हल्द्वानीः नैनीताल जिले के काठगोदाम थाना क्षेत्र के सीआरपीएफ कैंप रोड पर दिल्ली से आई एक युवती और उसके दोस्त के साथ चार युवकों ने मारपीट व लूटपाट की घटना को अंजाम दिया. घटना गुरुवार देर शाम की है. लुटेरों ने युवती से मोबाइल, टेबलेट, कैमरा, पर्स और जरूरी कागजात लूटकर फरार हो गए थे. पूरे मामले में पुलिस ने दो आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है. जबकि, दो आरोपी की तलाश जारी है.
बताया जा रहा है कि हल्द्वानी का गुरुपाल सिंह इवेंट का काम करता है. इस दौरान एक इवेंट के लिए गुरूपाल ने दिल्ली से अपनी एक महिला मित्र को हल्द्वानी बुलाया. महिला के हल्द्वानी आने पर दोनों बाइक पर गौलापार अपने किसी अन्य मित्र के घर के लिए निकले थे. इस दौरान काठगोदाम-खेड़ा रोड के CRPF कैंप के सामने चार युवकों ने दोनों को रोककर उनसे पहले मारपीट की और फिर उनका सारा सामान लूटकर फरार हो गए.
ये भी पढ़ेंः लोगों के 56 लाख उड़ाने वाला सह प्रबंधक अरेस्ट, कैमुना क्रेडिट सोसाइटी में किया था गबन
घटना के बाद युवक व युवती ने काठगोदाम पुलिस को मारपीट व लूटपाट की जानकारी दी. जिसके बाद पुलिस ने चार अज्ञात बदमाशों के खिलाफ मुकदमा दर्ज करते हुए 2 आरोपियों को तुरंत गिरफ्तार कर लिया. जबकि, अन्य दो आरोपियों की तलाश की जा रही है. पुलिस के मुताबिक गिरफ्तार आरोपी का नाम चंदन कुमार और मनोज कुमार है. दोनों आरोपी काठगोदाम थाना क्षेत्र के सुल्तान नगरी के रहने वाले हैं.
काठगोदाम थाना प्रभारी विमल मिश्रा ने बताया कि आरोपियों के खिलाफ धारा 394 और 411 के तहत मुकदमा दर्ज कर जेल भेजने की कार्रवाई की गई है. जबकि, दो आरोपियों की तलाश की जा रही है. पुलिस ने आरोपियों के पास से लूट का सामान बरामद कर लिया है.