ETV Bharat / state

सरकारी अस्पताल की OPD बंद, कांग्रेसियों ने जमकर किया हंगामा - रामनगर ओपीडी बंद होने पर मरीज परेशान

रामनगर के सरकारी अस्पताल में ओपीडी बंद होने के चलते मरीजों को काफी परेशानियों का सामना करना पड़ा. अस्पताल प्रशासन ने कोरोना पॉजिटिव आने और सैनिटाइजेशन का हवाला दिया है.

ramnagar news
कांग्रेसियों का हंगामा.
author img

By

Published : Apr 20, 2021, 12:24 PM IST

Updated : May 19, 2021, 12:23 PM IST

रामनगरः सरकारी अस्पताल में अचानक ओपीडी सेवाएं बंद कर दी गई. जिससे मरीजों को काफी परेशानियों का सामना करना पड़ा. मरीजों की परेशानियों के देखते हुए कांग्रेस के कार्यकर्ताओं ने अस्पताल के बाहर जमकर हंगामा किया. साथ ही मुख्यमंत्री तीरथ सिंह को ज्ञापन भेज अस्पताल को तत्काल पीपीपी मोड से बाहर करने और कोविड-19 अस्पताल बनाने की मांग की.

दरअसल, सोमवार की सुबह रामनगर के सरकारी अस्पताल में ओपीडी बंद होने के चलते मरीजों को काफी परेशानियों का सामना करना पड़ा. बताया जा रहा है कि अस्पताल में कोई मरीज कोरोना पॉजिटिव आ गया था. जिसके बाद अस्पताल प्रशासन ने अस्पताल में सैनिटाइज करने को लेकर ओपीडी बंद कर दी थी. जिससे मरीज और तीमारदार परेशान हुए.

कांग्रेसियों का हंगामा.

ये भी पढ़ेंः बेस अस्पताल में 90 जंबो सिलेंडर बचा रहे कोरोना मरीजों की जान, ऑक्सीजन जनरेशन प्लांट की दरकार

बता दें कि सरकारी ने अस्पताल में बेहतर सुविधाएं व गरीब मरीजों को सस्ता इलाज कराने के मकसद से इस अस्पताल को पीपीपी मोड पर लिया था, लेकिन जब से इस अस्पताल को पीपीपी मोड पर दिया है, तब से अस्पताल की स्वास्थ्य व्यवस्था और ज्यादा खराब हो गई है. सोमवार को ओपीडी बंद होने की सूचना पर पूर्व ब्लॉक प्रमुख संजय नेगी के नेतृत्व में दर्जनों कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने अस्पताल के बाहर नारेबाजी करते हुए प्रदर्शन किया.

पूर्व प्रमुख संजय नेगी ने कहा कि अस्पताल में स्वास्थ्य सुविधाएं लगातार बदहाल होती जा रही है. यहां पर इलाज के लिए आने वाले मरीजों को कोविड-19 के नाम पर परेशान किया जा रहा है. साथ ही मरीजों को यहां से सुशीला तिवारी अस्पताल हल्द्वानी रेफर किया जा रहा है, लेकिन वहां पर भी मरीजों को बेड न होने की बात कहकर उन्हें वापस भेजा जा रहा है.

ये भी पढ़ेंः कोरोना संकटः गणेश जोशी बोले- केवल अस्पतालों और मेडिकल संस्थानों को हो ऑक्सीजन सप्लाई

उन्होंने अस्पताल प्रशासन के खिलाफ कार्रवाई और अस्पताल में कोविड-19 बनाने के साथ ही यहां पर ऑक्सीजन की पर्याप्त व्यवस्था किए जाने की मांग को लेकर मुख्यमंत्री को ज्ञापन भेजा है. उन्होंने कहा कि यदि मांग पूरी नहीं हुई तो जनता को साथ लेकर उग्र आंदोलन किया जाएगा.

वहीं, इस मामले में अस्पताल के सीएमएस डॉ. मणि भूषण पंत ने बताया कि ओपीडी बंद होने को लेकर पीपीपी मोड संचालकों का स्पष्टीकरण मांगा गया है. साथ ही उन्होंने कहा कि कोविड-19 खोलने को लेकर उच्चाधिकारियों को अवगत कराया जाएगा.

रामनगरः सरकारी अस्पताल में अचानक ओपीडी सेवाएं बंद कर दी गई. जिससे मरीजों को काफी परेशानियों का सामना करना पड़ा. मरीजों की परेशानियों के देखते हुए कांग्रेस के कार्यकर्ताओं ने अस्पताल के बाहर जमकर हंगामा किया. साथ ही मुख्यमंत्री तीरथ सिंह को ज्ञापन भेज अस्पताल को तत्काल पीपीपी मोड से बाहर करने और कोविड-19 अस्पताल बनाने की मांग की.

दरअसल, सोमवार की सुबह रामनगर के सरकारी अस्पताल में ओपीडी बंद होने के चलते मरीजों को काफी परेशानियों का सामना करना पड़ा. बताया जा रहा है कि अस्पताल में कोई मरीज कोरोना पॉजिटिव आ गया था. जिसके बाद अस्पताल प्रशासन ने अस्पताल में सैनिटाइज करने को लेकर ओपीडी बंद कर दी थी. जिससे मरीज और तीमारदार परेशान हुए.

कांग्रेसियों का हंगामा.

ये भी पढ़ेंः बेस अस्पताल में 90 जंबो सिलेंडर बचा रहे कोरोना मरीजों की जान, ऑक्सीजन जनरेशन प्लांट की दरकार

बता दें कि सरकारी ने अस्पताल में बेहतर सुविधाएं व गरीब मरीजों को सस्ता इलाज कराने के मकसद से इस अस्पताल को पीपीपी मोड पर लिया था, लेकिन जब से इस अस्पताल को पीपीपी मोड पर दिया है, तब से अस्पताल की स्वास्थ्य व्यवस्था और ज्यादा खराब हो गई है. सोमवार को ओपीडी बंद होने की सूचना पर पूर्व ब्लॉक प्रमुख संजय नेगी के नेतृत्व में दर्जनों कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने अस्पताल के बाहर नारेबाजी करते हुए प्रदर्शन किया.

पूर्व प्रमुख संजय नेगी ने कहा कि अस्पताल में स्वास्थ्य सुविधाएं लगातार बदहाल होती जा रही है. यहां पर इलाज के लिए आने वाले मरीजों को कोविड-19 के नाम पर परेशान किया जा रहा है. साथ ही मरीजों को यहां से सुशीला तिवारी अस्पताल हल्द्वानी रेफर किया जा रहा है, लेकिन वहां पर भी मरीजों को बेड न होने की बात कहकर उन्हें वापस भेजा जा रहा है.

ये भी पढ़ेंः कोरोना संकटः गणेश जोशी बोले- केवल अस्पतालों और मेडिकल संस्थानों को हो ऑक्सीजन सप्लाई

उन्होंने अस्पताल प्रशासन के खिलाफ कार्रवाई और अस्पताल में कोविड-19 बनाने के साथ ही यहां पर ऑक्सीजन की पर्याप्त व्यवस्था किए जाने की मांग को लेकर मुख्यमंत्री को ज्ञापन भेजा है. उन्होंने कहा कि यदि मांग पूरी नहीं हुई तो जनता को साथ लेकर उग्र आंदोलन किया जाएगा.

वहीं, इस मामले में अस्पताल के सीएमएस डॉ. मणि भूषण पंत ने बताया कि ओपीडी बंद होने को लेकर पीपीपी मोड संचालकों का स्पष्टीकरण मांगा गया है. साथ ही उन्होंने कहा कि कोविड-19 खोलने को लेकर उच्चाधिकारियों को अवगत कराया जाएगा.

Last Updated : May 19, 2021, 12:23 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.