नैनीताल: सरोवर नगरी नैनीताल में हुई ओलावृष्टि से एक बार फिर ठंड बढ़ गई है. गुरुवार की सुबह हुई बारिश के बाद देर शाम जमकर ओलावृष्टि हुई, जिससे स्थानीय लोगों को काफी मुश्किलों का सामना करना पड़ा. वहीं, ओलावृष्टि की वजह से सबसे ज्यादा दिक्कत स्कूली बच्चों को घर लौटते समय हुई.
बता दें कि नैनीताल में एक बार फिर मौसम ने करवट बदल ली है. वहीं, देर रात हुई बारिश के बाद नैनीताल समेत आस-पास के कई इलाकों में जमकर ओले पड़े, जिसकी वजह से शहर में ठंड बढ़ गई है. अचानक हुई ओलावृष्टि से पर्यटक स्थल सफेद चादरों से ढक नजर आ रहे हैं. ऐसे में शहर के तापमान में भी करीब 5 डिग्री की गिरावट दर्ज की गई है.
ये भी पढ़ें: गन्ने की खरीद में हो रही देरी, गेहूं की बुवाई को लेकर परेशान हैं किसान
वहीं, पर्यटन कारोबारियों का कहना है कि अगर ऐसे ही बर्फबारी होती रही तो उनके कारोबार में बढ़ोतरी होने के आसार हैं. अचानक हुई इस बारिश से पहाड़ी क्षेत्र के किसानों के चेहरे खिल उठे हैं, क्योंकि बारिश इस मौस में पहाड़ पर होने वाली फसलों के लिए उपयुक्त मानी जाती है. इस मौसम में आलू, मटर, टमाटर, गोभी सहित विभिन्न प्रकार की फसलें बोई जाती हैं.