ETV Bharat / state

नेताजी की दिनचर्या : पूजा-पाठ से शुरू होता है हरदा का दिन, एक-एक वोट के लिए ऐसे बनती है रणनीति - लोकसभा चुनाव 2019

उत्तराखंड की सियासत में हरीश रावत का कद काफी बड़ा है. जनता के बीच उनकी अच्छी पकड़ मानी जाती है. हरीश रावत का सीधा मुकाबला बीजेपी के प्रदेश अध्यक्ष अजय भट्ट से है.

हरीश रावत
author img

By

Published : Apr 2, 2019, 2:12 PM IST

Updated : Apr 2, 2019, 3:51 PM IST

हल्द्वानी: लोकसभा चुनाव में प्रत्याशियों की दिनचर्या इन दिनों कुछ अलग हो गई है. नेता सुबह से लेकर रात तक सिर्फ वोट की जुगत में लगे रहते हैं. रात में वो सिर्फ 4 से 5 घंटे ही सो पा रहे हैं. इन प्रत्याशियों के पास परिजनों का हालचाल पूछने तक का भी समय नहीं है. ईटीवी भारत ने इन प्रत्याशियों की दिनचर्या, खानपान और पहनावे को जानने की कोशिश की. सोमवार को हल्द्वानी संवाददाता ने अपना पूरा दिन नैनीताल-उधम सिंह नगर सीट से कांग्रेस प्रत्याशी हरीश रावत के साथ गुजारा.

पढ़ें-'एकलू वानर' टैगलाइन को भुनाने में जुटे हरीश रावत, रोज जा रहे मंदिर और पढ़ रहे हनुमान चालीसा

उत्तराखंड की सियासत में हरीश रावत का कद काफी बड़ा है. जनता के बीच उनकी अच्छी पकड़ मानी जाती है. हरीश रावत का सीधा मुकाबला बीजेपी के प्रदेश अध्यक्ष अजय भट्ट से है. इस चुनाव में हरीश रावत की प्रतिष्ठा दाव पर लगी हुई है.

एक-एक वोट के लिए ऐसे बनती है रणनीति

सुबह 6 बजे से शुरू हो जाता है कार्यक्रम
हरीश रावत का आवास और कार्यालय हल्द्वानी में नहीं है, लेकिन इन दिनों वो हल्द्वानी के एक होटल में रुके हुए है. यहीं से हर रोज अपने चुनावी कार्यक्रमों की शुरुआत करते हैं. हरीश रावत के चुनावी कार्यक्रम सुबह 6 बजे से शुरू हो जाते हैं. पूजा-पाठ करने के बाद हरीश रावत सबसे पहले पार्टी कार्यकताओं के साथ बैठक करते हैं.

पढ़ें-5 अप्रैल को देहरादून में गरजेंगे PM मोदी, सुरक्षा ऐसी की परिंदा भी नहीं मार पाएगा पर

एक घंटा पार्टी पदाधिकारियों के साथ करते हैं बैठक
सुबह 7 से 8 बजे तक उनके रणनीतिकार चुनावी तैयारियों के विषय में उन्हें जानकारी देते हैं. इस दौरान वो बाहर से आने वाले अन्य लोगों के साथ भी मुलाकात करते है. चुनावी चर्चा के दौरान ही रावत हल्का नाश्ता करते हैं और पार्टी कार्यकर्ताओं के साथ चुनावी कैंपन पर निकल जाते हैं.

एक दिन में 13 जनसभाएं
सोमवार को रावत सबसे पहले लालकुआं विधानसभा से दुरुस्थ क्षेत्र गौलापार पहुंचे, जहां उन्होंने जनता के साथ संवाद किया. इसके बाद रावत ने अलग-अलग इलाकों में करीब 13 जनसभाओं को संबोधित किया. इन जनसभाओं में हर जगह हरीश रावत ने पीएम मोदी पर हमला बोला. साथ ही प्रदेश के मुख्यमंत्री रहते उन्होंने जो विकास कार्य किए थे. उसके आधार पर जनता से वोट करने की अपील भी की.

पढ़ें-माला राज्यलक्ष्मी ने नहीं उठाए स्थानीय मुद्दे, जनता बदलाव के मूड में: प्रीतम सिंह

अंतिम जनसभा रात को 10 बजे
रावत की अंतिम जनसभा रात 10 बजे 25 एकड़ कॉलोनी में हुई. जनसभा को बाद उन्होंने वहीं पर चाय पी. सोमवार की अपनी अंतिम जनसभा के बाद ईटीवी भारत से बात करते हुए हरीश रावत ने कहा कि उन्हें जनता का अपार प्रेम और समर्थन मिल रहा है. जनता इस बार उनको इस लोकसभा सीट से जिताने का मन बना लिया है. ये जनता का प्रेम और विश्वास ही है, जिसके चलते उनको जरा भी थकान महसूस नहीं हो रही.

रात 11 बजे पार्टी नेताओं के साथ बैठक
इसके बाद वो सीधे अपने होटल पहुंचे, जहां रात को 11 बजे उन्होंने फिर अपने कार्यकर्ताओं के साथ बैठक की. इस बीच उन्होंने हल्का भोजन किया. रात को करीब 12.30 बजे वो रात्री विश्राम के लिए चले गए.

बता दें कि इस बार के चुनाव में नैनीताल-उधम सिंह नगर लोकसभा प्रदेश की सबसे चर्चित सीट है क्योंकि इस सीट पर कांग्रेस ने पूर्व सीएम हरीश रावत तो बीजेपी ने अजय भट्ट को सियासी रण में उतारा है. साथ ही इस चुनाव में दोनों दिग्गज नेताओं की साख दांव पर लगी हुई है. ऐसे में दोनों ही पार्टी के प्रत्याशी जी-जान से जुनाव प्रचार-प्रसार में जुटे हुए हैं. उत्तराखंड की पांचों लोकसभा सीट पर 11 अप्रैल को मतदान किया जाएगा.

हल्द्वानी: लोकसभा चुनाव में प्रत्याशियों की दिनचर्या इन दिनों कुछ अलग हो गई है. नेता सुबह से लेकर रात तक सिर्फ वोट की जुगत में लगे रहते हैं. रात में वो सिर्फ 4 से 5 घंटे ही सो पा रहे हैं. इन प्रत्याशियों के पास परिजनों का हालचाल पूछने तक का भी समय नहीं है. ईटीवी भारत ने इन प्रत्याशियों की दिनचर्या, खानपान और पहनावे को जानने की कोशिश की. सोमवार को हल्द्वानी संवाददाता ने अपना पूरा दिन नैनीताल-उधम सिंह नगर सीट से कांग्रेस प्रत्याशी हरीश रावत के साथ गुजारा.

पढ़ें-'एकलू वानर' टैगलाइन को भुनाने में जुटे हरीश रावत, रोज जा रहे मंदिर और पढ़ रहे हनुमान चालीसा

उत्तराखंड की सियासत में हरीश रावत का कद काफी बड़ा है. जनता के बीच उनकी अच्छी पकड़ मानी जाती है. हरीश रावत का सीधा मुकाबला बीजेपी के प्रदेश अध्यक्ष अजय भट्ट से है. इस चुनाव में हरीश रावत की प्रतिष्ठा दाव पर लगी हुई है.

एक-एक वोट के लिए ऐसे बनती है रणनीति

सुबह 6 बजे से शुरू हो जाता है कार्यक्रम
हरीश रावत का आवास और कार्यालय हल्द्वानी में नहीं है, लेकिन इन दिनों वो हल्द्वानी के एक होटल में रुके हुए है. यहीं से हर रोज अपने चुनावी कार्यक्रमों की शुरुआत करते हैं. हरीश रावत के चुनावी कार्यक्रम सुबह 6 बजे से शुरू हो जाते हैं. पूजा-पाठ करने के बाद हरीश रावत सबसे पहले पार्टी कार्यकताओं के साथ बैठक करते हैं.

पढ़ें-5 अप्रैल को देहरादून में गरजेंगे PM मोदी, सुरक्षा ऐसी की परिंदा भी नहीं मार पाएगा पर

एक घंटा पार्टी पदाधिकारियों के साथ करते हैं बैठक
सुबह 7 से 8 बजे तक उनके रणनीतिकार चुनावी तैयारियों के विषय में उन्हें जानकारी देते हैं. इस दौरान वो बाहर से आने वाले अन्य लोगों के साथ भी मुलाकात करते है. चुनावी चर्चा के दौरान ही रावत हल्का नाश्ता करते हैं और पार्टी कार्यकर्ताओं के साथ चुनावी कैंपन पर निकल जाते हैं.

एक दिन में 13 जनसभाएं
सोमवार को रावत सबसे पहले लालकुआं विधानसभा से दुरुस्थ क्षेत्र गौलापार पहुंचे, जहां उन्होंने जनता के साथ संवाद किया. इसके बाद रावत ने अलग-अलग इलाकों में करीब 13 जनसभाओं को संबोधित किया. इन जनसभाओं में हर जगह हरीश रावत ने पीएम मोदी पर हमला बोला. साथ ही प्रदेश के मुख्यमंत्री रहते उन्होंने जो विकास कार्य किए थे. उसके आधार पर जनता से वोट करने की अपील भी की.

पढ़ें-माला राज्यलक्ष्मी ने नहीं उठाए स्थानीय मुद्दे, जनता बदलाव के मूड में: प्रीतम सिंह

अंतिम जनसभा रात को 10 बजे
रावत की अंतिम जनसभा रात 10 बजे 25 एकड़ कॉलोनी में हुई. जनसभा को बाद उन्होंने वहीं पर चाय पी. सोमवार की अपनी अंतिम जनसभा के बाद ईटीवी भारत से बात करते हुए हरीश रावत ने कहा कि उन्हें जनता का अपार प्रेम और समर्थन मिल रहा है. जनता इस बार उनको इस लोकसभा सीट से जिताने का मन बना लिया है. ये जनता का प्रेम और विश्वास ही है, जिसके चलते उनको जरा भी थकान महसूस नहीं हो रही.

रात 11 बजे पार्टी नेताओं के साथ बैठक
इसके बाद वो सीधे अपने होटल पहुंचे, जहां रात को 11 बजे उन्होंने फिर अपने कार्यकर्ताओं के साथ बैठक की. इस बीच उन्होंने हल्का भोजन किया. रात को करीब 12.30 बजे वो रात्री विश्राम के लिए चले गए.

बता दें कि इस बार के चुनाव में नैनीताल-उधम सिंह नगर लोकसभा प्रदेश की सबसे चर्चित सीट है क्योंकि इस सीट पर कांग्रेस ने पूर्व सीएम हरीश रावत तो बीजेपी ने अजय भट्ट को सियासी रण में उतारा है. साथ ही इस चुनाव में दोनों दिग्गज नेताओं की साख दांव पर लगी हुई है. ऐसे में दोनों ही पार्टी के प्रत्याशी जी-जान से जुनाव प्रचार-प्रसार में जुटे हुए हैं. उत्तराखंड की पांचों लोकसभा सीट पर 11 अप्रैल को मतदान किया जाएगा.

Intro:स्लग-हरीश रावत का चुनावी दिनचर्या -ईटीवी भारत की टीम एक दिन हरीश रावत के साथ। रिपोर्टर -भावनाथ पंडित /हल्द्वानी एंकर - ऐशो आराम की जिंदगी गुजारने वाले नेताओं की दिनचर्या लोकसभा चुनाव ने बिगाड़ दिया है। मतदान के कुछ ही दिन बचे हैं ऐसे में प्रत्याशी अपनी जीत को पक्की करने के लिए अपनी दिनचर्या में परिवर्तन कर दिया है। नैनीताल लोकसभा सीट प्रदेश की सबसे हॉट सीट मानी जा रही है। चुनावी प्रचार में कांग्रेस प्रत्याशी हरीश रावत अपने दिनचर्या कैसे गुजर रहे है इसको लेकर ईटीवी भारत की टीम ने पूरा दिन हरीश रावत हरीश रावत के साथ पूरा दिन गुजारा और दिन भर हरीश रावत ने किस तरह से प्रचार किया और कैसा रहा उनका दिनचर्या आइए जानते हैं हमारे हल्द्वानी संवाददाता भावनाथ पंडित से....….... वन टू वन हरीश रावत..


Body:लोकसभा सीट के चुनाव में उतरे सभी प्रत्याशियों के दिन का चैन और रातों को नींद गायब हो गया है प्रत्याशी चुनाव प्रचार में व्यस्त हैं। नैनीताल उधम सिंह नगर लोकसभा सीट के कांग्रेस प्रत्याशी पूर्व मुख्यमंत्री और हरीश रावत जमीन से जुड़े नेता माने जाते हैं और जनता के बीच उनकी अच्छी पकड़ मानी जाती है। इस चुनावी समर में हरीश रावत केवल 4 से 5 घंटे ही सो पा रहे हैं। ईटीवी भारत की टीम ने 1 दिन हरीश रावत के साथ गुजारा। हरीश रावत का आवास और कार्यालय हल्द्वानी में नहीं है लेकिन अपनी पूरी चुनावी गतिविधियों को हल्द्वानी एक होटल से संचालित कर रहे हैं ।हरीश रावत की दिन की शुरुआत सुबह 6:00 बजे से शुरू हो जाती है। सुबह उठने के बाद हरीश रावत अपने शिफा सलाहकारों से एक घंटा चुनावी रणनीति पर चर्चा करते हैं। जिसके बाद सुबह 6:00 बजे से लेकर 7:00 बजे तक स्नान और योगा करते हैं। 7:00 से 8:00 तक पूजा और ध्यान करते हैं जिसके बाद चाय के साथ अपनी दिन की शुरुआत कर अपने कार्यकर्ताओं के साथ चुनावी रणनीति तैयार करते हैं। इस दौरान हरीश रावत से मिलने के लिए उनके समर्थक ऒर सीपा सलाहकार अपनी-अपनी बारी से उनसे मिल चुनावी तैयारियों के विषय में जानकारी देते हैं। इस दौरान हरीश रावत को चुनावी रणनीति तैयार करते-करते सुबह 9:00 बजे गए जिसके बाद वह जल्दी बाजी में खड़े-खड़े ही सुबह का हल्का नाश्ता किया और अपने समर्थकों के साथ चुनावी समर के प्रचार में निकल पड़े। हरीश रावत की सभी गतिविधियों पर ईटीवी भारत की टीम ने अपनी नजर बनाई हुई थी हरीश रावत ने अपनी जनसभा की पहली शुरुआत लाल कुआं विधानसभा क्षेत्र के दुरस्त गौलापार से शुरुआत किया जहां पूरे दिन में उन्होंने 13 चुनावी जनसभा को संबोधित किया जनता से मिले। जनसभा में उन्होंने केंद्र की मोदी सरकार की गलत नीतियों की बखान कर अपनी सरकार की योजनाओं का उपलब्धि को गिनाया और जनता से अपील किया कि उनको चुनाव जीता और क्षेत्र का विकास करेंगे ।पूरे दिन चुनाव प्रचार के बाद उन्होंने अपने अंतिम चुनाव प्रचार रात्रि 10:00 बजे 25 एकड़ कॉलोनी में चाय पी कर समाप्त किया जिसके बाद अपने समर्थकों के साथ रात 11:00 बजे होटल पहुंचे जहां उन्होंने अपने आप को फ्रेश किया। इस दौरान भारी संख्या में कार्यकर्ता भी उनके साथ मौजूद थे ।करीब 1 घंटे तक कार्यकर्ताओं के साथ चर्चा कर हल्का भोजन किया और रात्रि विश्राम को चले गए। पूरे दिन हरीश रावत जनसभा में कहीं भी कोई भोजन नहीं लिया जब की जगह जगह पानी पीते नजर आए और उनको हल्की खांसी होने की शिकायत होने के चलते दवा भी ले रहे थे। अंतिम जनसभा के समाप्ति के बाद ईटीवी संवाददाता भावनाथ पंडित हरीश रावत से उनके पूरे दिन चुनाव प्रचार के बारे में जानकारी ली तो हरीश रावत ने बताया कि उनको जनता का अपार प्रेम और समर्थन मिल रहा है ।जनता इस बार उनको इस लोकसभा सीट से जिताने का मन बना लिया है। पूरे दिन भागदौड़ बाद हरीश रावत के चेहरे पर जरा भी शिकन और थकान नहीं था जिस पर उन्होंने बताया कि जनता का प्रेम और विश्वास है जिसके चलते उनको जरा भी थकान और शिकन महसूस नहीं हो रहा है क्योंकि जनता ने मन बना लिया है कि हरीश रावत को एक बार फिर संसद में भेजेगी। वन टू वन हरीश रावत/ भावनाथ पंडित


Conclusion: ऐशो आराम की जिंदगी गुजारने वाले नेताओं की दिनचर्या लोकसभा चुनाव ने बिगाड़ दिया है। मतदान के कुछ ही दिन बचे हैं ऐसे में प्रत्याशी अपनी जीत को पक्की करने के लिए अपनी दिनचर्या में परिवर्तन कर लिया है। नैनीताल लोकसभा सीट प्रदेश की सबसे हॉट सीट मानी जा रही है। एक तरफ पूर्व मुख्यमंत्री हरीश रावत है तो दूसरी तरफ प्रदेश के बीजेपी अध्यक्ष अजय भट्ट है देखने वाली बात है कि 11 अप्रैल को जनता किसको अपना आशीर्वाद देती है यह तो आने वाला समय ही बताएगा। लेकिन जिसके भी सर सेहरा बंधेगा उसकी नींद अच्छी होगी और जो हारेगा उस की नींद कई दिनों तक उड़ी रहेगी। हल्द्वानी से भावनाथ पंडित की रिपोर्ट
Last Updated : Apr 2, 2019, 3:51 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.