ETV Bharat / state

कालाढूंगी पहुंची कांग्रेस की परिवर्तन यात्रा, हरीश रावत ने बिजली फ्री और गैस सब्सिडी का किया वादा - हरीश रावत ने भाजपा पर लगाए आरोप

कांग्रेस की परिवर्तन यात्रा रविवार को नैनीताल के कालाढूंगी पहुंची. इस दौरान पूर्व मुख्यंत्री हरीश रावत ने कहा कि अगर कांग्रेस सत्ता में आती है तो पहले साल में 100 यूनिट बिजली मुफ्त और गैस की सब्सिडी के रूप में प्रत्येक परिवार को ₹200 दिए जाएंगे.

kaladhungi
कालाढूंगी
author img

By

Published : Sep 5, 2021, 6:21 PM IST

Updated : Sep 5, 2021, 10:15 PM IST

कालाढूंगीः नैनीताल के कालाढूंगी विधानसभा में रविवार को कांग्रेस पार्टी की परिवर्तन यात्रा पहुंची. जहां पर कांग्रेस पदाधिकारियों ने परिवर्तन यात्रा का जोरदार स्वागत किया. परिवर्तन यात्रा में प्रदेश कांग्रेस प्रभारी देवेंद्र यादव, पूर्व सीएम हरीश रावत, नेता प्रतिपक्ष प्रीतम सिंह, प्रदेश अध्यक्ष गणेश गोदियाल समेत हजारों कांग्रेसी कार्यकर्ता मौजूद रहे.

परिवर्तन यात्रा के दौरान कांग्रेस ने महंगाई, बेरोजगारी और प्रदेश में बदहाल व्यवस्था पर केंद्र और राज्य की भाजपा सरकार पर जमकर निशाना साधा. कांग्रेस से राष्ट्रीय महासचिव एवं पूर्व सीएम हरीश रावत ने कहा कि प्रदेश में महिला सशक्तिकरण व रोजगार परक नीति को सरकार बनाने के बाद तुरंत लागू किया जाएगा. वहीं, सत्ता में आते ही पहले साल में 100 यूनिट बिजली मुफ्त और गैस की सब्सिडी के रूप में प्रत्येक परिवार को ₹200 दिए जाएंगे.

कालाढूंगी पहुंची कांग्रेस की परिवर्तन यात्रा

हरीश रावत ने कहा कि प्रदेश में कांग्रेस की सरकार बनते हुए पहले साल खाली पड़े 22 हजार पदों को भरने का काम किया जाएगा. बेरोजगार युवाओं के लिए रोजगार और स्वरोजगार के अवसर पैदा किए जाएंगे. इसके अलावा जिन बेरोजगारों को रोजगार नहीं दे पाएंगे, उन्हें बेरोजगारी भत्ता दिया जाएगा. हरीश रावत ने कहा कि कांग्रेस प्रदेश में परिवर्तन यात्रा निकालने के साथ-साथ राज्य के लोगों के जीवन में परिवर्तन लाने के लिए यात्रा निकाल रहे हैं.

ये भी पढ़ेंः 'नाम' को लेकर आपस में भिड़े BJP कार्यकर्ता, कैबिनेट मंत्री के सामने हुई किरकिरी

कांग्रेस की परिवर्तन यात्राः कांग्रेस की परिवर्तन यात्रा 3 सितंबर से 6 सितंबर तक जारी रहेगी. 3 सितंबर को परिवर्तन यात्रा का शुभारंभ खटीमा से किया गया. पहले दिन यात्रा खटीमा, नानकमत्ता और सितारगंज तक पहुंची. रात्रि विश्राम के बाद दूसरे दिन की यात्रा किच्छा, लालकुंआ और हल्द्वानी तक हुई. आज तीसरे दिन की यात्रा कालाढूंगी, रामनगर, जसपुर और काशीपुर तक रही. अंतिम चौथे दिन की यात्रा बाजपुर, गदरपुर और रुद्रपुर में जाकर समाप्त होगी.

कालाढूंगीः नैनीताल के कालाढूंगी विधानसभा में रविवार को कांग्रेस पार्टी की परिवर्तन यात्रा पहुंची. जहां पर कांग्रेस पदाधिकारियों ने परिवर्तन यात्रा का जोरदार स्वागत किया. परिवर्तन यात्रा में प्रदेश कांग्रेस प्रभारी देवेंद्र यादव, पूर्व सीएम हरीश रावत, नेता प्रतिपक्ष प्रीतम सिंह, प्रदेश अध्यक्ष गणेश गोदियाल समेत हजारों कांग्रेसी कार्यकर्ता मौजूद रहे.

परिवर्तन यात्रा के दौरान कांग्रेस ने महंगाई, बेरोजगारी और प्रदेश में बदहाल व्यवस्था पर केंद्र और राज्य की भाजपा सरकार पर जमकर निशाना साधा. कांग्रेस से राष्ट्रीय महासचिव एवं पूर्व सीएम हरीश रावत ने कहा कि प्रदेश में महिला सशक्तिकरण व रोजगार परक नीति को सरकार बनाने के बाद तुरंत लागू किया जाएगा. वहीं, सत्ता में आते ही पहले साल में 100 यूनिट बिजली मुफ्त और गैस की सब्सिडी के रूप में प्रत्येक परिवार को ₹200 दिए जाएंगे.

कालाढूंगी पहुंची कांग्रेस की परिवर्तन यात्रा

हरीश रावत ने कहा कि प्रदेश में कांग्रेस की सरकार बनते हुए पहले साल खाली पड़े 22 हजार पदों को भरने का काम किया जाएगा. बेरोजगार युवाओं के लिए रोजगार और स्वरोजगार के अवसर पैदा किए जाएंगे. इसके अलावा जिन बेरोजगारों को रोजगार नहीं दे पाएंगे, उन्हें बेरोजगारी भत्ता दिया जाएगा. हरीश रावत ने कहा कि कांग्रेस प्रदेश में परिवर्तन यात्रा निकालने के साथ-साथ राज्य के लोगों के जीवन में परिवर्तन लाने के लिए यात्रा निकाल रहे हैं.

ये भी पढ़ेंः 'नाम' को लेकर आपस में भिड़े BJP कार्यकर्ता, कैबिनेट मंत्री के सामने हुई किरकिरी

कांग्रेस की परिवर्तन यात्राः कांग्रेस की परिवर्तन यात्रा 3 सितंबर से 6 सितंबर तक जारी रहेगी. 3 सितंबर को परिवर्तन यात्रा का शुभारंभ खटीमा से किया गया. पहले दिन यात्रा खटीमा, नानकमत्ता और सितारगंज तक पहुंची. रात्रि विश्राम के बाद दूसरे दिन की यात्रा किच्छा, लालकुंआ और हल्द्वानी तक हुई. आज तीसरे दिन की यात्रा कालाढूंगी, रामनगर, जसपुर और काशीपुर तक रही. अंतिम चौथे दिन की यात्रा बाजपुर, गदरपुर और रुद्रपुर में जाकर समाप्त होगी.

Last Updated : Sep 5, 2021, 10:15 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.