नैनीतालः ऋषिकेश के बाद अब नैनीताल में भी अवैध कैसीनो का भंडाफोड़ हुआ है. पुलिस ने एक होटल से अवैध कैसीनो और जुआ खेल रहे 33 लोगों को गिरफ्तार किया है. जिसमें 21 युवक और 12 बार बालाएं शामिल हैं. मौके पर कैसीनो टेबल से 4 लाख की नकदी, 3 हजार के कैसीनो चिप्स के साथ आरोपियों के पास से 1 लाख 68 हजार रुपए बरामद हुआ है. वहीं, महंगी शराब और सिगरेट भी मिली है. बताया जा रहा है कि होटल में बिना लाइसेंस की शराब परोसी जाती थी.
नैनीताल वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक प्रहलाद नारायण मीणा ने बताया कि पुलिस को लंबे समय से रिवर व्यू होटल (रिसोर्ट) में अवैध रूप से कैसीनो और जुआ खिलाने की शिकायत मिल रही थी. शिकायत के आधार पर पुलिस अधीक्षक जगदीश चंद्र के निर्देशन में टीम का गठन किया गया. जिसमें भवाली के क्षेत्राधिकार नितिन लोहानी समेत 20 सदस्य पुलिस और एसओजी टीम शामिल रही.
इसी कड़ी में बीती रात होटल में छापेमारी कर कैसीनो खेल रहे 21 युवकों और 12 बार बालाओं को हिरासत में लिया. जिनके पास से पुलिस ने 3 हजार 667 कसीनो चिप्स बरामद किए हैं. जिनकी कीमत लाखों में है. इसके अलावा पुलिस ने मौके से कैसीनो टेबल से 4 लाख रुपए जब्त किए. जबकि, आरोपियों के जेब से 1 लाख 68 हजार 90 रुपए, महंगी शराब, सिगरेट, ताश की गड्डियां समेत अन्य सामान को भी कब्जे में लिया.
ये भी पढ़ेंः ऋषिकेश के रिसॉर्ट में कैसीनो खेलते पकड़े गए जुआरियों को मिली जमानत, 32 लोग हुए थे गिरफ्तार
बार बालाओं के नाम पर पर्यटकों को रिझाते थे होटल कारोबारीः कैसीनो खेल रहे लोगों के साथ पुलिस ने रिवर व्यू होटल से 12 बार बालाओं को भी हिरासत में लिया है. जो कैसीनो खेलने के दौरान युवाओं को शराब परोसने समेत अन्य काम करती थीं. जिस वजह से नवयुवक कैसीनो की तरफ तेजी से आकर्षित हो रहे हैं. एसओ रोहिताश सिंह सागर ने बताया कि ये बार बालाएं भी दिल्ली, फरीदाबाद समेत बड़े महानगरों से नैनीताल बुलाई गई थीं.
लाइसेंस निरस्तीकरण के साथ होटल होगी सीलः नैनीताल हल्द्वानी हाईवे किनारे स्थित होटल रिवर व्यू के खिलाफ अब अवैध कारोबार को बढ़ाने के मामले पर कार्रवाई की जाएगी. एसएसपी प्रहलाद नारायण मीणा ने बताया कि होटल में अवैध कारोबार को बढ़ावा दिया जा रहा था. जिसको देखते हुए उनकी ओर से जिला प्रशासन को होटल को तत्काल सील करने को कहा गया है. वहीं, होटल स्वामी से भी मामले में पूछताछ की जाएगी.
-
नैनीताल के प्रतिष्ठित होटल में चल रहा था अवैध कैसिनो व जुआ
— Nainital Police Uttarakhand (@nainitalpolice_) September 26, 2023 " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data="
SSP Nainital P.N. Meena के निर्देशन में नैनीताल पुलिस ने छापामारी कर जुआ की फड़ से 568,000 रुपए नगद व 3692 कैसिनो चिप्स बरामद करते हुए जुआ खेल रहे 21 युवको व शराब परोस रही 12 बार बालाओं को गिरफ्तार किया गया@aajtak pic.twitter.com/4iN18KrQFh
">नैनीताल के प्रतिष्ठित होटल में चल रहा था अवैध कैसिनो व जुआ
— Nainital Police Uttarakhand (@nainitalpolice_) September 26, 2023
SSP Nainital P.N. Meena के निर्देशन में नैनीताल पुलिस ने छापामारी कर जुआ की फड़ से 568,000 रुपए नगद व 3692 कैसिनो चिप्स बरामद करते हुए जुआ खेल रहे 21 युवको व शराब परोस रही 12 बार बालाओं को गिरफ्तार किया गया@aajtak pic.twitter.com/4iN18KrQFhनैनीताल के प्रतिष्ठित होटल में चल रहा था अवैध कैसिनो व जुआ
— Nainital Police Uttarakhand (@nainitalpolice_) September 26, 2023
SSP Nainital P.N. Meena के निर्देशन में नैनीताल पुलिस ने छापामारी कर जुआ की फड़ से 568,000 रुपए नगद व 3692 कैसिनो चिप्स बरामद करते हुए जुआ खेल रहे 21 युवको व शराब परोस रही 12 बार बालाओं को गिरफ्तार किया गया@aajtak pic.twitter.com/4iN18KrQFh
बिना बार लाइसेंस के होटल में परोसी जा रही थी शराब, होटल कारोबारी पर मुकदमा दर्जः जिस होटल में पुलिस ने छापेमारी कर कैसीनो के तेजी से बढ़ रहे कारोबार पर लगाम लगाई, उस होटल में अवैध रूप से पर्यटकों समेत कैसीनो और जुआ खेल रहे लोगों को शराब परोसी जा रही थी. पुलिस ने मौके से कई महंगी विदेशी शराब की बोतलें भी जब्त की है. पुलिस ने होटल प्रबंधन के खिलाफ कैसीनो और शराब पिलाने के मामले में मुकदमा दर्ज किया है.
दिल्ली समेत महानगरों से जुड़े हैं कैसीनो के तारः नैनीताल में पुलिस के हत्थे चढ़े ज्यादातर लोग दिल्ली, फरीदाबाद, हरियाणा, गाजियाबाद समेत उत्तर प्रदेश के रहने वाले हैं. जो कैसीनो खेलने के लिए नैनीताल समेत आसपास के क्षेत्र में पहुंच रहे थे. सूत्रों की मानें तो ज्यादातर लोग कैसीनो खेलने के लिए पहले नेपाल समेत अन्य राज्यों में जाया करते थे, लेकिन बीते कुछ समय से कैसीनो कारोबारी ने उत्तराखंड के पहाड़ी और पर्यटक स्थलों पर अपने पैर पसारने शुरू कर दिए. जिसके चलते अब दिल्ली, गुरुग्राम, हरियाणा, नोएडा समेत बड़े महानगरों से लोग कैसीनो और जुआ खेलने के लिए यहां आने लगे.
ये भी पढ़ेंः कैसीनो कांड की INSIDE STORY, एजेंट बनकर बुक करवाया कमरा, बारीकी से की छानबीन, फिर कर दिया 'खेल'
ये लोग हुए गिरफ्तारः पुलिस ने होटल से गाजियाबाद निवासी सूरजपाल, त्रिलोकपुरी दिल्ली निवासी रईस अहमद, सहारनपुर निवासी ऋषभ चौधरी, हरिद्वार निवासी संदीप कुमार, फरीदाबाद निवासी परवेज अरोड़ा, मेरठ निवासी सुमित कंसल, हापुड़ निवासी फुरकान, हरियाणा निवासी कपिल कौशिक, दिल्ली कल्याणपुरी निवासी पंकज शर्मा, फरीदाबाद निवासी सुखबीर सिंह, विपिन, आकाश, विनय कुमार, जगत सिंह, रमेश गुलाटी, राम गोयल, महेश, नीरज जोशी, हरियाणा के झज्जर निवासी विजेंद्र, राकेश, धर्मेंद्र समेत 12 बार डांसरों को भी गिरफ्तार किया है.
नैनीताल जिले के पर्यटक स्थलों पर पुलिस कसेगी शिकंजाः वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक प्रहलाद नारायण मीणा ने कहा कि जिले में कैसीनो संचालित होने का पहला मामला सामने आया है. इसके अलावा अब जिले के दूरस्थ पर्यटक स्थल धारी, रामगढ़, मुक्तेश्वर, कॉर्बेट पार्क समेत अन्य बड़े पर्यटक स्थलों पर पुलिस की ओर से छापेमारी की जाएगी.