हल्द्वानी: मकान बनाने का काम करने वाले एक ठेकेदार के अपने पार्टनर द्वारा करीब 18 लाख रुपए नहीं दिए जाने से परेशान होकर फेसबुक लाइव में जहर गटक लिया. जिसके चलते उसकी हालत गंभीर बनी हुई है. ठेकेदार को बेस अस्पताल में भर्ती कराया गया है. वहीं, पुलिस का कहना है कि अभी इस मामले में कोई तहरीर नहीं आई है. तहरीर आने के बाद ही मामला दर्ज किया जाएगा. फिलहाल, पूरे मामले की जांच की जा रही है.
बताया जा रहा है कि काठगोदाम थाना क्षेत्र के बद्रीपुरा के रहने वाले एक ठेकेदार अफसर हुसैन एक व्यक्ति के साथ पार्टनरशिप में मकान बनाने का काम करता है. पार्टनर के कहने पर ठेकेदार ने उसकी बहन का मकान बनाने का ठेका लिया था. पीड़ित ठेकेदार के भाई ने आरोप लगाया है कि उसके भाई ने अपने पार्टनर की बहन के मकान को लेंटर डाला.
पढ़ें- उत्तरकाशी को मिला सोलर और पिरूल प्लांट का तोहफा, CM ने किया लोकार्पण
तब उसे केवल ₹300000 का भुगतान हुआ था. बाकी के पैसे बाद में देने का आश्वासन दिया गया. जब उसके भाई ने बार-बार पैसे ही डिमांड की तो उनका पार्टनर टाल मटोल करने लगा. जिसके कारण उनकी कई बार लड़ाई भी हुई.
पढ़ें- राहुल गांधी ने की किसानों से बात, बोले- बीजेपी वाले अंग्रेजों के साथ थे
पीड़ित ठेकेदार के पार्टनर ने पैसे नहीं देकर उल्टा मकान का काम किसी और ठेकेदार से कराना शुरू कर दिया. जिससे परेशान होकर उसने आज फेसबुक लाइव करते हुए जहर गटक लिया. पीड़ित ठेकेदार के परिवार वालों ने उसे गंभीर हालत में बेस अस्पताल में भर्ती कराया. जहां उसका इलाज चल रहा है.
पढ़ें-सीबीआई की विशेष अदालत ने कहा, घटना पूर्व नियोजित नहीं थी
काठगोदाम थाना प्रभारी नंदन रावत का कहना है कि इस मामले में अभी तक परिवार वालों की तरफ से कोई तहरीर नहीं आई है. फिलहाल, पूरे मामले की जांच की जा रही है. तहरीर मिलते हैं मामला दर्ज किया जाएगा.