ETV Bharat / state

कांग्रेस के 'नारायण' पर आप का कब्जा!, दिल्ली विधानसभा अध्यक्ष ने कही ये बात - Delhi Assembly Speaker Ramnivas Goyal arrive Bindukhata village

दिल्ली विधानसभा अध्यक्ष रामनिवास गोयल आज लालकुआं के बिन्दुखत्ता गांव पहुंचे. जहां उन्होंने कहा कि विकास पुरुष स्वर्गीय पंडित एनडी तिवारी के सपनों को आम आदमी पार्टी पूरा करेगी.

delhi-assembly-speaker-ramnivas-goyal-arrive-bindukhata-village
कांग्रेस के 'नारायण' पर आप का कब्जा!
author img

By

Published : Feb 25, 2021, 8:58 PM IST

हल्द्वानी/काशीपुर: प्रदेश में आम आदमी पार्टी धीरे-धीरे लोगों को अपने साथ जोड़ रही है. इस कड़ी में पार्टी के कार्यकर्ता और नेता लगातार धरातल पर काम कर रहे हैं. आज दिल्ली के विधानसभा अध्यक्ष रामनिवास गोयल नैनीताल जिले के लालकुआं के बिन्दुखत्ता गांव पहुंचे. जहां उन्होंने आम आदमी पार्टी कार्यकर्ताओं से मुलाकात की. इस दौरान उन्होंने कहा कि लालकुआं स्वर्गीय पंडित एनडी तिवारी की कर्म भूमि रही है. यहीं से आम आदमी पार्टी अपने चुनाव का आगाज करने जा रही है. उन्होंने कहा कि विकास पुरुष स्वर्गीय पंडित एनडी तिवारी के सपनों को आम आदमी पार्टी पूरा करेगी.

कांग्रेस के 'नारायण' पर आप का कब्जा!

रामनिवास गोयल ने कहा कि आगामी विधानसभा चुनाव के लिए रूपरेखा तैयार की जा रही है. इसके अलावा घोषणा पत्र को लेकर भी लोगों से रायशुमारी की जा रही है. उन्होंने कहा दिल्ली विकास की तर्ज पर उत्तराखंड का चुनाव भी लड़ा जाएगा. उन्होंने कहा पहाड़ की भौगोलिक स्थिति को देखते हुए यहां पर भी आप की सरकार बनने के बाद मोहल्ला क्लिनिक खोले जायेंगे. उत्तराखण्ड की बदहाल स्वास्थ्य व शिक्षा व्यवस्था को सुधारने का कार्य किया जायेगा. उन्होंने बताया कि शुक्रवार 26 फरवरी को लालकुआं में जनसभा के साथ चुनावी आगाज की शुरुआत की जाएगी.

पढ़ें- 12 से 14 मार्च तक होगा चिरबटिया नेचर फेस्टिवल, पोस्टर का विमोचन

वहीं, काशीपुर में सैकड़ों ई-रिक्शा चालकों ने अपने साथ हो रहे शोषण को रोकने हेतु न सिर्फ आम आदमी पार्टी का दरवाजा खटखटाया. गुरुवार को उन्होंने आम आदमी पार्टी में विश्वास जताते हुए आप का दामन थापा. उन्होंने आप नेता एवं राज्य आंदोलनकारी दीपक बाली को आप बीती सुनाई. उनसे मांग की कि उनके हो रहे शोषण पर प्रतिबंध लगाकर उनके अधिकारों की रक्षा की जाए .

पढ़ें- चमोली में रेस्क्यू ऑपरेशन जारी, ITBP के जवानों ने झील में फंसे पेड़ और बोल्डर हटाए

दीपक बाली ने उन्हें आश्वासन दिया कि किसी का कोई शोषण नहीं होने दिया जाएगा. इसके बाद आप के प्रदेश उपाध्यक्ष दीपक बाली ने अपर पुलिस अधीक्षक के बाद उप जिलाधिकारी से ई-रिक्शा चालकों की समस्याओं को लेकर वार्ता की है .

हल्द्वानी/काशीपुर: प्रदेश में आम आदमी पार्टी धीरे-धीरे लोगों को अपने साथ जोड़ रही है. इस कड़ी में पार्टी के कार्यकर्ता और नेता लगातार धरातल पर काम कर रहे हैं. आज दिल्ली के विधानसभा अध्यक्ष रामनिवास गोयल नैनीताल जिले के लालकुआं के बिन्दुखत्ता गांव पहुंचे. जहां उन्होंने आम आदमी पार्टी कार्यकर्ताओं से मुलाकात की. इस दौरान उन्होंने कहा कि लालकुआं स्वर्गीय पंडित एनडी तिवारी की कर्म भूमि रही है. यहीं से आम आदमी पार्टी अपने चुनाव का आगाज करने जा रही है. उन्होंने कहा कि विकास पुरुष स्वर्गीय पंडित एनडी तिवारी के सपनों को आम आदमी पार्टी पूरा करेगी.

कांग्रेस के 'नारायण' पर आप का कब्जा!

रामनिवास गोयल ने कहा कि आगामी विधानसभा चुनाव के लिए रूपरेखा तैयार की जा रही है. इसके अलावा घोषणा पत्र को लेकर भी लोगों से रायशुमारी की जा रही है. उन्होंने कहा दिल्ली विकास की तर्ज पर उत्तराखंड का चुनाव भी लड़ा जाएगा. उन्होंने कहा पहाड़ की भौगोलिक स्थिति को देखते हुए यहां पर भी आप की सरकार बनने के बाद मोहल्ला क्लिनिक खोले जायेंगे. उत्तराखण्ड की बदहाल स्वास्थ्य व शिक्षा व्यवस्था को सुधारने का कार्य किया जायेगा. उन्होंने बताया कि शुक्रवार 26 फरवरी को लालकुआं में जनसभा के साथ चुनावी आगाज की शुरुआत की जाएगी.

पढ़ें- 12 से 14 मार्च तक होगा चिरबटिया नेचर फेस्टिवल, पोस्टर का विमोचन

वहीं, काशीपुर में सैकड़ों ई-रिक्शा चालकों ने अपने साथ हो रहे शोषण को रोकने हेतु न सिर्फ आम आदमी पार्टी का दरवाजा खटखटाया. गुरुवार को उन्होंने आम आदमी पार्टी में विश्वास जताते हुए आप का दामन थापा. उन्होंने आप नेता एवं राज्य आंदोलनकारी दीपक बाली को आप बीती सुनाई. उनसे मांग की कि उनके हो रहे शोषण पर प्रतिबंध लगाकर उनके अधिकारों की रक्षा की जाए .

पढ़ें- चमोली में रेस्क्यू ऑपरेशन जारी, ITBP के जवानों ने झील में फंसे पेड़ और बोल्डर हटाए

दीपक बाली ने उन्हें आश्वासन दिया कि किसी का कोई शोषण नहीं होने दिया जाएगा. इसके बाद आप के प्रदेश उपाध्यक्ष दीपक बाली ने अपर पुलिस अधीक्षक के बाद उप जिलाधिकारी से ई-रिक्शा चालकों की समस्याओं को लेकर वार्ता की है .

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.