ETV Bharat / state

रामनगर में अज्ञात वाहन की चपेट में आने से गुलदार की मौत, पड़ताल में जुटा विभाग - रामनगर में सड़क हादसे में गुलदार की मौत

Leopard Dies in Road Accident रामनगर में एक अज्ञात वाहन ने गुलदार को टक्कर मार दी. गुलदार की मौके पर ही मौत हो गई. सूचना पाकर मौके पर पहुंची वन विभाग की टीम ने गुलदार के शव को कब्जे में लेकर आगे की कार्रवाई शुरू कर दी है.

Etv Bharat
Etv Bharat
author img

By ETV Bharat Uttarakhand Team

Published : Nov 3, 2023, 2:27 PM IST

रामनगर: नैनीताल जिले के रामनगर वन प्रभाग तराई पश्चिमी के अंतर्गत पड़ने वाले आमपोखरा रेंज में एक नर गुलदार की रोड एक्सीडेंट में मौत हो गई. विभाग ने गुलदार के शव का को पोस्टमार्टम करने के साथ ही जांच शुरू कर दी है. वहीं गुलदार की मौत से वन महकमे में हड़कंप मचा हुआ है.

बता दें कि रामनगर वन प्रभाग तराई पश्चिमी के आमपोखरा रेंज के सती मंदिर के पास एक गुलदार की सड़क हादसे में मौत हो गई. सूचना पर तराई पश्चिमी की टीम मौके पर पहुंची और घटनास्थल का निरीक्षण किया. वन विभाग की टीम ने गुलदार के शव को कब्जे में लेते हुए जांच शुरू कर दी है. वहीं तराई पश्चिमी के डीएफओ प्रकाश आर्या ने बताया कि देर शाम सूचना मिली कि सड़क पार कर रहे एक गुलदार को किसी वाहन ने टक्कर मार दी है. जिसके बाद टीम तत्काल मौके पर पहुंची. वहीं एनटीसीए की गाइडलाइन के अनुसार गुलदार का शव पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया. पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद ही आगे की कार्रवाई की जाएगी. बता दें कि इससे पहले भी गुलदार सड़क हादसों का शिकार होते रहे हैं, क्योंकि वन प्रभाग तराई पश्चिमी हाईवे से लगता हुआ है.
पढ़ें-रामनगर में वाहन की चपेट में आने से गुलदार की मौत, चालक की तलाश जारी

मजदूर पर बाघ ने किया था हमला: बीते दिन कॉर्बेट पार्क से सटे रामनगर वन प्रभाग के अंतर्गत आने वाले मोहान क्षेत्र में बाघ ने एक श्रमिक पर हमला कर दिया था. जिससे श्रमिक गंभीर रूप से घायल हो गया था. आसपास के लोगों और वन कर्मचारियों ने घायल श्रमिक को उपचार के लिए रामनगर के सरकारी अस्पताल में भर्ती कराया था. बताया गया कि घर पर खाना बनाने के लिए श्रमिक नल पर पानी लेने गया था और घात लगाए बाघ ने उस पर हमला कर दिया था.

रामनगर: नैनीताल जिले के रामनगर वन प्रभाग तराई पश्चिमी के अंतर्गत पड़ने वाले आमपोखरा रेंज में एक नर गुलदार की रोड एक्सीडेंट में मौत हो गई. विभाग ने गुलदार के शव का को पोस्टमार्टम करने के साथ ही जांच शुरू कर दी है. वहीं गुलदार की मौत से वन महकमे में हड़कंप मचा हुआ है.

बता दें कि रामनगर वन प्रभाग तराई पश्चिमी के आमपोखरा रेंज के सती मंदिर के पास एक गुलदार की सड़क हादसे में मौत हो गई. सूचना पर तराई पश्चिमी की टीम मौके पर पहुंची और घटनास्थल का निरीक्षण किया. वन विभाग की टीम ने गुलदार के शव को कब्जे में लेते हुए जांच शुरू कर दी है. वहीं तराई पश्चिमी के डीएफओ प्रकाश आर्या ने बताया कि देर शाम सूचना मिली कि सड़क पार कर रहे एक गुलदार को किसी वाहन ने टक्कर मार दी है. जिसके बाद टीम तत्काल मौके पर पहुंची. वहीं एनटीसीए की गाइडलाइन के अनुसार गुलदार का शव पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया. पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद ही आगे की कार्रवाई की जाएगी. बता दें कि इससे पहले भी गुलदार सड़क हादसों का शिकार होते रहे हैं, क्योंकि वन प्रभाग तराई पश्चिमी हाईवे से लगता हुआ है.
पढ़ें-रामनगर में वाहन की चपेट में आने से गुलदार की मौत, चालक की तलाश जारी

मजदूर पर बाघ ने किया था हमला: बीते दिन कॉर्बेट पार्क से सटे रामनगर वन प्रभाग के अंतर्गत आने वाले मोहान क्षेत्र में बाघ ने एक श्रमिक पर हमला कर दिया था. जिससे श्रमिक गंभीर रूप से घायल हो गया था. आसपास के लोगों और वन कर्मचारियों ने घायल श्रमिक को उपचार के लिए रामनगर के सरकारी अस्पताल में भर्ती कराया था. बताया गया कि घर पर खाना बनाने के लिए श्रमिक नल पर पानी लेने गया था और घात लगाए बाघ ने उस पर हमला कर दिया था.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.