ETV Bharat / state

सैलानियों के लिए बंद हुआ कॉर्बेट का बिजरानी जोन

पार्क का ढ़ेला, झिरना, पाखरो जोन सैलानियों के लिए खुला है. बरसात में पार्क की सड़कें खराब हो जाती हैं, नदी-नालों के उफान पर होते हैं, जिसे देखते हुए पार्क को बंद कर दिया जाता है.

author img

By

Published : Jul 1, 2020, 5:18 PM IST

corbett-park-bijrani-zone-closed-for-tourists
सैलानियों के लिए बंद हुआ कॉर्बेट का बिजरानी जोन

रामनगर: बरसात के मौसम को देखते हुए कॉर्बेट पार्क के बिजरानी जोन को 30 जून से सैलानियों के लिए बंद कर दिया गया है. बरसात के दिनों में पार्क की सड़कें खराब हो जाती हैं, नदी-नालों के उफान पर होते हैं, जिसे देखते हुए पार्क प्रशासन ने ये फैसला लिया है. वहीं, बात अगर राजस्व की करें तो अनलॉक 1 के बाद अभी तक कॉर्बेट पार्क को अकेले बिजरानी जोन से 86,400 रुपये का राजस्व प्राप्त हुआ.

सैलानियों के लिए बंद हुआ कॉर्बेट का बिजरानी जोन

कोरोना वायरस और लॉकडाउन के कारण विश्व प्रसिद्ध कॉर्बेट नेशनल पार्क 17 मार्च से बंद कर दिया गया था. जिसके बाद अनलॉक-1 के बाद कोर्बेट के चार जोन 14 जून से पर्यटकों के लिए खोल दिया गये थे. मगर अब कॉर्बेट नेशनल पार्क का बिजरानी जोन 30 जून से सैलानियों के लिए बंद कर दिया गया है.

पढ़ें- टपकेश्वर महादेव मंदिर के अब श्रद्धालु कर सकेंगे दर्शन, गाइडलाइन का करना होगा पालन

बता दें कि बरसात के महीने में पार्क के बिजरानी जोन में सैलानियों की आवाजाही बंद कर दी जाती है. पार्क के बिजरानी जोन में घास के विशाल मैदानों में विचरता गजराज का झुंड, रोमांच जगाती वनराज की एक झलक और तरह-तरह के जंगली जीव-जंतुओं का अनूठा संसार 30 जून से सैलानियों के लिये बंद कर दिया है.

पढ़ें- मॉनसून में बढ़ा डेंगू का खतरा, तैयारी में जुटा कोटद्वार नगर निगम

कॉर्बेट नेशनल पार्क में राॅयल बंगाल टाइगर कॉर्बेट की पहचान है. सैलानी जिसका दीदार अब पार्क खुलने पर ही सकेंगे. अभी फिलहाल, पार्क का ढेला, झिरना, पाखरो जोन सैलानियों के लिए खुला है. बरसात में पार्क की सड़कें खराब हो जाती हैं, नदी-नालों के उफान पर होते हैं, जिसे देखते हुए पार्क को बंद कर दिया जाता है.

पढ़ें- सीएम त्रिवेंद्र का फैसलाः कोरोना की नेगेटिव रिपोर्ट देने के बाद उत्तराखंड में घूम सकेंगे पर्यटक

कॉर्बेट पार्क की उपनिदेशक ने बताया कि कोरोना के चलते अनलॉक-1 में बिजरानी को सहित 3 जोन को 14 जून से 30 जून तक पर्यटकों के लिए खोल दिया गया था. जिनमें इन 17 दिनों में 89 जिप्सियों के परमिट जारी हुए. जिनसे कुल 1,11,285 का राजस्व कॉर्बेट प्रशासन को प्राप्त हुआ. वहीं, 30जून से बंद हुए कॉर्बेट पार्क को अकेले बिजरानी जोन से 86,400 रुपये का राजस्व प्राप्त हुआ.

रामनगर: बरसात के मौसम को देखते हुए कॉर्बेट पार्क के बिजरानी जोन को 30 जून से सैलानियों के लिए बंद कर दिया गया है. बरसात के दिनों में पार्क की सड़कें खराब हो जाती हैं, नदी-नालों के उफान पर होते हैं, जिसे देखते हुए पार्क प्रशासन ने ये फैसला लिया है. वहीं, बात अगर राजस्व की करें तो अनलॉक 1 के बाद अभी तक कॉर्बेट पार्क को अकेले बिजरानी जोन से 86,400 रुपये का राजस्व प्राप्त हुआ.

सैलानियों के लिए बंद हुआ कॉर्बेट का बिजरानी जोन

कोरोना वायरस और लॉकडाउन के कारण विश्व प्रसिद्ध कॉर्बेट नेशनल पार्क 17 मार्च से बंद कर दिया गया था. जिसके बाद अनलॉक-1 के बाद कोर्बेट के चार जोन 14 जून से पर्यटकों के लिए खोल दिया गये थे. मगर अब कॉर्बेट नेशनल पार्क का बिजरानी जोन 30 जून से सैलानियों के लिए बंद कर दिया गया है.

पढ़ें- टपकेश्वर महादेव मंदिर के अब श्रद्धालु कर सकेंगे दर्शन, गाइडलाइन का करना होगा पालन

बता दें कि बरसात के महीने में पार्क के बिजरानी जोन में सैलानियों की आवाजाही बंद कर दी जाती है. पार्क के बिजरानी जोन में घास के विशाल मैदानों में विचरता गजराज का झुंड, रोमांच जगाती वनराज की एक झलक और तरह-तरह के जंगली जीव-जंतुओं का अनूठा संसार 30 जून से सैलानियों के लिये बंद कर दिया है.

पढ़ें- मॉनसून में बढ़ा डेंगू का खतरा, तैयारी में जुटा कोटद्वार नगर निगम

कॉर्बेट नेशनल पार्क में राॅयल बंगाल टाइगर कॉर्बेट की पहचान है. सैलानी जिसका दीदार अब पार्क खुलने पर ही सकेंगे. अभी फिलहाल, पार्क का ढेला, झिरना, पाखरो जोन सैलानियों के लिए खुला है. बरसात में पार्क की सड़कें खराब हो जाती हैं, नदी-नालों के उफान पर होते हैं, जिसे देखते हुए पार्क को बंद कर दिया जाता है.

पढ़ें- सीएम त्रिवेंद्र का फैसलाः कोरोना की नेगेटिव रिपोर्ट देने के बाद उत्तराखंड में घूम सकेंगे पर्यटक

कॉर्बेट पार्क की उपनिदेशक ने बताया कि कोरोना के चलते अनलॉक-1 में बिजरानी को सहित 3 जोन को 14 जून से 30 जून तक पर्यटकों के लिए खोल दिया गया था. जिनमें इन 17 दिनों में 89 जिप्सियों के परमिट जारी हुए. जिनसे कुल 1,11,285 का राजस्व कॉर्बेट प्रशासन को प्राप्त हुआ. वहीं, 30जून से बंद हुए कॉर्बेट पार्क को अकेले बिजरानी जोन से 86,400 रुपये का राजस्व प्राप्त हुआ.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.