ETV Bharat / state

बाजार खुलते ही उमड़ी भारी भीड़, नहीं किया कोविड नियमों का पालन - Demand to open shops from 1st June

हल्द्वानी में शुक्रवार सुबह बाजार खुलते ही खरीदारों की भारी भीड़ देखने को मिली. इस दौरान कोविड नियमों का भी पालन नहीं किया गया.

Haldwani Social Distancing
Haldwani Social Distancing
author img

By

Published : May 28, 2021, 5:59 PM IST

हल्द्वानी: कोरोना कर्फ्यू में लोगों को सप्ताह में एक दिन के लिए राहत देने के लिए शासन ने राशन और आवश्यक वस्तुओं की दुकानों को खोलने के निर्देश दिए हैं. कर्फ्यू के दौरान शुक्रवार को सुबह 8 से 12 बजे तक राशन और किराना स्टोर सहित ऑटोमोबाइल की दुकानें खोली जानी थीं, लेकिन इन दुकानों के साथ-साथ शहर की अन्य दुकानें खुली रहीं. इस दौरान बाजार में भारी भीड़ देखने को मिली.

हल्द्वानी बाजार में सोशल डिस्टेंसिंग का पालन नहीं.

कोरोना जैसी गंभीर बीमारी के परिणाम देखने के बावजूद लोगों ने सोशल डिस्टेंसिंग की धज्जियां उड़ा दीं. जगह-जगह सामान खरीदने को भारी भीड़ दिखाई दी. बाजारों में भी जाम की स्थिति बनी रही. कोरोना के प्रकोप को रोकने के लिए सरकार लोगों से घर में रहने की अपील कर रही है, लेकिन बाजार में खचाखच भीड़ देखकर ड्यूटी में तैनात पुलिसकर्मियों के भी पसीने छूट गए. किसी तरह प्रशासन ने हालात पर नियंत्रण करते हुए 12 बजते ही दुकान व बाजार बंद कराया.

व्यापारियों ने दुकानें खोलने की मांगी अनुमति

हल्द्वानी में देवभूमि उद्योग व्यापार मंडल के पदाधिकारियों ने सिटी मजिस्ट्रेट के माध्यम से मुख्यमंत्री को ज्ञापन भेजते हुए चेतावनी दी है कि कोरोना काल में व्यापारी पूरी तरह से बर्बाद हो चुके हैं. व्यापारी भुखमरी की कगार पर आ चुके हैं. उनके आगे आर्थिक संकट खड़ा हो गया है. ऐसे में 1 जून से उनको अपनी दुकानें खोले जाने की धीरे-धीरे अनुमति दी जाए.

पढ़ें- माता-पिता संग बाइक में बैठा बच्चा माना जाएगा तीसरी सवारी, लगेगा इतना जुर्माना

देवभूमि व्यापार मंडल के प्रदेश अध्यक्ष हुकुम सिंह कुंवर ने चेतावनी दी है कि सरकार अगर उनकी मांगों को नहीं मानती है तो व्यापारी अपनी दुकानों को जबरदस्ती खोलने को मजबूर हो जाएंगे. व्यापारियों ने कहा है कि जिस तरह से सरकार सप्ताह में एक दिन कुछ घंटे दुकान खोले जाने की अनुमति दे रही है. ऐसे में बाजार में अफरा-तफरी का माहौल के चलते और संक्रमण फैलने का खतरा बना रहता है.

हल्द्वानी: कोरोना कर्फ्यू में लोगों को सप्ताह में एक दिन के लिए राहत देने के लिए शासन ने राशन और आवश्यक वस्तुओं की दुकानों को खोलने के निर्देश दिए हैं. कर्फ्यू के दौरान शुक्रवार को सुबह 8 से 12 बजे तक राशन और किराना स्टोर सहित ऑटोमोबाइल की दुकानें खोली जानी थीं, लेकिन इन दुकानों के साथ-साथ शहर की अन्य दुकानें खुली रहीं. इस दौरान बाजार में भारी भीड़ देखने को मिली.

हल्द्वानी बाजार में सोशल डिस्टेंसिंग का पालन नहीं.

कोरोना जैसी गंभीर बीमारी के परिणाम देखने के बावजूद लोगों ने सोशल डिस्टेंसिंग की धज्जियां उड़ा दीं. जगह-जगह सामान खरीदने को भारी भीड़ दिखाई दी. बाजारों में भी जाम की स्थिति बनी रही. कोरोना के प्रकोप को रोकने के लिए सरकार लोगों से घर में रहने की अपील कर रही है, लेकिन बाजार में खचाखच भीड़ देखकर ड्यूटी में तैनात पुलिसकर्मियों के भी पसीने छूट गए. किसी तरह प्रशासन ने हालात पर नियंत्रण करते हुए 12 बजते ही दुकान व बाजार बंद कराया.

व्यापारियों ने दुकानें खोलने की मांगी अनुमति

हल्द्वानी में देवभूमि उद्योग व्यापार मंडल के पदाधिकारियों ने सिटी मजिस्ट्रेट के माध्यम से मुख्यमंत्री को ज्ञापन भेजते हुए चेतावनी दी है कि कोरोना काल में व्यापारी पूरी तरह से बर्बाद हो चुके हैं. व्यापारी भुखमरी की कगार पर आ चुके हैं. उनके आगे आर्थिक संकट खड़ा हो गया है. ऐसे में 1 जून से उनको अपनी दुकानें खोले जाने की धीरे-धीरे अनुमति दी जाए.

पढ़ें- माता-पिता संग बाइक में बैठा बच्चा माना जाएगा तीसरी सवारी, लगेगा इतना जुर्माना

देवभूमि व्यापार मंडल के प्रदेश अध्यक्ष हुकुम सिंह कुंवर ने चेतावनी दी है कि सरकार अगर उनकी मांगों को नहीं मानती है तो व्यापारी अपनी दुकानों को जबरदस्ती खोलने को मजबूर हो जाएंगे. व्यापारियों ने कहा है कि जिस तरह से सरकार सप्ताह में एक दिन कुछ घंटे दुकान खोले जाने की अनुमति दे रही है. ऐसे में बाजार में अफरा-तफरी का माहौल के चलते और संक्रमण फैलने का खतरा बना रहता है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.