ETV Bharat / state

कॉर्बेट पार्क प्रशासन ने बटरफ्लाई प्रोजेक्ट किया तैयार, जल्द बसेगी रंग-बिरंगी 'दुनिया'

कॉर्बेट पार्क में तितलियों के संसार के बढ़ने के बाद पार्क प्रशासन यहां बटरफ्लाई पार्क बनाने पर विचार कर रहा है. जिसके लिए प्रोजेक्ट तैयार कर लिया गया है. जल्द ही स्वीकृति मिलने के बाद यहां पार्क का निर्माण कर दिया जाएगा.

corbett-park-administration-prepares-butter-fly-project
कॉर्बेट पार्क प्रशासन ने बटर फ्लाई प्रोजेक्ट किया तैयार
author img

By

Published : Jul 12, 2020, 3:52 PM IST

रामनगर: विश्वभर में बाघों के लिए पहचाने जाने वाले जिम कॉर्बेट नेशनल पार्क में इन दिनों तितलियों की चहचाहट सुनाई दे रही है. जिसके कारण जिम कॉर्बेट प्रशासन की भी बांछे खिली हुई हैं. पार्क प्रशासन यहां तितलियों की आमद बढ़ने से बेहद खुश है. जिसके बाद अब जल्द ही कॉर्बेट पार्क प्रशासन यहां बटर फ्लाईपार्क बनाने की तैयारी कर रहा है.

इन दिनों कई प्रजातियों की तितलियां कॉर्बेट पार्क की फिजांओं में रंग घोल रही हैं. पार्क में तितलियों कई प्रजातियां आसानी से देखी जा सकती हैं. जिनमें टाइगर, कॉमन नवाब, बैरोनेट, कॉमन मैप आदि प्रजातियां प्रमुख हैं. मॉनसून में यहां तितलियों के एक अलग ही संसार को देखा जा सकता है. मॉनसून के दौरान यहां बहुतायत में पाई जाती हैं.

कॉर्बेट पार्क प्रशासन ने बटर फ्लाई प्रोजेक्ट किया तैयार

पढ़ें- आजादी के सात दशक बाद भी सड़क सुविधा से महरूम ग्रामीण, पैदल नापनी पड़ती है दूरी

कॉर्बेट पार्क में तितलियों के संसार के बढ़ने के बाद पार्क प्रशासन यहां बटरफ्लाई पार्क बनाने पर विचार कर रहा है. जिसके लिए प्रोजेक्ट तैयार कर लिया गया है. जल्द ही स्वीकृति मिलने के बाद यहां पार्क का निर्माण कर दिया जाएगा.

पढ़ें- गंगा में दीपदान कर कानपुर पुलिस के शहीदों को दी श्रद्धांजलि

इस विषय मे सीटीआर निदेशक राहुल कुमार ने बताया कि बटरफ्लाई पार्क का प्रोपोजल है को एनटीसीए और गवर्मेंट ऑफ इंडिया वाइल्ड लाइफ से अनुमति की आवश्यकता होगी. जो प्रोजेक्ट तितली पार्क को लेकर बनाया गया है उस पर आवश्यक कार्रवाई करते हुए उसको उच्च अधिकारियों को भेजा गया है. उसमें जो भी दिशा-निर्देश होंगे उसके बाद बटरफ्लाई पार्क स्थापित करने की कार्रवाई की जाएगी.

पढ़ें-आजादी के सात दशक बाद भी सड़क सुविधा से महरूम ग्रामीण, पैदल नापनी पड़ती है दूरी

वहीं, तितली प्रेमी संजय छिम्वाल कॉर्बेट पार्क में तितली पार्क बनने को लेकर काफी खुश हैं. उन्होंने इसे कॉर्बेट के साथ ही पर्यटकों की दृष्टि से भी अच्छा संकेत माना है.

रामनगर: विश्वभर में बाघों के लिए पहचाने जाने वाले जिम कॉर्बेट नेशनल पार्क में इन दिनों तितलियों की चहचाहट सुनाई दे रही है. जिसके कारण जिम कॉर्बेट प्रशासन की भी बांछे खिली हुई हैं. पार्क प्रशासन यहां तितलियों की आमद बढ़ने से बेहद खुश है. जिसके बाद अब जल्द ही कॉर्बेट पार्क प्रशासन यहां बटर फ्लाईपार्क बनाने की तैयारी कर रहा है.

इन दिनों कई प्रजातियों की तितलियां कॉर्बेट पार्क की फिजांओं में रंग घोल रही हैं. पार्क में तितलियों कई प्रजातियां आसानी से देखी जा सकती हैं. जिनमें टाइगर, कॉमन नवाब, बैरोनेट, कॉमन मैप आदि प्रजातियां प्रमुख हैं. मॉनसून में यहां तितलियों के एक अलग ही संसार को देखा जा सकता है. मॉनसून के दौरान यहां बहुतायत में पाई जाती हैं.

कॉर्बेट पार्क प्रशासन ने बटर फ्लाई प्रोजेक्ट किया तैयार

पढ़ें- आजादी के सात दशक बाद भी सड़क सुविधा से महरूम ग्रामीण, पैदल नापनी पड़ती है दूरी

कॉर्बेट पार्क में तितलियों के संसार के बढ़ने के बाद पार्क प्रशासन यहां बटरफ्लाई पार्क बनाने पर विचार कर रहा है. जिसके लिए प्रोजेक्ट तैयार कर लिया गया है. जल्द ही स्वीकृति मिलने के बाद यहां पार्क का निर्माण कर दिया जाएगा.

पढ़ें- गंगा में दीपदान कर कानपुर पुलिस के शहीदों को दी श्रद्धांजलि

इस विषय मे सीटीआर निदेशक राहुल कुमार ने बताया कि बटरफ्लाई पार्क का प्रोपोजल है को एनटीसीए और गवर्मेंट ऑफ इंडिया वाइल्ड लाइफ से अनुमति की आवश्यकता होगी. जो प्रोजेक्ट तितली पार्क को लेकर बनाया गया है उस पर आवश्यक कार्रवाई करते हुए उसको उच्च अधिकारियों को भेजा गया है. उसमें जो भी दिशा-निर्देश होंगे उसके बाद बटरफ्लाई पार्क स्थापित करने की कार्रवाई की जाएगी.

पढ़ें-आजादी के सात दशक बाद भी सड़क सुविधा से महरूम ग्रामीण, पैदल नापनी पड़ती है दूरी

वहीं, तितली प्रेमी संजय छिम्वाल कॉर्बेट पार्क में तितली पार्क बनने को लेकर काफी खुश हैं. उन्होंने इसे कॉर्बेट के साथ ही पर्यटकों की दृष्टि से भी अच्छा संकेत माना है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.