नहीं पहुंची हैं. इस कारण हवाई यात्रा करने वालों को परेशानी हुई.

एयरपोर्ट निदेशक डीके गौतम ने बताया कि कोहरे के चलते जौलीग्रांट एयरपोर्ट पर विजिबिलिटी 100 मीटर से कम रही. इसके चलते सुबह की फ्लाइट प्रभावित रहीं. यह फ्लाइट दिन के समय विजिबिलिटी ठीक होने पर एयरपोर्ट पहुंचेंगी.

ये फ्लाइट नहीं आईं

  • दिल्ली से सुबह 7:00 बजे जौलीग्रांट एयरपोर्ट पर आने वाली स्पाइस जेट की फ्लाइट
  • सुबह 8:00 बजे मुंबई से आने वाली स्पाइस जेट की फ्लाइट
  • सुबह 9:00 बजे दिल्ली से आने वाली इंडिगो की फ्लाइट
  • सुबह 10:00 बजे मुंबई से आने वाली इंडिगो की फ्लाइट

खटीमा में कोहरे का कहर

सीमांत क्षेत्र खटीमा में भी कोहरे का प्रकोप देखने को मिला. घने कोहरे की वजह से सड़क पर विजिबिलिटी कम हो गई, जिसकी वजह से गाड़ियां रेंगती रहीं.

हल्द्वानी/डोईवाला/खटीमा: सर्दी के मौसम के साथ कोहरे ने भी दस्तक दे दी है. ठंड और कोहरे से जनजीवन अस्त-व्यस्त है. हल्द्वानी और आसपास के क्षेत्र में पिछले कई दिनों से कड़ाके की ठंड पड़ रही है. वहीं, सोमवार रात से क्षेत्र में कोहरा छाया हुआ है. देर रात से हल्द्वानी और उसके आसपास के इलाकों में घना कोहरा देखा जा रहा है. वहीं, कोहरे के चलते सड़कों पर वाहन रेंग कर चल रहे हैं.

दो दिन पहले हुई बरसात के बाद ठंड बढ़ गई है. रात में पारा जहां 5 डिग्री सेल्सियस से नीचे पहुंच गया है वहीं, कोहरे ने आम जनता की और मुसीबत बढ़ा दी है. देर रात से घने कोहरे के चलते जहां सड़कों पर वाहन रेंग कर चल रहे हैं वहीं, ठंड से बचने के लिए लोग गर्म कपड़े और अलाव का सहारा ले रहे हैं. कोहरे का असर ट्रेनों पर भी देखा जा रहा है. काठगोदाम को आने वाली ट्रेन कोहरे के चलते काफी देरी से पहुंच रही है.

ठंड और घने कोहरे से बढ़ी मुसीबत

ये भी पढ़ें: फसाड लाइट से जगमगाएगी मसूरी, 280 लाख रुपए की योजना का शिलान्यास

कड़ाके की ठंड और कोहरे के चलते सबसे ज्यादा परेशानी राहगीरों को हो रही है. फुटपाथ पर सोने वाले और पैदल चलने वाले राहगीर जहां ठंड से बेहाल हैं वहीं, अलाव के नाम पर नगर निगम केवल खानापूर्ति कर अपना पल्ला झाड़ रहा है.

जौलीग्रांट में भी उड़ानों पर कोहरे की मार

घने कोहरे के चलते जौलीग्रांट एयरपोर्ट पर भी सुबह की फ्लाइट नहीं आई. विजिबिलिटी कम होने के कारण 4 निर्धारित फ्लाइट जौलीग्रांट एयरपोर्ट नहीं पहुंची हैं. इस कारण हवाई यात्रा करने वालों को परेशानी हुई.

एयरपोर्ट निदेशक डीके गौतम ने बताया कि कोहरे के चलते जौलीग्रांट एयरपोर्ट पर विजिबिलिटी 100 मीटर से कम रही. इसके चलते सुबह की फ्लाइट प्रभावित रहीं. यह फ्लाइट दिन के समय विजिबिलिटी ठीक होने पर एयरपोर्ट पहुंचेंगी.

ये फ्लाइट नहीं आईं

  • दिल्ली से सुबह 7:00 बजे जौलीग्रांट एयरपोर्ट पर आने वाली स्पाइस जेट की फ्लाइट
  • सुबह 8:00 बजे मुंबई से आने वाली स्पाइस जेट की फ्लाइट
  • सुबह 9:00 बजे दिल्ली से आने वाली इंडिगो की फ्लाइट
  • सुबह 10:00 बजे मुंबई से आने वाली इंडिगो की फ्लाइट

खटीमा में कोहरे का कहर

सीमांत क्षेत्र खटीमा में भी कोहरे का प्रकोप देखने को मिला. घने कोहरे की वजह से सड़क पर विजिबिलिटी कम हो गई, जिसकी वजह से गाड़ियां रेंगती रहीं.

Last Updated : Dec 15, 2020, 3:11 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.