हल्द्वानी: काठगोदाम थाना क्षेत्र अंतर्गत केंद्रीय रिजर्व पुलिस बल (CRPF Camp in Haldwani) कैंप के अंदर एक जवान ने खुद को गोली मारकर आत्महत्या कर ली. मौके पर पहुंची पुलिस(Haldwani Kathgodam Police Station) ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है. वहीं पुलिस घटना के कारणों की जांच में जुटी हुई है. बताया जा रहा है कि सीआरपीएफ का जवान काफी दिनों से परेशान चल रहा था.
काठगोदाम थाना प्रभारी प्रमोद पाठक ने बताया कि मूल रूप से नालापानी देहरादून सीआरपीएफ कैंप कार्यालय में कांस्टेबल श्रीकांत पांडे(47) गुरुवार को ड्यूटी में तैनात था. कैंप के अंदर एक जवान ने खुद को गोली मारकर आत्महत्या कर ली. आनन-फानन में कैंप के अन्य जवान उसे अस्पताल ले गए, जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया.
पढ़ें-देहरादून में करंट लगने से यूपीएससी के छात्र की मौत
पुलिस के मुताबिक अभी तक मामले में जवान के तनाव में रहने की बात सामने आई है. शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है और परिजनों को घटना की सूचना दे दी गई है. पुलिस मुताबिक सीआरपीएफ के अधिकारी भी जवान के परिजनों के संपर्क में हैं, जवान ने किन कारणों से खुदकुशी की, इसका पता लगाया जा रहा है.