हल्द्वानी: शहर के एक प्रतिष्ठित स्कूल की बस हादसे का शिकार हो गई. गनीमत यह रही कि बच्चों को मामूली चोटें आई. बताया जा रहा है कि स्कूली बस लालकुआं से बच्चों को हल्द्वानी ला रही थी. इस दौरान लालकुआं स्थित डिपो नंबर चार के पास हाईवे पर बस अनियंत्रित होकर हाईवे से नीचे गड्ढे में जा गिरी.सूचना के बाद मौके पर पहुंची पुलिस और स्थानीय लोगों ने बच्चों को सुरक्षित निकाल कर घर भेजा. बताया जा रहा है कि बस का चालक नशे के हालत में था. हादसे के बाद बच्चे काफी डरे हुए दिखाई दिए.
बताया जा रहा है कि स्कूल की बस लालकुआं से बच्चे लेकर आज प्रातः 7 बजे हल्द्वानी की ओर को जा रही थी जैसे ही बस डिपो संख्या चार के सामने पहुंची तभी अनियंत्रित होकर सड़क से नीचे उतरकर खाई में पलट गई. बस में चार बच्चे, स्कूल स्टाफ सवार थे, जिनको हल्की-फुल्की चोटें आई हैं. मौके पर पहुंचे भाजपा मंडल अध्यक्ष धन सिंह बिष्ट समेत पुलिस ने शीशे तोड़कर सभी को बाहर निकाला. जिसके बाद बच्चों को सुरक्षित घर ले जाया गया.
पढ़ें-हल्द्वानी में बच्चों से भरी बस डिवाइडर पर चढ़ी, मची चीख पुकार, चालक पर नशे में गाड़ी चलाने का आरोप
इस दौरान कई लोगों ने बस चालक पर नशे में होने के आरोप भी लगाए. पुलिस ने बस चालक को हिरासत में ले लिया, जहां उसका मेडिकल कराया जा रहा है. वरिष्ठ उप निरीक्षक हरेंद्र नेगी ने बताया कि चालक को हिरासत में लेकर पूछताछ की जा रही है, साथ ही स्कूल संचालक को भी बुलाया गया है. गौर हो कि बीते दिनों हल्द्वानी में तिकोनिया चौराहे के पास बच्चों से भरी स्कूल बस बेकाबू होकर डिवाइडर के ऊपर चढ़ गई थी. जिसके बाद स्थानीय लोगों ने तुरंत बस से बच्चों का रेस्क्यू किया था. गनीमत रही कि हादसे में कोई जनहानि नहीं हुई.