ETV Bharat / state

Fear of Crocodile in Haldwani: नाले के किनारे धूप सेंकने आ गया मगरमच्छ, मच गई दहशत - हल्द्वानी लेटेस्ट न्यूज

हल्द्वानी के पास बिंदुखत्ता इलाके में उस समय हड़कंप मच गया, जब किसी व्यक्ति ने नाले के बाहर मगरमच्छ को धूप सेंकते हुए देखा. ग्रामीणों का मानना है कि नाले में एक दर्जन से ज्यादा मगरमच्छ हैं, जो अक्सर उनके घर तक भी पहुंच जाते हैं. ग्रामीणों ने मगरमच्छ के आतंक से निजात दिलाने की मांग की है.

Etv Bharat
Etv Bharat
author img

By

Published : Feb 6, 2023, 3:24 PM IST

हल्द्वानी: नैनीताल जिले में हल्द्वानी शहर से लगे बिंदुखत्ता इलाके के लोग इन दिनों काफी डरे हुए हैं. क्योंकि यहां पर आए दिन सेंचुरी पेपर मिल से निकलने वाले नाले के आसपास कई मगरमच्छ दिखाई दे रहे हैं. डर के मारे लोग उस इलाके में भी नहीं जा रहे हैं. लोगों के घर का सबसे बड़ा कारण ये है कि मगरमच्छ कई बार रिहायशी इलाकों में पहुंच रहा है. ऐसे हालात में लोगों ने वन विभाग से गुहार लगाई है.

दरअसल, बिंदुखत्ताके घोड़ानाला क्षेत्र में सेंचुरी पेपर मिल से बहने वाले काले नाले में दर्जनों की संख्या में मगरमच्छ मौजूद हैं. आलम यह है कि ठंड में मगरमच्छ धूप सेंकने के लिए नालों से आकर बैठ जाते हैं और कई बार तो लोगों के घर तक पहुंच जाते हैं. गनीमत रही कि अभीतक मगरमच्छ ने किसी का शिकार नहीं किया, लेकिन मगरमच्छों के इस तरह रिहायशी इलाकों में आने से लोग काफी डरे हुए हैं.
पढ़ें- रुड़कीः नदी से निकल गांव तक पहुंचा मगरमच्छ, वन विभाग की टीम ने किया रेस्क्यू

इन दिनों घोड़ानाला क्षेत्र एक और वीडियो वायरल हो रहा है, जिसमें मगरमच्छ नाले के धूप सेंकता हुआ नजर आ रहा है. वहीं, लोगों का कहना है कि नाले का पानी काला होने की वजह से मगरमच्छ का अनुमान लगाना भी बेहद मुश्किल है. लिहाजा उनको भी तब ही पता चलता है जब मगरमच्छ नाले से बाहर निकल जाते हैं.

लोगों की माने तो पहले भी कई मगरमच्छ उनके घर में घुस चुके हैं. स्थानीय लोगों ने वन विभाग के गुहार लगाई है कि मगरमच्छों को पकड़कर यहां से कई और छोड़ा जाए, ताकि उन्हें कुछ राहत मिल सके. गौरतलब हो कि बीते साल इसी नाले में एक व्यक्ति गिरा था, जिसका आज तक पता नहीं चला. ग्रामीणों का मानना है कि मगरमच्छ उस आदमी को खा गए ंहै. ग्रामीणों का कहना है कि कई कुत्तों को भी मगरमच्छ अपना निवासी बना चुके हैं.
पढ़ें- कॉर्बेट टाइगर रिजर्व में अंडों से 'दुनिया' में आए नन्हें मगरमच्छ, पार्क प्रशासन गदगद

हल्द्वानी: नैनीताल जिले में हल्द्वानी शहर से लगे बिंदुखत्ता इलाके के लोग इन दिनों काफी डरे हुए हैं. क्योंकि यहां पर आए दिन सेंचुरी पेपर मिल से निकलने वाले नाले के आसपास कई मगरमच्छ दिखाई दे रहे हैं. डर के मारे लोग उस इलाके में भी नहीं जा रहे हैं. लोगों के घर का सबसे बड़ा कारण ये है कि मगरमच्छ कई बार रिहायशी इलाकों में पहुंच रहा है. ऐसे हालात में लोगों ने वन विभाग से गुहार लगाई है.

दरअसल, बिंदुखत्ताके घोड़ानाला क्षेत्र में सेंचुरी पेपर मिल से बहने वाले काले नाले में दर्जनों की संख्या में मगरमच्छ मौजूद हैं. आलम यह है कि ठंड में मगरमच्छ धूप सेंकने के लिए नालों से आकर बैठ जाते हैं और कई बार तो लोगों के घर तक पहुंच जाते हैं. गनीमत रही कि अभीतक मगरमच्छ ने किसी का शिकार नहीं किया, लेकिन मगरमच्छों के इस तरह रिहायशी इलाकों में आने से लोग काफी डरे हुए हैं.
पढ़ें- रुड़कीः नदी से निकल गांव तक पहुंचा मगरमच्छ, वन विभाग की टीम ने किया रेस्क्यू

इन दिनों घोड़ानाला क्षेत्र एक और वीडियो वायरल हो रहा है, जिसमें मगरमच्छ नाले के धूप सेंकता हुआ नजर आ रहा है. वहीं, लोगों का कहना है कि नाले का पानी काला होने की वजह से मगरमच्छ का अनुमान लगाना भी बेहद मुश्किल है. लिहाजा उनको भी तब ही पता चलता है जब मगरमच्छ नाले से बाहर निकल जाते हैं.

लोगों की माने तो पहले भी कई मगरमच्छ उनके घर में घुस चुके हैं. स्थानीय लोगों ने वन विभाग के गुहार लगाई है कि मगरमच्छों को पकड़कर यहां से कई और छोड़ा जाए, ताकि उन्हें कुछ राहत मिल सके. गौरतलब हो कि बीते साल इसी नाले में एक व्यक्ति गिरा था, जिसका आज तक पता नहीं चला. ग्रामीणों का मानना है कि मगरमच्छ उस आदमी को खा गए ंहै. ग्रामीणों का कहना है कि कई कुत्तों को भी मगरमच्छ अपना निवासी बना चुके हैं.
पढ़ें- कॉर्बेट टाइगर रिजर्व में अंडों से 'दुनिया' में आए नन्हें मगरमच्छ, पार्क प्रशासन गदगद

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.