ETV Bharat / state

मानसखंड कॉरिडोर के तहत विकसित होंगे कुमाऊं के धार्मिक स्थल, दौड़े चले आएंगे पर्यटक

उत्तराखंड में धार्मिक पर्यटन को बढ़ावा देने के लिए धामी सरकार लगातार प्रयासरत है. इसके लिए प्रदेश के विभिन्न धार्मिक स्थलों को विकसित किया जा रहा है. इसी कड़ी में मानसखंड कॉरिडोर के तहत कुमाऊं के धार्मिक स्थलों को भी विकसित किया जाएगा. इसके लिए सुविधाएं जुटाई जा रही है.

CM Dhami Visit Naina Devi Temple
नैना देवी मंदिर में सीएम धामी
author img

By

Published : Aug 29, 2022, 7:24 PM IST

Updated : Aug 29, 2022, 8:06 PM IST

नैनीतालः चारधाम की तर्ज पर मानसखंड कॉरिडोर के तहत कुमाऊं के धार्मिक स्थल विकसित किए जाएंगे. यह बात मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने नैनीताल में कही. साथ ही कहा कि मानसखंड कॉरिडोर तक पर्यटकों को लाने के लिए सड़क और हवाई कनेक्टिविटी को बेहतर किया जा रहा है. वहीं, सीएम धामी ने नवनिर्मित डीआईजी कार्यालय का शिलान्यास भी किया.

दरअसल, मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी नैनीताल के दो दिवसीय दौरे पर रहे. जहां उन्होंने मां नैना देवी मंदिर के दर्शन भी किए. इस दौरान उन्होंने कहा कि कुमाऊं के धार्मिक पर्यटक स्थलों को विकसित करने के लिए सरकार मानसखंड कॉरिडोर (Manas Khand Corridor in Kumaon) स्थापित करने जा रही है. कॉरिडोर बनाने के लिए चरणबद्ध तरीके से काम किया जा रहा है. प्रथम चरण में कुमाऊं के सभी जिलों के धार्मिक स्थलों (Temples Of Kumaon) को विकसित करने के लिए अवस्थापना एवं सुविधा बढ़ाने का मास्टर प्लान तैयार किया जा रहा है.

मानसखंड कॉरिडोर के तहत विकसित होंगे कुमाऊं के धार्मिक स्थल.
ये भी पढ़ेंः Trek of the Year घोषित हुआ पिंडारी ग्लेशियर, रोजगार को लेकर बढ़ीं उम्मीदें

सीएम धामी जल्द ही कुमाऊं के पौराणिक एवं ऐतिहासिक धार्मिक स्थलों को विकसित किया जाएगा. जिसके बाद चारधाम की तर्ज पर कुमाऊं के धार्मिक स्थलों तक देशभर से भक्तों और पर्यटक को लाया जाएगा. सरकार की ओर से मानसखंड कॉरिडोर (Manaskhand Corridor Project) तक पर्यटकों को लाने के लिए सड़क और हवाई कनेक्टिविटी को मजबूत किया जा रहा है. जल्द ही कुमाऊं के साथ-साथ पहाड़ी क्षेत्रों के मंदिरों को धार्मिक सर्किट से जोड़कर उत्तराखंड में धार्मिक पर्यटन को बढ़ावा (Religious Tourism in Uttarakhand) दिया जाएगा.

वहीं, सीएम धामी ने कहा प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने मन की बात (Mann Ki Baat) के दौरान उत्तराखंड का बेड़ू फल (Uttarakhand Bedu Fruit) यानी पहाड़ी अंजीर (Himalayan Fig) की जमकर तारीफ की है. सरकार पहाड़ के सेब, कीवी समेत बागवानी की तरफ तेजी से काम कर रही है. बागवानी का बजट भी बढ़ा दिया गया है. जल्द ही पहाड़ों में कीवी, सेब मिशन को एक नया स्वरूप दिया जाएगा. जिससे पहाड़ के काश्तकारों की स्थिति बेहतर होगी. पहाड़ के फलों को देश विदेश में पहचान मिलेगी.
ये भी पढ़ेंः मन की बात में PM मोदी ने उत्तराखंड के बेड़ू फल की बताई खूबियां, पिथौरागढ़ प्रशासन की तारीफ

नैनीतालः चारधाम की तर्ज पर मानसखंड कॉरिडोर के तहत कुमाऊं के धार्मिक स्थल विकसित किए जाएंगे. यह बात मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने नैनीताल में कही. साथ ही कहा कि मानसखंड कॉरिडोर तक पर्यटकों को लाने के लिए सड़क और हवाई कनेक्टिविटी को बेहतर किया जा रहा है. वहीं, सीएम धामी ने नवनिर्मित डीआईजी कार्यालय का शिलान्यास भी किया.

दरअसल, मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी नैनीताल के दो दिवसीय दौरे पर रहे. जहां उन्होंने मां नैना देवी मंदिर के दर्शन भी किए. इस दौरान उन्होंने कहा कि कुमाऊं के धार्मिक पर्यटक स्थलों को विकसित करने के लिए सरकार मानसखंड कॉरिडोर (Manas Khand Corridor in Kumaon) स्थापित करने जा रही है. कॉरिडोर बनाने के लिए चरणबद्ध तरीके से काम किया जा रहा है. प्रथम चरण में कुमाऊं के सभी जिलों के धार्मिक स्थलों (Temples Of Kumaon) को विकसित करने के लिए अवस्थापना एवं सुविधा बढ़ाने का मास्टर प्लान तैयार किया जा रहा है.

मानसखंड कॉरिडोर के तहत विकसित होंगे कुमाऊं के धार्मिक स्थल.
ये भी पढ़ेंः Trek of the Year घोषित हुआ पिंडारी ग्लेशियर, रोजगार को लेकर बढ़ीं उम्मीदें

सीएम धामी जल्द ही कुमाऊं के पौराणिक एवं ऐतिहासिक धार्मिक स्थलों को विकसित किया जाएगा. जिसके बाद चारधाम की तर्ज पर कुमाऊं के धार्मिक स्थलों तक देशभर से भक्तों और पर्यटक को लाया जाएगा. सरकार की ओर से मानसखंड कॉरिडोर (Manaskhand Corridor Project) तक पर्यटकों को लाने के लिए सड़क और हवाई कनेक्टिविटी को मजबूत किया जा रहा है. जल्द ही कुमाऊं के साथ-साथ पहाड़ी क्षेत्रों के मंदिरों को धार्मिक सर्किट से जोड़कर उत्तराखंड में धार्मिक पर्यटन को बढ़ावा (Religious Tourism in Uttarakhand) दिया जाएगा.

वहीं, सीएम धामी ने कहा प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने मन की बात (Mann Ki Baat) के दौरान उत्तराखंड का बेड़ू फल (Uttarakhand Bedu Fruit) यानी पहाड़ी अंजीर (Himalayan Fig) की जमकर तारीफ की है. सरकार पहाड़ के सेब, कीवी समेत बागवानी की तरफ तेजी से काम कर रही है. बागवानी का बजट भी बढ़ा दिया गया है. जल्द ही पहाड़ों में कीवी, सेब मिशन को एक नया स्वरूप दिया जाएगा. जिससे पहाड़ के काश्तकारों की स्थिति बेहतर होगी. पहाड़ के फलों को देश विदेश में पहचान मिलेगी.
ये भी पढ़ेंः मन की बात में PM मोदी ने उत्तराखंड के बेड़ू फल की बताई खूबियां, पिथौरागढ़ प्रशासन की तारीफ

Last Updated : Aug 29, 2022, 8:06 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.