रामनगर: बाघ संरक्षण में महत्वपूर्ण भूमिका निभा रहा कॉर्बेट टाइगर रिजर्व बाघों की संख्या और घनत्व के लिहाज से देशभर के सभी 50 टाइगर रिजर्व में पहले स्थान पर बना हुआ है. इसके अलावा कॉर्बेट टाइगर रिजर्व देश का पहला ऐसा टाइगर रिजर्व भी बन गया है, जहां सबसे ज्यादा सोलर ऊर्जा का उपयोग किया जा रहा है.
सीटीआर के निदेशक राहुल कुमार ने बताया कि पूरे कॉर्बेट टाइगर रिजर्व के अंतर्गत पड़ने वाली 125 चौकियों में 1.5 किलो के प्लांट लगाए गए हैं. जिससे कॉर्बेट की चौकियों में विद्युत आपूर्ति हो रही है. साथ ही 10 सोलर पंप है, 2.5 से लेकर 4 किलोवाट के लगे हैं. इन सोलर पंपों के जरिए पानी पंप किया जा रहा है. साथ ही कॉर्बेट के 200 वन परिसर ऐसे हैं, जहां सोलर फैंसिंग लगाई गई है.
पढ़ें: रामनगर: कॉर्बेट टाइगर रिजर्व पार्क में चल रहा 'ऑपरेशन मॉनसून'
राहुल कुमार ने बताया कि पांच गांव ईडीसी के अंतर्गत जिन्हें पूरी तरह सोलर फैंसड किया जा चुका है. इनमें स्ट्रीट सोलर लाइट लगाई गई है. जंगलों के अंदर चौकियां में कर्मचारियों को बिना लाइट और पंखे के रहना पड़ता था. लेकिन अब डेढ़ किलो वाट के सोलर प्लांट लगाने से यहां विद्युत आपूर्ति हो रही है. जिससे कर्मचारियों को राहत भी मिलेगी.