ETV Bharat / state

महंगाई के विरोध में कांग्रेसियों का प्रदर्शन, पुलिस ने किया गिरफ्तार - Congress protest on inflation before CM Tirath sigh rawat visit to Ramnagar

सीएम तीरथ के रामनगर दौरे से पहले कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने महंगाई को लेकर प्रदर्शन किया.

महंगाई के विरोध में कांग्रेसियों का प्रदर्शन
महंगाई के विरोध में कांग्रेसियों का प्रदर्शन
author img

By

Published : Jun 27, 2021, 4:24 PM IST

रामनगर: 2022 के विधानसभा चुनाव के मिशन को फतह करने के लिए बीजेपी का तीन दिवसीय चिंतन बैठक रामनगर में चल रहा है. 29 जून तक होने वाले इस शिविर में विधानसभा चुनाव के रोड मैप पर चर्चा के लिए सिलसिलेवार सात सत्रों में मंथन होगा. बैठक के दौरान पार्टी के शीर्ष नेताओं के बीच प्रदेश सरकार में दायित्व बांटे जाने पर भी विचार हो सकता है. इस बैठक में शामिल होने के लिए सीएम तीरथ सिंह रावत भी रामनगर पहुंचने वाले हैं.

वहीं, सीएम के दौरे से पहले महिला कांग्रेस की जिलाध्यक्ष आशा बिष्ट के नेतृत्व में कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने महंगाई के विरोध में मुख्यमंत्री का विरोध किया. जिसके बाद पुलिस ने सभी महिला कांग्रेसियों को गिरफ्तार किया है. सीएम तीरथ सिंह रावत के रामनगर से पहुंचने से पहले ही महंगाई को लेकर कांग्रेस ने प्रदर्शन किया. सीएम तीरथ के हेलीपैड के नजदीक प्रदर्शन कर रही महिला कांग्रेस कार्यकर्ताओं को पुलिस ने हिरासत में ले लिया है.

महंगाई के विरोध में कांग्रेसियों का प्रदर्शन.

पढ़ें: मुख्यमंत्री उपचुनाव को लेकर सियासी पारा चढ़ा, BJP- कांग्रेस आमने-सामने

कांग्रेस की जिलाध्यक्ष आशा बिष्ट ने बताया कि महंगाई चरम पर पहुंच गई है और प्रदेश की भाजपा सरकार महंगाई को रोकने में असफल साबित हो गई है. ऐसे में मुख्यमंत्री को अपना इस्तीफा दे देना चाहिए. साथ ही उन्होंने कहा कि कोरोना जांच के नाम पर हुए घोटाले में निष्पक्ष जांच होनी चाहिए और दोषियों को सजा मिलनी चाहिए. उन्होंने कहा कि आज भाजपा को इस कोविड काल में चिंतन शिविर की क्या जरूरत पड़ गई. इस समय कोविड से निपटने के लिए चिंतन की आवश्यकता थी और कोरोना से देश को कैसे बचाया जाए, उस पर चिंतन किया जाना चाहिए था.

रामनगर: 2022 के विधानसभा चुनाव के मिशन को फतह करने के लिए बीजेपी का तीन दिवसीय चिंतन बैठक रामनगर में चल रहा है. 29 जून तक होने वाले इस शिविर में विधानसभा चुनाव के रोड मैप पर चर्चा के लिए सिलसिलेवार सात सत्रों में मंथन होगा. बैठक के दौरान पार्टी के शीर्ष नेताओं के बीच प्रदेश सरकार में दायित्व बांटे जाने पर भी विचार हो सकता है. इस बैठक में शामिल होने के लिए सीएम तीरथ सिंह रावत भी रामनगर पहुंचने वाले हैं.

वहीं, सीएम के दौरे से पहले महिला कांग्रेस की जिलाध्यक्ष आशा बिष्ट के नेतृत्व में कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने महंगाई के विरोध में मुख्यमंत्री का विरोध किया. जिसके बाद पुलिस ने सभी महिला कांग्रेसियों को गिरफ्तार किया है. सीएम तीरथ सिंह रावत के रामनगर से पहुंचने से पहले ही महंगाई को लेकर कांग्रेस ने प्रदर्शन किया. सीएम तीरथ के हेलीपैड के नजदीक प्रदर्शन कर रही महिला कांग्रेस कार्यकर्ताओं को पुलिस ने हिरासत में ले लिया है.

महंगाई के विरोध में कांग्रेसियों का प्रदर्शन.

पढ़ें: मुख्यमंत्री उपचुनाव को लेकर सियासी पारा चढ़ा, BJP- कांग्रेस आमने-सामने

कांग्रेस की जिलाध्यक्ष आशा बिष्ट ने बताया कि महंगाई चरम पर पहुंच गई है और प्रदेश की भाजपा सरकार महंगाई को रोकने में असफल साबित हो गई है. ऐसे में मुख्यमंत्री को अपना इस्तीफा दे देना चाहिए. साथ ही उन्होंने कहा कि कोरोना जांच के नाम पर हुए घोटाले में निष्पक्ष जांच होनी चाहिए और दोषियों को सजा मिलनी चाहिए. उन्होंने कहा कि आज भाजपा को इस कोविड काल में चिंतन शिविर की क्या जरूरत पड़ गई. इस समय कोविड से निपटने के लिए चिंतन की आवश्यकता थी और कोरोना से देश को कैसे बचाया जाए, उस पर चिंतन किया जाना चाहिए था.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.