ETV Bharat / state

Bank Loan For Youth: उत्तराखंड के युवाओं को आसानी से मिलेगा लोन, मंत्री ने ये कहा - Bank Loan For Youth

हल्द्वानी में सहकारिता मंत्री डॉ. धन सिंह रावत (Cooperative Minister Dhan Singh Rawat) ने सरकार द्वारा चलाई जा रही योजनाओं की जानकारी ली. साथ ही प्रदेश के किसानों को अब तक कोऑपरेटिव बैंक की ओर से कितना ऋण वितरित किया गया उसकी जानकारी सामने रखी. उन्होंने कहा कि प्रदेश सरकार की योजनाओं से किसान आत्मनिर्भर हो रहे हैं.

Etv Bharat
Etv Bharat
author img

By

Published : Jan 11, 2023, 11:58 AM IST

Updated : Jan 11, 2023, 12:42 PM IST

उत्तराखंड के युवाओं को आसानी से मिलेगा लोन

हल्द्वानी: प्रदेश में सहकारिता के तहत लोगों को जोड़ने की कवायद लगातार की जा रही है. इसी कड़ी में हल्द्वानी पहुंचे सहकारिता मंत्री डॉ. धन सिंह रावत (Cooperative Minister Dhan Singh Rawat) ने कुमाऊं मंडल के सभी जिला सहकारी बैंकों के साथ विभिन्न योजनाओं की जानकारी ली. साथ ही बढ़ावा देने के लिए अधिकारियों को निर्देशित किया. इस मौके पर उन्होंने मुख्यमंत्री घसियारी कल्याण योजना को जल्द लॉन्च किए जाने को लेकर अधिकारियों को आवश्यक दिशा निर्देश दिए.

योजना के लाभ के बारे में दी जानकारी: सहकारिता मंत्री धन सिंह रावत ने बताया कि अब तक जीरो प्रतिशत ब्याज पर राज्य के 7.50 लाख किसानों को कोऑपरेटिव बैंक ऋण दे चुका है. इसके साथ ही पर्यटन क्षेत्र में रोजगार को बढ़ावा देने के लिए अब तक सहकारिता विभाग की तरफ से चलाई जा रही योजना में एक मोटरसाइकिल दी जाती थी. इसको बढ़ाकर अब 10 मोटरसाइकिल कर दी गई हैं. अब कोई भी अपना व्यवसाय बढ़ा सकता है. इसके अलावा एनसीडीसी और एनपीए की समीक्षा भी की. मंत्री धन सिंह रावत ने कहा कि सभी सहकारी बैंक धीरे-धीरे ऑनलाइन होते हुए सभी बैंकिंग सुविधाओं से जुड़ रहे हैं. जिससे किसानों को और अन्य उपभोक्ताओं को फायदा मिल रहा है.
पढ़ें-लोगों के विरोध के चलते नहीं हुआ होटलों का ध्वस्तीकरण, बुधवार को तोड़ी जाएंगी खतरनाक इमारतें

जोशीमठ भू धंसाव पर क्या बोले मंत्री: वहीं जोशीमठ भू धंसाव (joshimath landslide) का दौरा कर आए कैबिनेट मंत्री धन सिंह रावत ने कहा कि सरकार पूरी क्षमता के साथ जोशीमठ के पुनर्स्थापना और वहां के लोगों की बेहतर व्यवस्था में जुटी है. केंद्र और राज्य दोनों मिलकर लोगों को बेहतर व्यवस्थाएं देने में जुटे हैं. इसके अलावा तमाम भूवैज्ञानिक और अन्य सर्वे एजेंसियां जोशीमठ के लेकर सर्वे कर रही हैं. उन्होंने कहा कि जब सर्वे रिपोर्ट सामने आएगी, उसके हिसाब से ही सरकार तत्काल कदम उठाएगी. फिलहाल जो आवश्यक कदम हैं, उन्हें बिना समय गंवाए किया जा रहा है. लोगों के रहने खाने और स्वास्थ्य की समस्याओं को देखते हुए अलग से व्यवस्थाएं की गई हैं.

उत्तराखंड के युवाओं को आसानी से मिलेगा लोन

हल्द्वानी: प्रदेश में सहकारिता के तहत लोगों को जोड़ने की कवायद लगातार की जा रही है. इसी कड़ी में हल्द्वानी पहुंचे सहकारिता मंत्री डॉ. धन सिंह रावत (Cooperative Minister Dhan Singh Rawat) ने कुमाऊं मंडल के सभी जिला सहकारी बैंकों के साथ विभिन्न योजनाओं की जानकारी ली. साथ ही बढ़ावा देने के लिए अधिकारियों को निर्देशित किया. इस मौके पर उन्होंने मुख्यमंत्री घसियारी कल्याण योजना को जल्द लॉन्च किए जाने को लेकर अधिकारियों को आवश्यक दिशा निर्देश दिए.

योजना के लाभ के बारे में दी जानकारी: सहकारिता मंत्री धन सिंह रावत ने बताया कि अब तक जीरो प्रतिशत ब्याज पर राज्य के 7.50 लाख किसानों को कोऑपरेटिव बैंक ऋण दे चुका है. इसके साथ ही पर्यटन क्षेत्र में रोजगार को बढ़ावा देने के लिए अब तक सहकारिता विभाग की तरफ से चलाई जा रही योजना में एक मोटरसाइकिल दी जाती थी. इसको बढ़ाकर अब 10 मोटरसाइकिल कर दी गई हैं. अब कोई भी अपना व्यवसाय बढ़ा सकता है. इसके अलावा एनसीडीसी और एनपीए की समीक्षा भी की. मंत्री धन सिंह रावत ने कहा कि सभी सहकारी बैंक धीरे-धीरे ऑनलाइन होते हुए सभी बैंकिंग सुविधाओं से जुड़ रहे हैं. जिससे किसानों को और अन्य उपभोक्ताओं को फायदा मिल रहा है.
पढ़ें-लोगों के विरोध के चलते नहीं हुआ होटलों का ध्वस्तीकरण, बुधवार को तोड़ी जाएंगी खतरनाक इमारतें

जोशीमठ भू धंसाव पर क्या बोले मंत्री: वहीं जोशीमठ भू धंसाव (joshimath landslide) का दौरा कर आए कैबिनेट मंत्री धन सिंह रावत ने कहा कि सरकार पूरी क्षमता के साथ जोशीमठ के पुनर्स्थापना और वहां के लोगों की बेहतर व्यवस्था में जुटी है. केंद्र और राज्य दोनों मिलकर लोगों को बेहतर व्यवस्थाएं देने में जुटे हैं. इसके अलावा तमाम भूवैज्ञानिक और अन्य सर्वे एजेंसियां जोशीमठ के लेकर सर्वे कर रही हैं. उन्होंने कहा कि जब सर्वे रिपोर्ट सामने आएगी, उसके हिसाब से ही सरकार तत्काल कदम उठाएगी. फिलहाल जो आवश्यक कदम हैं, उन्हें बिना समय गंवाए किया जा रहा है. लोगों के रहने खाने और स्वास्थ्य की समस्याओं को देखते हुए अलग से व्यवस्थाएं की गई हैं.

Last Updated : Jan 11, 2023, 12:42 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.