रामनगर: कोरोना की दूसरी लहर शुरू होते ही कॉर्बेट टाइगर रिजर्व की गतिविधियों को रोक दिया गया था. इसके बाद जो पर्यटक यहां आने वाले थे उनकी बुकिंग कैंसिल हो गई थी. हालांकि, कॉर्बेट प्रशासन ने पर्यटकों की बुकिंग का पैसा रिफंड करने की बात कही थी, लेकिन कॉर्बेट प्रशासन ने अभी तक पर्यटकों का पैसा वापस नहीं किया है. ऐसे में कॉर्बेट टाइगर रिजर्व में काम करने वाले व्यवसायियों ने कॉर्बेट प्रशासन से पर्यटकों की बुकिंग का पैसा रिफंड करने की गुहार लगाई है.
बता दें, विश्व प्रसिद्ध जिम कॉर्बेट नेशनल पार्क में हर वर्ष देश-विदेश से लाखों की तादाद में वन्यजीवों का दीदार करने के लिए पहुंचते हैं. वहीं, देश के साथ ही प्रदेश में भी कोरोना संक्रमितों की लगातार बढ़ती संख्या के चलते प्रदेश सरकार ने प्रदेश में कोविड कर्फ्यू लगाया गया. जिसके चलते 1 मई 2021 से कॉर्बेट टाइगर रिजर्व में पर्यटन गतिविधियां पर्यटकों के लिए बंद कर दी थीं, जिसके चलते कॉर्बेट पार्क बंद कर दिया गया था.
इस पर कॉर्बेट के व्यवसाई संजय छिमवाल ने कहा कि कॉर्बेट पार्क को कोविड की वजह बंद कर दिया गया था, लेकिन कॉर्बेट प्रशासन ने निर्णय लिया था कि जितने भी लोगों की बुकिंग हुई है, उनको उनका पैसा रिफंड कर दिया जाएगा. लेकिन कॉर्बेट प्रशासन ने अभी तक पर्यटकों का पैसा वापस नहीं किया है. ऐसे में उन्होंने कॉर्बेट प्रशासन ने जल्द से जल्द उनका बुकिंग का पैसा रिफंड करने की मांग की है.
पढ़ें- इस बार रामदेव का PM मोदी पर निशाना, बोले- नागरिक बीमार हों तो राजा को मिले दंड
इस विषय में कॉर्बेट टाइगर रिजर्व के निदेशक राहुल कुमार का कहना है कि पर्यटकों का पैसा रिफंड करने की कार्रवाई गतिमान है. उन्होंने कहा कि जल्द ही जितनी भी बुकिंग कैंसिल हुई हैं, उनका पूरा रिफंड जल्द ही कर दिया जाएगा.