रामनगर: कोरोना महामारी का असर आम जनजीवन और कारोबार पर ही नहीं पड़ा है, बल्कि तीज त्योहार भी दिखाई दे रहा है. कोरोना के कारण इस बार 47 साल से आयोजित हो रही रामलीला का मंचन नहीं होगा. कोरोना के बढ़ते मामलों को देखते हुए इस साल कई कार्यक्रमों पर रोक लगा दी गई है.
रामनगर में रामलीला पर भी कोरोना का असर देखने को मिल रहा है. इस बार रामनगर में 47 सालों से आयोजित हो रही रामलीला का मंचन नहीं होगा. रामनगर में बढ़ते कोरोना के मामलों को लेकर प्रगतिशील सांकृतिक समिति के महाप्रबंधक दिनेश चंद्र सत्यवली ने कहा कि अभी की स्थिति के हिसाब से रामलीला का मंचन नहीं किया जाएगा.
पढ़ें-प्रीतम सिंह ने त्रिवेंद्र सरकार पर साधा निशाना, कही ये बड़ी बातें
दिनेश चंद्र सत्यवली ने बताया कि जैसे रामनगर में कोरोना का ग्राफ तेजी से बढ़ रहा है, ऐसी स्थिति को देखते हुए अभी लगता नहीं कि रामनगर में रामलीला कराना उचित रहेगा. अगर रामलीला का आयोजन करना होता तो अभी तक तैयारियां शुरू हो जाती. कोरोना जैसी बीमारी जो तेजी से फैल रही है, ऐसे में सभी को सरकार की गाइडलाइन का पालन करना चाहिए. वहीं प्रशासन के आदेश के हिसाब से आगे की कार्रवाई की जाएगी.
पढ़ें: कोरोना इफेक्ट: सीपीयू के इंटरव्यू टले, होमगार्ड ट्रेनिंग और भर्ती पर भी रोक
बता दें कि, रामनगर में रामलीला का आयोजन रामनगर में 1974 से शुरू किया गया था, तब से लगातार रामलीला का मंचन होता आ रहा है.