रामनगर: बुधवार दोपहर कॉर्बेट टाइगर रिजर्व की ढेला रेंज अंतर्गत सांवल्दे पूर्वी बीट में एक महिला पर बाघ ने हमला कर उसे मौत के घाट उतार दिया है. महिला की पहचान अनीता देवी उम्र 32 साल निवासी कारगिल पटरानी के रूप में हुई है. बताया जा रहा है कि अनीता देवी गांव की दो अन्य महिलाओं के साथ जंगल में लकड़ी बीनने के लिए गई थी. इसी बीच जंगल में बाघ ने अनीता पर हमला कर दिया.
मौजूद महिलाओं द्वारा घटना के संबंध में परिजनों, वन विभाग और ग्रामीणों को सूचना दी गई. सूचना मिलने के बाद सभी घटनास्थल पर पहुंचे और महिला की तलाश शुरू कर दी. इसी बीच वन विभाग के कर्मचारियों द्वारा कई राउंड हवाई फायरिंग की गई. जिससे बाघ घटनास्थल से चला गया. घटना के बाद अनीता को अस्पताल लाया गया, जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया.
कॉर्बेट टाइगर रिज़र्व की एसडीओ शालिनी जोशी ने बताया कि उक्त इलाके में गश्त शुरू कर दी गई है. ग्रामीणों से जंगल में अकेले ना जाने की अपील भी की गई है. साथ ही बाघ का शिकार हुई महिला का विभागीय पशु चिकित्सकों द्वारा ब्लड सैंपल लेने की भी कार्रवाई की गई है.
ये भी पढ़ें: रुड़की में रोडवेज बस के अंदर मिला महिला का शव, जांच में जुटी पुलिस
वहीं, नैनीताल के खनस्यूं थाना क्षेत्र के लूगड़ा पटरानी में घास काटकर लौट रही महिला का पैर फिसलने से वह खाई में गिर गई है. जिससे उसकी मौत हो गई है. घटना के बाद भीमताल विधायक राम सिंह कैड़ा, नायब तहसीलदार युगल पांडे और मेडिकल चौकी प्रभारी प्रवीन तेवतिया मौके पर पहुंचे और शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए अस्पताल भेजा. पोस्टमार्टम के बाद परिजनों को शव सौंप दिया गया है.
ये भी पढ़ें: देवप्रयाग में 500 मीटर गहरी खाई में गिरा ट्रक, दो लोगों की मौत