ETV Bharat / state

किच्छा रेलवे स्टेशन पर महिला के लाखों के जेवरात चोरी, पड़ताल में जुटी जीआरपी - Jewelery stolen from railway passenger in Haldwani

Theft Incident From Female Railway Passenger ट्रेन में यात्रा के दौरान एक महिला की बैग से लाखों रुपए की ज्वैलरी चोरी हो गई. बताया जा रहा है कि महिला अपने रिश्तेदारों के यहां आई थी और वापस लौटते समय किच्छा रेलवे स्टेशन के पास ये घटना घटित हुई. वहीं जीआरपी ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है.

Etv Bharat
Etv Bharat
author img

By ETV Bharat Uttarakhand Team

Published : Dec 5, 2023, 8:49 AM IST

Updated : Dec 5, 2023, 9:48 AM IST

हल्द्वानी: ट्रेन में यात्रा के दौरान एक महिला की बैग से करीब 3.50 लाख रुपए के जेवरात गायब होने का मामला सामने आया है. पूरे मामले में काठगोदाम जीआरपी ने मामला दर्ज कर आगे की जांच शुरू कर दी है. महिला का पति लखनऊ में अधिवक्ता हैं और उनकी शिकायत पर काठगोदाम जीआरपी ने मुकदमा दर्ज कर लिया है. जीआरपी का कहना है कि आरोपियों को जल्द गिरफ्तार कर लिया जाएगा.

परिवार संग लौट रहे थे वापस: बताया जा रहा है कि इस मामले में दो महिलाओं पर शक जताया गया है. जिनकी जीआरपी द्वारा तलाश शुरू कर दी गई है. लखनऊ के रहने वाले अधिवक्ता की पत्नी कुछ दिन पहले रुद्रपुर में अपने रिश्तेदार के यहां किसी कार्यक्रम में शामिल होने आई थी.साथ में उनके माता-पिता, भाई और उनका परिवार था. वह 25 नवंबर को काठगोदाम लखनऊ एक्सप्रेस से वापस लखनऊ को लौट रहे थे कि किच्छा रेलवे स्टेशन पर उनकी मां और पत्नी को दो महिलाओं ने घेर लिया.
पढ़ें-देहरादून में लाखों की ज्वैलरी, डॉलर चोरी का खुलासा, ड्राइवर ही निकला चोर

जीआरपी मामले की जांच में जुटी: इसी दौरान दूसरी महिला ने बैग से उनका पर्स चोरी कर लिया और वह फरार हो गई. जीआरपी इस मामले में दोनों महिलाओं की तलाश में जुट गई है. विदित हो कि इससे पूर्व भी रेलवे स्टेशन में इस तरह के गिरोह द्वारा पर्यटकों एवं यात्रियों को लूटने की घटनाएं सामने आ चुकी है. पूरे मामले में काठगोदाम जीआरपी ने मामला दर्ज करते हुए जांच शुरू कर दी है. जीआरपी का कहना है कि जल्द मामले का खुलासा कर दिया जाएगा.

हल्द्वानी: ट्रेन में यात्रा के दौरान एक महिला की बैग से करीब 3.50 लाख रुपए के जेवरात गायब होने का मामला सामने आया है. पूरे मामले में काठगोदाम जीआरपी ने मामला दर्ज कर आगे की जांच शुरू कर दी है. महिला का पति लखनऊ में अधिवक्ता हैं और उनकी शिकायत पर काठगोदाम जीआरपी ने मुकदमा दर्ज कर लिया है. जीआरपी का कहना है कि आरोपियों को जल्द गिरफ्तार कर लिया जाएगा.

परिवार संग लौट रहे थे वापस: बताया जा रहा है कि इस मामले में दो महिलाओं पर शक जताया गया है. जिनकी जीआरपी द्वारा तलाश शुरू कर दी गई है. लखनऊ के रहने वाले अधिवक्ता की पत्नी कुछ दिन पहले रुद्रपुर में अपने रिश्तेदार के यहां किसी कार्यक्रम में शामिल होने आई थी.साथ में उनके माता-पिता, भाई और उनका परिवार था. वह 25 नवंबर को काठगोदाम लखनऊ एक्सप्रेस से वापस लखनऊ को लौट रहे थे कि किच्छा रेलवे स्टेशन पर उनकी मां और पत्नी को दो महिलाओं ने घेर लिया.
पढ़ें-देहरादून में लाखों की ज्वैलरी, डॉलर चोरी का खुलासा, ड्राइवर ही निकला चोर

जीआरपी मामले की जांच में जुटी: इसी दौरान दूसरी महिला ने बैग से उनका पर्स चोरी कर लिया और वह फरार हो गई. जीआरपी इस मामले में दोनों महिलाओं की तलाश में जुट गई है. विदित हो कि इससे पूर्व भी रेलवे स्टेशन में इस तरह के गिरोह द्वारा पर्यटकों एवं यात्रियों को लूटने की घटनाएं सामने आ चुकी है. पूरे मामले में काठगोदाम जीआरपी ने मामला दर्ज करते हुए जांच शुरू कर दी है. जीआरपी का कहना है कि जल्द मामले का खुलासा कर दिया जाएगा.

Last Updated : Dec 5, 2023, 9:48 AM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.