नैनीताल: बीडी पांडे अस्पताल में 2 सप्ताह में 35 लाख रुपये की लागत से सिटी स्कैन मशीन लग जाएगी. इसके साथ ही यहां ऑक्सीजन जरनेशन प्लांट भी लगवाया जा रहा है. जिससे स्थानीय लोगों को फायदा मिलेगा. नैनीताल के जिला अस्पताल बीडी पांडे में जल्द ही सिटी स्कैन मशीन लगा दी जाएगी. जिससे नैनीताल समेत आसपास के ग्रामीण क्षेत्रों के लोगों को काफी राहत मिलेगी.
बता दें नैनीताल के जिला अस्पताल में अब तक सिटी स्कैन की सुविधा उपलब्ध नहीं है. जिस वजह से नैनीताल के अस्पताल में आने वाले गंभीर रूप से बीमार व घायलों को हल्द्वानी के हायर सेंटर रेफर करना पड़ता है. स्थानीय लोग लंबे समय से बीडी पांडे अस्पताल में सिटी स्कैन मशीन लगवाने की मांग कर रहे थे. जिसे देखते हुए बीडी पांडे अस्पताल के पीएमएस डॉ के एस धामी ने स्वास्थ्य सचिव को इसके लिए पत्र लिखा था. जिस पर सैद्धांतिक सहमति मिल गई है.
पढ़ें- ऑक्सीजन सिलेंडर वापस न करने वालों के खिलाफ होगी कार्रवाई: DGP
अस्पताल के पीएमएस डॉक्टर केएस धामी ने बताया कि अस्पताल परिसर में सिटी स्कैन समेत ऑक्सीजन जनरेशन प्लांट स्थापित करने के लिए डीजी हेल्थ से उनके पास पत्र आया है. जिसमें जगह निश्चित करने की बात कही गई है. अस्पताल प्रबंधन के द्वारा सिटी स्कैन और ऑक्सीजन प्लांट स्थापित करने के लिए जगह चिन्हित कर ली गई है. अब 15 दिन के भीतर अस्पताल में सिटी स्कैन व ऑक्सीजन जनरेशन प्लांट स्थापित हो जाएंगे.