ETV Bharat / state

कॉर्बेट पार्क में 23 दिन में 14 हजार पर्यटकों से हुई 30 लाख की कमाई

author img

By

Published : Jul 22, 2021, 7:50 PM IST

कोरोना कर्फ्यू के बाद कॉर्बेट पार्क प्रशासन की बल्ले-बल्ले हो गई है. पार्क प्रशासन को महज 23 दिन में 30 लाख रुपये राजस्व प्राप्त हुआ है.

Jim Corbett National Park
Jim Corbett National Park

रामनगर: कोरोना कर्फ्यू में छूट के बाद विश्व प्रसिद्ध कॉर्बेट नेशनल पार्क को खुले 23 दिन हो चुके हैं. इन 23 दिनों में 14 हजार से ज्यादा पर्यटकों ने वन्यजीवों के दीदार किए हैं. पर्यटकों से कॉर्बेट पार्क प्रशासन को ₹30 लाख से ज्यादा का राजस्व प्राप्त हुआ है.

कॉर्बेट टाइगर रिजर्व के निदेशक राहुल कुमार ने बताया कि कोविड की गाइडलाइन के अनुसार कॉर्बेट पार्क के तीन जोन को पर्यटकों के लिए खोल दिया गया है. 29 जून से आज तक 14 हजार से ज्यादा पर्यटक भ्रमण पर आए हैं, जिनसे कॉर्बेट प्रशासन को 30 लाख से ज्यादा का राजस्व प्राप्त हुआ है.

पढ़ें- कांग्रेस: गोदियाल को संगठन की कमान, प्रीतम नेता प्रतिपक्ष, हरदा पर चुनाव प्र'भार'

बता दें, कोरोना के केस बढ़ने के बाद प्रदेश में सरकार ने मई में कोरोना कर्फ्यू लगा दिया था, जिसके बाद कॉर्बेट पार्क में पर्यटन गतिविधियां भी कॉर्बेट प्रशासन ने बंद कर दी थीं. पिछले महीने स्थितियां सामान्य होने के बाद कॉर्बेट पार्क ने 29 जून को 3 जोनों (गर्जिया, ढेला, झिरना) को खोल दिया था.

रामनगर: कोरोना कर्फ्यू में छूट के बाद विश्व प्रसिद्ध कॉर्बेट नेशनल पार्क को खुले 23 दिन हो चुके हैं. इन 23 दिनों में 14 हजार से ज्यादा पर्यटकों ने वन्यजीवों के दीदार किए हैं. पर्यटकों से कॉर्बेट पार्क प्रशासन को ₹30 लाख से ज्यादा का राजस्व प्राप्त हुआ है.

कॉर्बेट टाइगर रिजर्व के निदेशक राहुल कुमार ने बताया कि कोविड की गाइडलाइन के अनुसार कॉर्बेट पार्क के तीन जोन को पर्यटकों के लिए खोल दिया गया है. 29 जून से आज तक 14 हजार से ज्यादा पर्यटक भ्रमण पर आए हैं, जिनसे कॉर्बेट प्रशासन को 30 लाख से ज्यादा का राजस्व प्राप्त हुआ है.

पढ़ें- कांग्रेस: गोदियाल को संगठन की कमान, प्रीतम नेता प्रतिपक्ष, हरदा पर चुनाव प्र'भार'

बता दें, कोरोना के केस बढ़ने के बाद प्रदेश में सरकार ने मई में कोरोना कर्फ्यू लगा दिया था, जिसके बाद कॉर्बेट पार्क में पर्यटन गतिविधियां भी कॉर्बेट प्रशासन ने बंद कर दी थीं. पिछले महीने स्थितियां सामान्य होने के बाद कॉर्बेट पार्क ने 29 जून को 3 जोनों (गर्जिया, ढेला, झिरना) को खोल दिया था.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.