नैनीताल: सरोवर नगरी नैनीताल हर किसी को अपनी ओर आकर्षित करता है. इससे बॉलीवुड हस्तियां भी अछूती नहीं हैं. वहीं इन दिनों जाने-माने हास्य फिल्म कलाकार राजू श्रीवास्तव अपने परिवार संग नैनीताल घूमने पहुंचे हैं. इस दौरान राजू श्रीवास्तव ने कहा कि उन्हें झीलों की नगरी नैनीताल से बेहद लगाव है और वह हर साल सरोवर नगरी घूमने जरूर आते हैं.
गौर हो कि जाने-माने हास्य फिल्म कलाकार राजू श्रीवास्तव अपने परिवार और दोस्त संग पहले कॉर्बेट नेशनल पार्क पहुंचे, जहां उन्होंने अपने परिवार व दोस्तों के साथ जमकर मस्ती की. साथ ही कॉर्बेट नेशनल पार्क में जंगली जानवरों का दीदार भी किया. जिसके बाद वो सरोवर नगरी नैनीताल घूमने पहुंचे, वो नैनीताल के मॉल रोड और सरोवर के आसपास घूमते नजर आए. इस दौरान राजू श्रीवास्तव ने कहा कि उन्होंने नैनी झील से बेहद लगाव है, जिस वजह से वह हर साल सरोवर नगरी घूमने जरूर आते हैं.
पढ़ें-टिहरी झील बनेगा वर्ल्ड क्लास डेस्टिनेशन, विश्व प्रसिद्ध डिजाइनरों ली जाएगी मदद
नैनीताल पहुंचने के बाद राजू श्रीवास्तव ने नैनीताल के एक रेस्टोरेंट में परिवार के संग कुमाऊंनी व्यंजनों का लुत्फ उठाया. जिसके बाद अपने परिवार और अपने दोस्तों के साथ नैनीताल की मॉल रोड पर घूमने निकल गए. लेकिन इस दौरान राजू श्रीवास्तव को किसी ने नहीं पहचाना, क्यों कि उन्होंने कोरोना संक्रमण की वजह से मास्क पहन रखा था. वहीं मीडिया से बात करते हुए भी वे कॉमेडी करते नजर आए और अपनी बातें साझा की. देर शाम राजू श्रीवास्तव अपने परिवार और दोस्तों के संग वापस लखनऊ के लिए निकल पड़े. जाने से पहले राजू श्रीवास्तव ने सरोवर नगरी नैनीताल से जल्दी वापस आने का वादा भी किया.