हल्द्वानी: तिकोनिया चौराहे पर शनिवार सुबह को कपड़े के शोरूम में आग लगने से इलाके में अफरा-तफरी मच गई थी. कुछ ही देर में आग भीषण हो गई थी. जिसके बाद फायर ब्रिगेड की टीम का बुलाना पड़ा है. फायर ब्रिगेड ने कड़ी मशक्कत के बाद पर काबू पाया.
जानकारी के मुताबिक साप्ताहिक अवकाश होने के कारण बाजार की अधिकाश दुकानें बंद थीं. शनिवार सुबह कुछ लोगों ने कपड़े के शोरूम से आग-धुंआ निकलते हुए देखा. उन्होंने तत्काल इसकी सूचना शोरूम मालिक के साथ फायर ब्रिगेड और पुलिस को भी. करीब आधे घंटे के भीतर अग्निशमन की गाड़ी मौके पर पहुंची और आग पर काबू पाया. लेकिन तब तक सारा सामान चलकर राख हो चुका था.
पढ़ें- अभय अपहरण-हत्या मामले में पुलिस पर लापरवाही का आरोप, DIG ने मांगी रिपोर्ट
अग्निशमन अधिकारी मनिंदर सिंह ने बताया कि अग्निशमन की दो गाड़ियों ने मौके पर पहुंचकर आग पर काबू पाया है. आग से हुए नुकसान का आकलन किया जा रहा है. यदि समय से आग पर काबू नहीं पाया जाता तो बड़ा हादसा हो सकता था. प्राथमिक तौर पर आग लगने का कारण शॉर्ट सर्किट बताया जा रहा है.