हल्द्वानी: दोस्तों के साथ पिकनिक मनाने गया हल्द्वानी का एक छात्र नहाते समय नदी में डूब गया. छात्र की डूबने की सूचना साथी छात्रों ने परिजनों को दी. जिसके बाद परिजनों में हड़कंप मच गया. सूचना के बाद मौके पर पहुंची पुलिस और एसडीआरएफ की टीम छात्र की तलाश में जुटी हुई है. वहीं घटना के बाद परिजन काफी परेशान हैं.
बताया जा रहा है कि हल्द्वानी के मुखानी थाना क्षेत्र अंबा बिहार का रहने वाला 16 वर्षीय छात्र चिन्मय जीना शनिवार को अपने दोस्तों के साथ घूमने मुक्तेश्वर की तरफ गया था. इस दौरान चाफी के पास नदी में नहाते वक्त चिन्मय गहरे पानी में चला गया, साथी को डूबता देख दोस्तों ने उसको बचाने की कोशिश की, लेकिन वह नदी की तेज लहरों में बह गया. घटना के बाद किशोर के दोस्तों ने घटना की जानकारी परिजनों को दी. सूचना के बाद पुलिस और राजस्व विभाग की टीम मौके पर पहुंची. बताया जा रहा है कि मौके पर पहुंची एसडीआरएफ और गोताखोरों की टीम सर्च ऑपरेशन चलाया.
पढ़ें-उत्तराखंड में उफनते नाले को पार करने चला शख्स, फिर हुआ ये हाल...
लेकिन अंधेरा होने के चलते सर्च ऑपरेशन को रोकना पड़ा, आज फिर से सर्च ऑपरेशन चलाया गया है. गौरतलब है कि बरसात के चलते नदी-नाले उफान पर हैं. पुलिस प्रशासन लोगों से नदी नालों में नहीं जाने की अपील कर रही है. इसके बावजूद भी लोग जान जोखिम डालकर नदी में नहाने जा रहे हैं. ऐसे में एक बार फिर किशोर के डूबने की घटना सामने आई है. जबकि प्रदेश में लगातार बारिश से नदी नाले रौद्र रूप धारण किए हुए हैं. कई जगह तो बीते दिनों वाहन नालों में तिनके की तरह बहते दिखाई दिए.