ETV Bharat / state

घर से घूमने निकले प्रतिष्ठित व्यापारी के बेटे का कार में मिला शव, जांच में जुटी पुलिस - युवक का शव कार में मिला

हल्द्वानी में घर से घूमने निकले युवक का शव कार में मिला है. सूचना पाकर मौके पर पहुंची पुलिस ने घटनास्थल की पड़ताल कर शव को कब्जे में लिया. बताया जा रहा है कि युवक शहर के प्रतिष्ठित व्यापारी का बेटा है. पुलिस घटना की जांच में जुट गई है.

Etv Bharat
Etv Bharat
author img

By

Published : Jul 15, 2023, 1:04 PM IST

हल्द्वानी: मंडी पुलिस चौकी क्षेत्र अंतर्गत तीनपानी के पास एक कार में युवक की लाश मिलने से सनसनी फैल गई. मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है. युवक की पहचान अंकित चौहान रामबाग निवासी हल्द्वानी के रूप में हुई है.

घर से घूमने निकला था युवक: मंडी चौकी प्रभारी गुलाब सिंह ने बताया कि स्थानीय लोगों ने सूचना दी कि तीनपानी बाईपास पर एक कार में एक युवक पड़ा हुआ है. मौके पर पहुंची पुलिस ने जांच पड़ताल की तो कार अंदर से बंद थी, जिसके बाद कार के लॉक खोल कर देखा गया तो युवक मृत अवस्था में पड़ा हुआ मिला. युवक की शिनाख्त 31 वर्षीय अंकित चौहान के रूप में हुई है, जो शहर के एक प्रतिष्ठित व्यापारी का बेटा है. बताया जा रहा है कि अंकित शुक्रवार शाम अपनी कार से घूमने निकला था.
पढ़ें- पहले दोस्त को पिलाई खूब शराब, फिर सिर पर लाठी से वार कर की हत्या

शहर के प्रतिष्ठित व्यापारी का बेटा: जिसके बाद तीनपानी बाईपास पर उसका शव मिला है. चौकी प्रभारी गुलाब सिंह का कहना है कि प्रथम दृष्टया कार में दम घुटना प्रतीत हो रहा है, लेकिन पुलिस पूरे मामले की जांच कर रही है. शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया है. पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद ही मौत के कारणों का सही पता चल सकेगा. वहीं घटना की सूचना पर मृतक के परिवार में मातम छाया हुआ है. मृतक युवक शहर के प्रतिष्ठित व्यापारी का पुत्र है और ऑटो, पुरानी गाड़ियों खरीद फरोख्त का कारोबार करता था.

हल्द्वानी: मंडी पुलिस चौकी क्षेत्र अंतर्गत तीनपानी के पास एक कार में युवक की लाश मिलने से सनसनी फैल गई. मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है. युवक की पहचान अंकित चौहान रामबाग निवासी हल्द्वानी के रूप में हुई है.

घर से घूमने निकला था युवक: मंडी चौकी प्रभारी गुलाब सिंह ने बताया कि स्थानीय लोगों ने सूचना दी कि तीनपानी बाईपास पर एक कार में एक युवक पड़ा हुआ है. मौके पर पहुंची पुलिस ने जांच पड़ताल की तो कार अंदर से बंद थी, जिसके बाद कार के लॉक खोल कर देखा गया तो युवक मृत अवस्था में पड़ा हुआ मिला. युवक की शिनाख्त 31 वर्षीय अंकित चौहान के रूप में हुई है, जो शहर के एक प्रतिष्ठित व्यापारी का बेटा है. बताया जा रहा है कि अंकित शुक्रवार शाम अपनी कार से घूमने निकला था.
पढ़ें- पहले दोस्त को पिलाई खूब शराब, फिर सिर पर लाठी से वार कर की हत्या

शहर के प्रतिष्ठित व्यापारी का बेटा: जिसके बाद तीनपानी बाईपास पर उसका शव मिला है. चौकी प्रभारी गुलाब सिंह का कहना है कि प्रथम दृष्टया कार में दम घुटना प्रतीत हो रहा है, लेकिन पुलिस पूरे मामले की जांच कर रही है. शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया है. पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद ही मौत के कारणों का सही पता चल सकेगा. वहीं घटना की सूचना पर मृतक के परिवार में मातम छाया हुआ है. मृतक युवक शहर के प्रतिष्ठित व्यापारी का पुत्र है और ऑटो, पुरानी गाड़ियों खरीद फरोख्त का कारोबार करता था.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.