ETV Bharat / state

PM मोदी की हल्द्वानी रैली स्थगित, कांग्रेस बोली- राहुल की जनसभा से डरी BJP

24 दिसंबर को हल्द्वानी में प्रस्तावित पीएम मोदी की रैली स्थगित कर दी गई है. इस पर कांग्रेस ने बीजेपी पर निशाना साधा है. कांग्रेस ने कहा है कि राहुल गांधी की रैली से बीजेपी घबरा गई है.

PM Modi rally postponed
कांग्रेस प्रवक्ता दीपक बलुटिया
author img

By

Published : Dec 17, 2021, 5:59 PM IST

हल्द्वानी: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की आगामी 24 दिसंबर को हल्द्वानी में प्रस्तावित रैली (PM Modi rally postponed) को स्थगित कर दिया गया है. इसकी जानकारी बीजेपी प्रदेश महामंत्री सुरेश जोशी ने दी है. उन्होंने कहा है कि पीएम मोदी की रैली के लिए पीएमओ से समय नहीं मिल पाया है. इस पर कांग्रेस ने करारा हमला बोला है. कांग्रेस के प्रदेश प्रवक्ता दीपक बलुटिया ने कहा है कि देहरादून में आयोजित राहुल गांधी की रैली से बीजेपी डर गई है. इसीलिए पीएम मोदी की रैली को स्थगित कर दिया गया है.

कांग्रेस के प्रदेश प्रवक्ता दीपक बलुटिया ने कहा है कि देहरादून में आयोजित रैली में राहुल गांधी के संबोधन से कांग्रेस कार्यकर्ताओं में जबरदस्त ऊर्जा का संचार हुआ है. राहुल गांधी की रैली में जिस तरह से भीड़ देखी गई, उससे साफ है कि जनता ने इस बार सत्ता परिवर्तन का मन बना लिया है. उन्होंने कहा कि साल 2022 में प्रदेश में कांग्रेस की सरकार बनने जा रही है.

PM मोदी की हल्द्वानी रैली स्थगित

पढ़ें- हेलीकॉप्टर, जहाज और तोप से नहीं मिलेगी मजबूती, नागरिकों से सशक्त होगा देश: राहुल गांधी

आयरन लेडी को भूली बीजेपी: उन्होंने कहा है कि विजय दिवस के दिन आयोजित किसी भी कार्यक्रम में बीजेपी सरकार ने कहीं भी इंदिरा गांधी का जिक्र तक नहीं किया. जबकि पाकिस्तान से हुए 13 दिन के युद्ध को इंदिरा गांधी के नेतृत्व में लड़ा गया था. उन्होंने कहा कि भाजपा सरकार इंदिरा गांधी जैसी आयरन लेडी को अपने कार्यक्रमों में शामिल न करके अपनी तुच्छ मानसिकता दर्शा रही है.

हल्द्वानी: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की आगामी 24 दिसंबर को हल्द्वानी में प्रस्तावित रैली (PM Modi rally postponed) को स्थगित कर दिया गया है. इसकी जानकारी बीजेपी प्रदेश महामंत्री सुरेश जोशी ने दी है. उन्होंने कहा है कि पीएम मोदी की रैली के लिए पीएमओ से समय नहीं मिल पाया है. इस पर कांग्रेस ने करारा हमला बोला है. कांग्रेस के प्रदेश प्रवक्ता दीपक बलुटिया ने कहा है कि देहरादून में आयोजित राहुल गांधी की रैली से बीजेपी डर गई है. इसीलिए पीएम मोदी की रैली को स्थगित कर दिया गया है.

कांग्रेस के प्रदेश प्रवक्ता दीपक बलुटिया ने कहा है कि देहरादून में आयोजित रैली में राहुल गांधी के संबोधन से कांग्रेस कार्यकर्ताओं में जबरदस्त ऊर्जा का संचार हुआ है. राहुल गांधी की रैली में जिस तरह से भीड़ देखी गई, उससे साफ है कि जनता ने इस बार सत्ता परिवर्तन का मन बना लिया है. उन्होंने कहा कि साल 2022 में प्रदेश में कांग्रेस की सरकार बनने जा रही है.

PM मोदी की हल्द्वानी रैली स्थगित

पढ़ें- हेलीकॉप्टर, जहाज और तोप से नहीं मिलेगी मजबूती, नागरिकों से सशक्त होगा देश: राहुल गांधी

आयरन लेडी को भूली बीजेपी: उन्होंने कहा है कि विजय दिवस के दिन आयोजित किसी भी कार्यक्रम में बीजेपी सरकार ने कहीं भी इंदिरा गांधी का जिक्र तक नहीं किया. जबकि पाकिस्तान से हुए 13 दिन के युद्ध को इंदिरा गांधी के नेतृत्व में लड़ा गया था. उन्होंने कहा कि भाजपा सरकार इंदिरा गांधी जैसी आयरन लेडी को अपने कार्यक्रमों में शामिल न करके अपनी तुच्छ मानसिकता दर्शा रही है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.