हल्द्वानी: लालकुआं कोतवाली क्षेत्र अंतर्गत मोटाहल्दू के धनपुर और जयपुर खीमा के बीच स्थित जमरानी नहर में युवक का संदिग्ध परिस्थितियों में शव मिलने से आसपास के क्षेत्र में हड़कंप मच गया. सूचना के बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिया है. पुलिस हत्या या आत्महत्या के एंगल से भी जांच कर रही है.
पुलिस का कहना है कि युवक मोटाहल्दू के जयपुर खीमा का रहने वाला था जो यहां पर किराए में रहकर मजदूरी करता था. युवक की पहचान 40 वर्षीय नरेश कुमार पुत्र राम भरोसे निवासी काशीपुर के रूप में की गई है. पुलिस अब युवक के मौत के कारणों की जांच कर रही है. पुलिस ने बताया कि नरेश शुक्रवार दोपहर से गायब था. नरेश के साथियों का कहना है कि शुक्रवार शाम करीब 4 बजे नरेश से उनकी बात हुई थी. लेकिन उसके बाद से उसका नंबर बंद जा रहा था और शनिवार सुबह नहर में उसकी लाश मिली है.
ये भी पढ़ेंः पथरी का गलत ऑपरेशन करके ली थी महिला की जान, रुद्रपुर के फर्जी डॉक्टर को 7 साल की जेल
पुलिस के मुताबिक, प्रथम दृष्टया प्रतीत हो रहा है कि संभवतया युवक शराब के नशे में नहर में गिरा होगा, जिससे युवक की मौत हुई. जिस जगह पर उसकी लाश मिली है, वहां एक पुलिया भी बनी हुई है. अंदेशा है कि युवक पुलिया पर बैठा होगा, जहां से गिरने से उसकी मौत हुई. युवक की लाश मिलने से आसपास के क्षेत्र में हड़कंप मचा हुआ है. पुलिस का कहना है कि पूरे मामले की जांच पड़ताल की जा रही है. युवक के दोस्तों से भी पूछताछ की जा रही है. पोस्टमॉर्टम रिपोर्ट आने के बाद ही मौत का सही कारण पता चल सकेगा.