रामनगरः नैनीताल जिले के रामनगर में एक गर्भवती महिला ने संदिग्ध परिस्थितियों में सुसाइड कर ली. घटना की सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और शव को कब्जे में लिया. साथ ही मामले की जांच में जुट गई है. वहीं, महिला के परिजनों ने ससुराल पक्ष के लोगों पर दहेज उत्पीड़न का आरोप लगाते हुए कार्रवाई की मांग की है.
जानकारी के मुताबिक, रामनगर के शिवलालपुर पांडे गांव में एक गर्भवती महिला ने संदिग्ध परिस्थितियों में आत्महत्या कर ली. जिससे इलाके में हड़कंप मचा हुआ है. बताया जा रहा है कि महिला पुष्पा कुशवाह मूल रूप से उधम सिंह नगर के जसपुर क्षेत्र की रहने वाली थीं. इसी साल 27 जनवरी को उसकी शादी अमित कुमार अग्रवाल के साथ हुई थी. वहीं, तहसीलदार कुलदीप पांडे की मौजूदगी में पुलिस ने पंचनामा भरा. साथ ही मामले की जांच में जुट गई है.
ये भी पढ़ेंः कई बार डबल और ट्रिपल मर्डर से थर्राया उत्तराखंड का ये जिला, रंजिशें बनी खूनी वारदातों की वजह
महिला के भाई ने लगाया प्रताड़ित करने का आरोपः वहीं, मामले में मृतका के भाई अरुण कुमार ने आरोप लगाया कि उसकी बहन के ससुराल वाले उसे प्रताड़ित करते थे. साथ ही उनका कहना है कि वो इस मामले में न्याय चाहते हैं. अब उन्होंने रामनगर कोतवाली में रिपोर्ट भी दर्ज कराने की बात कही है.
क्या बोले तहसीलदार? रामनगर तहसीलदार कुलदीप पांडे ने बताया कि उनकी मौजूदगी में शव का पंचनामा भरने की कार्रवाई की गई है. महिला 2 से 3 माह की गर्भवती थी. अभी सुसाइड का कारण पता नहीं चल पाया है. घटना के कारणों की जांच की जा रही है. साथ ही पोस्टमार्टम की कार्रवाई भी जाएगी.