रामनगर: बुधवार की देर रात नेशनल हाईवे 309 शहीद भगत सिंह चौक भवानीगंज क्षेत्र स्थित अंग्रेजी और देसी शराब की दो दुकानों में अज्ञात चोरों ने चोरी की है. जिससे पुलिस के सुरक्षा दावों की पोल खुल गई है. साथ ही इलाके में लगे सीसीटीवी कैमरे पर भी कई सवाल खड़े हो रहे हैं. वहीं, सूचना मिलने के बाद आज सुबह पुलिस मौके पर पहुंची और जानकारी जुटाना शुरू कर दी.
दुकान के सेल्स मैन ललित जोशी ने बताया कि गुरुवार रात को अंग्रेजी और देसी शराब की दुकान के कर्मचारी दुकान बंद कर अपने घर चले गए थे. गुरुवार की सुबह जब कर्मचारी दोनों दुकानों पर पहुंचे और दुकान का शटर खोलकर देखा, तो सारा सामान अस्त-व्यस्त पड़ा था. उन्होंने बताया कि अज्ञात चोर दुकान की टीनों को तोड़कर अंदर घुसे थे.
ये भी पढ़ें: रुद्रपुर में फर्जी एसओजी बनकर वसूले 2 लाख रुपए, दो आरोपियों के खिलाफ मुकदमा दर्ज
दोनों दुकानों से करीब 60 हजार रुपए की नकदी चोरी हुई है. साथ ही अंग्रेजी शराब की दुकान में रखी 20 हजार रुपए की महंगी शराब की बोतल क्षतिग्रस्त हुई है. इसके अलावा चोरों द्वारा दुकान में लगे सीसीटीवी कैमरो की डीबीआर के साथ भी छेड़छाड़ की गई है. बता दें कि इन दुकानों में पिछले 2 वर्षों में 4 बार चोरी की घटनाएं हुई हैं.
ये भी पढ़ें: एंटी नारकोटिक्स टास्क फोर्स के हत्थे चढ़ा कुख्यात ड्रग तस्कर, 55 लाख की स्मैक के साथ हरिद्वार से किया गिरफ्तार