ETV Bharat / state

भीमताल में घास काटने गई महिला को गुलदार ने बनाया निवाला, ग्रामीणों में वन विभाग के खिलाफ रोष

author img

By ETV Bharat Uttarakhand Team

Published : Dec 8, 2023, 7:40 AM IST

Guldar Terror in Nainital Bhimtal Block भीमताल ब्लॉक के ग्राम पंचायत मलुवाताल के तोक कसाइल में गुलदार का आतंक थमने का नाम नहीं ले रहा है. जहां गुलदार ने मवेशियों के लिए चारा लेने गई महिला पर हमला कर दिया, जिससे महिला की मौके पर मौत हो गई. साथ में गए अन्य लोगों के शोर किया तो गुलदार उन पर भी झपट पड़ा.

Etv Bharat
Etv Bharat

हल्द्वानी: नैनीताल जिले क्षेत्र में गुलदार का आतंक थमने का नाम नहीं ले रहा है. दो दिन पहले रामनगर में महिला को बाघ ने निवाला बनाया था. वहीं बीते शाम भीमताल ब्लॉक के ग्राम पंचायत मलुवाताल के तोक कसाइल में जंगल में चारा काट रही महिला पर गुलदार ने हमला कर दिया, जिससे महिला की मौत हो गई. इस दौरान अन्य महिलाओं और बच्चों ने भागकर जान बचाई. घटना के बाद से वन विभाग में हड़कंप मचा हुआ है. ग्रामीणों ने गुलदार को पकड़ने की मांग उठाई है.

घटना की सूचना मिलते ही वन विभाग की टीम गांव और ग्रामीण भी मौके पर पहुंचे जहां गुलदार ने ग्रामीणों के ऊपर भी हमला करने की कोशिश की. बताया जा रहा है कि भीमताल ब्लॉक के गांव के दूरस्थ तोक कसाइल में बीते शाम 35 वर्षीय इंदिरा देवी मोहन बेलवाल जानवरों के लिए चारा काट रही थी, तभी घात लगाए गुलदार ने उस पर हमला कर दिया. इस दौरान अन्य महिलाओं और बच्चों ने भागकर जान बचाई.मौके पर अन्य ग्रामीणों के शोर पर गुलदार उन पर भी हमलावर कर दिया. फिर गुलदार जंगल की ओर भाग गया. महिला की मौत के बाद से ग्रामीणों में भय का माहौल है. ग्रामीणों के मुताबिक गुलदार का काफी दिनों से आतंक है.
पढ़ें-नैनीताल में गुलदार के खौफ से स्कूल हुए बंद, ऑनलाइन होगी पढ़ाई, मंदिरों में भी शाम 5 बजे के बाद एंट्री नहीं

कई बार गुलदार को पकड़ने के लिए वन विभाग से ग्रामीणों ने मांग उठाई, लेकिन वन विभाग के अधिकारी ठोस कार्रवाई नहीं कर रहे हैं. घटना के बाद से ग्रामीणों में रोष हैं. विधायक राम सिंह कैड़ा ने डीएफओ को फोन पर घटना से अवगत कराने के साथ मृतका के परिजनों को मुआवजा देने और गांव में पिंजरा लगाने को कहा है. महिला का पति मोहन बेलवाल खेतीबाड़ी कर परिवार का खर्चा चलाता है. घटना के बाद से दो बेटों और अन्य परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है.

हल्द्वानी: नैनीताल जिले क्षेत्र में गुलदार का आतंक थमने का नाम नहीं ले रहा है. दो दिन पहले रामनगर में महिला को बाघ ने निवाला बनाया था. वहीं बीते शाम भीमताल ब्लॉक के ग्राम पंचायत मलुवाताल के तोक कसाइल में जंगल में चारा काट रही महिला पर गुलदार ने हमला कर दिया, जिससे महिला की मौत हो गई. इस दौरान अन्य महिलाओं और बच्चों ने भागकर जान बचाई. घटना के बाद से वन विभाग में हड़कंप मचा हुआ है. ग्रामीणों ने गुलदार को पकड़ने की मांग उठाई है.

घटना की सूचना मिलते ही वन विभाग की टीम गांव और ग्रामीण भी मौके पर पहुंचे जहां गुलदार ने ग्रामीणों के ऊपर भी हमला करने की कोशिश की. बताया जा रहा है कि भीमताल ब्लॉक के गांव के दूरस्थ तोक कसाइल में बीते शाम 35 वर्षीय इंदिरा देवी मोहन बेलवाल जानवरों के लिए चारा काट रही थी, तभी घात लगाए गुलदार ने उस पर हमला कर दिया. इस दौरान अन्य महिलाओं और बच्चों ने भागकर जान बचाई.मौके पर अन्य ग्रामीणों के शोर पर गुलदार उन पर भी हमलावर कर दिया. फिर गुलदार जंगल की ओर भाग गया. महिला की मौत के बाद से ग्रामीणों में भय का माहौल है. ग्रामीणों के मुताबिक गुलदार का काफी दिनों से आतंक है.
पढ़ें-नैनीताल में गुलदार के खौफ से स्कूल हुए बंद, ऑनलाइन होगी पढ़ाई, मंदिरों में भी शाम 5 बजे के बाद एंट्री नहीं

कई बार गुलदार को पकड़ने के लिए वन विभाग से ग्रामीणों ने मांग उठाई, लेकिन वन विभाग के अधिकारी ठोस कार्रवाई नहीं कर रहे हैं. घटना के बाद से ग्रामीणों में रोष हैं. विधायक राम सिंह कैड़ा ने डीएफओ को फोन पर घटना से अवगत कराने के साथ मृतका के परिजनों को मुआवजा देने और गांव में पिंजरा लगाने को कहा है. महिला का पति मोहन बेलवाल खेतीबाड़ी कर परिवार का खर्चा चलाता है. घटना के बाद से दो बेटों और अन्य परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.