रामनगर: कांग्रेस के प्रदेश उपाध्यक्ष रणजीत सिंह रावत के दिशा-निर्देश में कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने पेट्रोल-डीजल की कीमतों में लगातार बढ़ोत्तरी के खिलाफ प्रदर्शन किया. उन्होंने पेट्रोल-डीजल के बढ़े दामों को वापस लेने की मांग की.
पूर्व विधायक रणजीत रावत के नेतृत्व में कांग्रेस कार्यकर्ता नगर के पेट्रोल पंपों पर पहुंचे. उन्होंने सरकार के खिलाफ नारेबाजी की. पूर्व विधायक रावत ने कहा कि भाजपा सरकार ने डीजल-पेट्रोल के दामों में बेतहाशा वृद्धि कर आम लोगों की कमर तोड़ दी है. उन्होंने कहा कि आज भारत दुनिया का नंबर-वन देश बन गया है जो पेट्रोल-डीजल पर 70 प्रतिशत टैक्स ले रहा है. उन्होंने कहा कि मोदी ने सरकार बनने से पहले 35 रुपये प्रति लीटर डीजल-पेट्रोल देने का वादा किया था. लेकिन आज यह दोनों 80 रुपये प्रति लीटर पार हो गया है. इसका असर सामानों की ढुलाई और अन्य चीजों पर पड़ेगा.
पढ़ें: बिना मास्क पहने घूमते दिखे विदेशी नागरिक, बॉर्डर पर नहीं हुई स्क्रीनिंग
रणजीत रावत ने कहा कि जल्द ही पेट्रोल-डीजल की मूल्य वृद्धि को वापस लिया जाए वरना कांग्रेस इसके खिलाफ व्यापक जन आंदोलन शुरू कर देगी.