हल्द्वानी: मंडी पुलिस चौकी क्षेत्र के अंतर्गत रहने वाले एक व्यक्ति को गूगल से एयर एशिया के कस्टमर केयर का नंबर सर्च करना महंगा पड़ गया. साइबर ठगों ने पीड़ित से धोखाधड़ी कर एनी डेस्क एप डाउनलोड कराकर उसके खाते से 1.39 लाख की ठगी कर ली है. पूरे मामले में पीड़ित की तहरीर पर कोतवाली पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू कर दी है.
एयर टिकट कैंसिल करने के नाम पर ठगी: मंडी क्षेत्र के पुरानी आईटीआई बरेली रोड निवासी नवीन तिवारी ने पुलिस में तहरीर दी है. नवीन ने कहा कि उन्होंने भुवनेश्वर से दिल्ली जाने के लिए एयर एशिया का टिकट बुक कराया था. गलती से उसमें तिथि गलत पड़ गयी. इससे गलत तारीख का टिकट बुक हो गया. इसके बाद उन्होंने इसे कैंसिल कराने के लिए गूगल से एयर एशिया के कस्टमर केयर का नंबर सर्च किया. उसमें एक नंबर मिला.
एनी डेस्क एप डाउनलोड कराकर की ठगी: नवीन तिवारी के अनुसार उन्होंने दिए गए नंबर पर बात की. बात करने वाले व्यक्ति ने उनसे एनी डेस्क एप डाउनलोड कराया. साथ ही बैंक डिटेल आदि भी ले ली गयी. इसी बीच उनके खाते में पैसे आने के बजाय 1.39 लाख रुपये कट गए. खाते से पैसे कटने के बाद नवीन तिवारी के होश उड़ गए.जब दोबारा से उस नंबर पर कॉल किया तो नंबर बंद जाने लगा.
अकाउंट से उड़ाए एक लाख रुपए से ज्यादा: ठगी का एहसास होने पर उन्होंने पुलिस से शिकायत कर कार्रवाई की मांग की. पीड़ित की तहरीर पर पुलिस ने हल्द्वानी कोतवाली में मामला दर्ज किया है. पुलिस क्षेत्राधिकारी भूपेंद्र सिंह धौनी ने बताया कि मामले में मुकदमा दर्ज कर साइबर टीम को जांच के लिए भेजा गया है.
ये भी पढ़ें: लालच का लॉलीपॉप देकर लाखों की साइबर ठगी, एसटीएफ ने दिल्ली से धरे दो विदेशी आरोपी, किये कई खुलासे
अल्मोड़ा में स्मैक के साथ युवक गिरफ्तार: अल्मोड़ा जिले में नशे के सौदागरों पर नकेल कसने के लिए पुलिस की ओर से ड्रग्स फ्री देवभूमि मिशन 2025 के तहत कार्रवाई की जा रही है. इसी के तहत अल्मोड़ा के गणेशी गैर क्षेत्र से पुलिस ने एक स्मैक तस्कर को गिरफ्तार किया है. उसके खिलाफ एनडीपीएस एक्ट के तहत कार्रवाई की है.
14 हजार से ज्यादा रुपए भी बरामद: धारनौला पुलिस ने गश्त के दौरान एक युवक को स्मैक बेचते हुए पकड़ा है. उसके पास से 5.17 ग्राम स्मैक बरामद कर गिरफ्तार किया है. पुलिस उपाधीक्षक विमल कुमार ने बताया कि धारानौला चौकी क्षेत्र में पुलिस गश्त के दौरान, गणेशी गैर से 200 मीटर आगे विश्वनाथ की तरफ एक युवक कुछ युवकों को स्मैक का आदान प्रदान करता हुआ दिखाई दिया. पुलिस को देखकर युवक भागने लगा. पुलिस ने उसका पीछा करते हुए कुछ दूरी में तल्ला चीनाखान अल्मोड़ा निवासी राहुल मनराल उर्फ गुड्डू पुत्र गणेश सिंह मनराल को पकड़ लिया. उसके कब्जे से 5.17 ग्राम स्मैक सहित स्मैक बेचकर अर्जित किए हुए 14,500 रुपए बरामद किए गए.