हल्द्वानी: साइबर ठग लोगों से ठगी करने के नए-नए तरीके अपना रहे हैं. पुलिस द्वारा जागरूकता अभियान चलाने के बाद भी लोग साइबर ठगी के झांसे में आकर अपनी जमा पूंजी गंवा रहे हैं. हल्द्वानी की एक युवती ऐसे ही साइबर ठगों के झांसे में आ गई. युवती को फायदा तो कुछ नहीं हुआ, उल्टे लाखों रुपए की चपत लग गई.
शॉर्टकट से पैसे कमाने का लालच युवती को पड़ा भारी: यूट्यूब पर वीडियो को लाइक और सब्सक्राइब कर घर बैठे पैसे कमाने का लालच युवती को महंगा पड़ गया. युवती के साथ डेढ़ लाख रुपए की ठगी का मामला सामने आया है. पूरे मामले में पुलिस ने युवती के शिकायत पर मामला दर्ज कर साइबर सेल को भेजा है. पुलिस के मुताबिक सावित्री कालोनी, बरेली रोड निवासी युवती ने पुलिस को बताया कि छह मई को उसके व्हाट्सएप पर वर्क फ्रॉम होम का मैसेज आया.
युवती ऐसे फंसी साइबर ठगों के जाल में: मैसेज में यूट्यूब पर वीडियो लाइक और सब्सक्राइब करने पर अच्छी कमाई का ऑफर दिया गया. पहली बार जालसाज के भेजे लिंक पर क्लिक कर वीडियो लाइक करने पर उसे 150 रुपये मिले. इसके बाद उसे नए टास्क मिले और उसे टेलीग्राम पर जोड़ लिया गया. नौ मई को 20 हजार रुपये जमा करा लिए गए. उसी दिन 65 हजार रुपये युवती ने और जमा कर दिए. जिसके बाद उसे बताया गया कि आप गलत तरीके से टास्क पूरा कर रहे हैं. ऐसा करने पर आपकी धनराशि नहीं मिल पाएगी. अगला टास्क पूरा करने पर ही पैसा कमीशन के साथ मिलेगा.
साइबर ठगों ने युवती को लगाई डेढ़ लाख की चपत: इस बीच युवती के पास फिर से लगाए हुए पैसे का कमीशन आ गया. नौ मई को युवती ने 1.70 लाख रुपये जमा करा दिए. फिर झांसा दिया गया कि उसका क्रेडिट स्कोर 85 है. 100 प्रतिशत होने पर ही रुपये मिलेंगे. इसके बाद उसने और रुपये दे दिए. युवती ने पुलिस को दी तहरीर में कहा है कि उसने करीब ढाई लाख रुपए किसी स्कीम में लगाया. कुछ पैसे वापस आ गए हैं, लेकिन उसके साथ डेढ़ लाख रुपए की धोखाधड़ी हो गई है.
ये भी पढ़ें: पतंजलि की फर्जी वेबसाइट बनाकर ठगी करने वाले आरोपी गिरफ्तार, खरीद चुके थे मकान और गाड़ी
साइबर ठगों से ऐसे बचें: पूरे मामले में साइबर सेल पंतनगर ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है. एसपी सिटी हरबंस सिंह का कहना है कि पुलिस द्वारा समय-समय पर जागरूकता अभियान चलाया जाता है, जिससे कि लोग साइबर ठगों के झांसे में ना आएं. उसके बावजूद भी लोग अनजान व्यक्तियों द्वारा भेजे गए लिंक, ओटीपी नंबर के अलावा गलत तरीके से ऑनलाइन ट्रांजेक्शन का काम कर रहे हैं. उसी का नतीजा है कि साइबर ठग उन्हें अपना शिकार कर रहे हैं. ऐसे में लोगों को साधन रहने की जरूरत है.
ये भी पढ़ें: Social Media पर लड़की बनकर लंदन में नौकरी दिलाने का झांसा, 1.85 करोड़ की ठगी मामले में नाइजीरियन गिरफ्तार