नैनीताल: सोमवार यानी 13 मार्च से उत्तराखंड विधानसभा का बजट सत्र गैरसैंण में शुरू होने जा रहा है. इस बार उत्तराखंड विधानसभा के बजट सत्र के हंगामेदार रहने के पूरे आसार लग रहे हैं. क्योंकि एक तरफ जहां कांग्रेस के विधायक सदन के अंदर सरकार को घेरने का काम करेंगे. वहीं, कांग्रेस के अन्य नेता गैरसैंण में सड़कों पर उतरकर सरकार के खिलाफ हल्लाबोल करेंगे.
कांग्रेस की मंशा से साफ लग रहा है कि इस बार के बजट सत्र में वो सरकार की नाक में दम करके ही मानेंगे. कांग्रेस ने अपने वो तमाम मुद्दे तय कर लिए है, जिनके सहारे कांग्रेस नेता धामी सरकार पर हमलावर होंगे. कांग्रेस के लिए सबसे बड़ा मुद्दा का पेपर लीक का है. कांग्रेस के वरिष्ठ नेता और नैनीताल से पूर्व सांसद महेंद्र पाल ने कहा कि भर्ती परीक्षा पेपर लीक मामले में सीबीआई जांच की मांग को लेकर वे गैरसैंण में विधानसभा का घेराव करेंगे.
पढ़ें- Haath Se Haath Jodo Yatra: हरीश रावत ने राहुल गांधी की आलोचना करने पर बाबा रामदेव को लिया आड़े हाथ, दी ये सीख
इसके अलावा उन्होंने गैरसैंण का राजधानी की तरह से विकास करने का मुद्दा भी उठाया. महेंद्र पाल का कहना है कि सरकार भर्ती घोटाले में शामिल लोगों को बचाना चाह रही है. यही वजह है कि सरकार इस मामले में सीबीआई जांच कराने के बच रही है. युवाओं को न्याय दिलाने के लिए कांग्रेस विधानसभा का घेराव कर भर्ती घोटाले की सीबीआई जांच की मांग करेगी. इसके साथ ही इस दौरान महंगाई और विकास का मुद्दा भी उठाया जाएगा.
बता दें कि इस बार 13 मार्च से उत्तराखंड विधानसभा का बजट सत्र गैरसैंण में शुरू होने जा रहा है. सरकार ने भी विपक्ष के सवालों का जवाब देने की पूरी तैयारी कर रखी है. 18 मार्च को गैरसैंण विधानसभा में धामी सरकार बजट पेश करेगी.