रामनगर: कॉर्बेट प्रशासन जल्द ही कालागढ़ कैंप में रह रहे 5 हाथियों को तंदुरुस्त रखने के लिए एंटरटेनमेंट प्रोग्राम आयोजित करने जा रहा है. कॉर्बेट टाइगर रिजर्व में खासतौर पर 2 वर्ष के सावन हाथी को तंदुरुस्त रखने के लिए जल्द ही व्यायाम व अन्य कार्यक्रम आयोजित होंगे.
सीटीआर के निदेशक राहुल कुमार ने बताया कि कालागढ़ एलीफेंट कैंप में हमारे 5 हाथी रह रहे हैं. इसमें 4 हाथी जो कर्नाटक से लाए गए थे, इनमें 2 साल का एक छोटा हाथी भी है, जो 2 वर्ष पूर्व इन्हीं में से एक मादा हाथी से जन्मा है. इन सभी के एंटरटेनमेंट के लिए और उनकी बॉडी फिटनेस के लिए अलग-अलग कार्यक्रम कालागढ़ कैंप में आयोजित किए जाएंगे.
पढ़ें-देहरादून अपर जिला कोर्ट में कोरोना की दस्तक, ठप रहेंगे सभी कामकाज
इसके अलावा कई चीजें जिससे हाथी तंदुरस्त रहें, खासतौर पर 2 वर्ष के सावन हाथी के विकास के लिए ये एंटरटेनमेंट प्रोग्राम और व्यायाम आयोजित किये जाएंगे.