हल्द्वानी: उत्तराखंड में इन दिनों पहाड़ से लेकर मैदान तक भीषण गर्मी के कारण लोग व्याकुल हैं. प्रदेश के मैदानी इलाकों में इतनी भीषण गर्मी पड़ रही है कि लोगों को दिन में घरों से निकलना दूभर हो गया है. ऐसे में गर्मी से बचाव के लिए बाजारों में एसी और कूलर की डिमांड बढ़ी है.
हल्द्वानी में कूलर का काम करने वाले व्यापारी डॉ. चंद्र सेन ने बताया कि आम दिनों के मुकाबले इन दिनों कूलर की डिमांड बढ़ी है. दिनभर में पांच से सात कूलर बिक जाते हैं. हल्द्वानी के बाजारों में एक कूलर की कीमत 5000 से लेकर 20 हजार तक है. लोग अपने बजट के अनुसार कूलर की खरीदारी कर रहे हैं. उनका कहना है कि अब बाजार में कम्पटीशन भी बढ़ गया है. आज के 25 साल पहले जब पूरी मार्केट में चार दुकानदार हुआ करते थे, तब दिनभर में कई कूलरों की बिक्री होती थी.
पढ़ें- Uttarakhand Weather Report: तीन जिलों में आज बारिश के आसार, गर्मी से मिलेगी राहत
हल्द्वानी के स्थानीय लोगों को कहना है कि पिछले कई सालों के मुकाबले इस साल कुछ ज्यादा गर्मी पड़ रही है. दिन के समय तापमान 40 के पार पहुंच रहा है. ऐसे में दिनभर लोग घर में ही रहना पसंद कर रहे हैं. जिस कारण लोग एसी और कूलर खरीद रहे हैं. हालांकि, एसी के मुकाबले कूलर सस्ता पड़ता है, जिस कारण लोग कूलर ज्यादा खरीद रहे हैं.