हल्द्वानी: शराब तस्करों के खिलाफ चलाए जा रहे अभियान के तहत मुक्तेश्वर पुलिस ने 800 पेटी बीयर सहित दो तस्करों को गिरफ्तार किया है. बताया जा रहा है कि बीयर उधमसिंह नगर से अल्मोड़ा ले जाई जा रही थी. बहरहाल आरोपियों के खिलाफ मामला दर्ज कर जांच की जा रही है.
उधमसिंह नगर से अल्मोड़ा ले जाई जा रही थी बीयर: मुक्तेश्वर थाना प्रभारी कमीत जोशी ने बताया कि मुखबिर की सूचना पर धानाचुली पुलिस चौकी ने चेकिंग अभियान चलाया था. इस दौरान एक कैंटर ट्रक को रोककर तलाशी ली गई तो, उसमें 800 पेटी बीयर रखी हुई थी. ट्रक में बैठे व्यक्तियों ने अपने नाम राहुल निवासी बरहनी और संजय आर्य निवासी आईटीआई कॉलोनी थाना वनभूलपुरा बताया. दोनों को हिरासत में लेकर पूछताछ की गई, तो पता चला कि बीयर उधम सिंह नगर बाजपुर से अल्मोड़ा ले जाई जा रही थी.
आबकारी अधिनियम के तहत मामला दर्ज: दोनों आरोपियों को हिरासत में लेकर थाना मुक्तेश्वर में आबकारी अधिनियम के तहत मामला पंजीकृत किया गया है. बता दें कि पहाड़ों पर अवैध शराब का कारोबार खूब फल-फूल रहा है. पुलिस द्वारा लगातार कार्रवाई के बाद भी शराब माफिया शराब की तस्करी कर रहे हैं. शराब तस्करी पर लगाम लगाने के लिए पुलिस कार्रवाई तो कर रही है, लेकिन आबकारी विभाग आंख बंद किए है.
ये भी पढ़ें: पौड़ी पुलिस के हत्थे चढ़े नशा तस्कर, पौने तीन लाख की स्मैक बरामद
बर्दाश्त नहीं की जाएगी शराब तस्करी: आबकारी विभाग के अधिकारियों का कहना है कि उनके पास संसाधन और कर्मचारी नहीं होने के चलते शराब तस्कर कई बार आबकारी विभाग के चंगुल से बच जाते हैं. फिर भी आबकारी विभाग समय-समय पर छापेमारी कर शराब के खिलाफ कार्रवाई करता रहता है. उन्होंने कहा कि शराब की तस्करी किसी भी कीमत पर बर्दाश्त नहीं की जाएगी.
ये भी पढ़ें: धारचूला में करीब 4 किलो चरस के साथ तस्कर गिरफ्तार, आपराधिक कुंडली खंगाल रही पुलिस