रामनगर: पर्यावरण एवं जलवायु परिवर्तन मंत्रालय वन्यजीव डिवीजन भारत सरकार की ओर से कोरोना का संक्रमण इंसानों से जानवरों में पहुंचने की आशंका जताई गई है. इसके दृष्टिगत कॉर्बेट नेशनल पार्क को 15 मई तक बंद करने का निर्णय लिया गया है.
प्रदेश में कोरोना संक्रमितों का आंकड़ा दिनों-दिन बढ़ता जा रहा है. इसे देखते हुए प्रदेश सरकार की ओर से हफ्ते में 2 दिन पूर्ण लॉकडाउन लगाने का निर्णय लिया गया है. लेकिन कॉर्बेट पार्क के लिए प्रशासन ने कोई दिशा-निर्देश अभीतक जारी नहीं किए थे. इसके चलते पर्यटक अभीतक इधर का रुख कर रहे थे. बीते दिन ढिकाला जोन में 5 जिप्सियां पर्यटकों को पार्क का दीदार कराने ले गई थीं. आज भी झिरना रेंज के लिए 5 जिप्सियां, बिजरानी जोन के लिए 3 जिप्सियां और ढिकाला जोन के लिए 3 जिप्सियां पर्यटकों को भ्रमण पर लेकर गई थीं.
ये भी पढ़ें: राष्ट्रीय पार्क और चिड़ियाघरों में 15 मई तक सैलानियों की एंट्री बंद
वहीं, कॉर्बेट टाइगर रिजर्व पार्क के निदेशक राहुल कुमार ने कहा कि कोरोना संक्रमण को ध्यान में रखते हुए NTCA और भारत सरकार की ओर से गाइडलाइन जारी की गई है. उसके परिपेक्ष में चीफ वाइल्ड लाइफ वॉर्डन उत्तराखंड की ओर से निर्देशित किया गया. इसी क्रम में कॉर्बेट पार्क में सभी पर्यटन गतिविधियां और रिसर्च गतिविधियों पर रोक लगा दी गई है.